Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best बेजुबान Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best बेजुबान Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutबेजुबान इश्क के गाने, बेजुबान जानवर पर शायरी, बेजुबान पर शायरी, बेजुबान का अर्थ, बेजुबान जानवर meaning in english,

  • 79 Followers
  • 129 Stories

paras Dlonelystar

shivam chauhan

#boatclub

read more
#बेजुबान इश्क,,

#ये दिन गुजर रहे हैं मेरी ज़िन्दगी में सब्र रखने में खुद पर..
यूँही मेरे इम्तिहानों का दौर भी एक दिन गुजर ही जायेगा..!!

#लोग कहाँ हमेशा एक के ही होकर रहते है इस दुनिया में..
जहाँ अपनापन मिले किसी शख़्स को वो उधर ही जायेगा..!!

#बीती बातों की खामियाँ जो अगर खुद पर आने लग जाये..
तो यक़ीनन ही अच्छे से अच्छा शख़्स भी मुकर ही जायेगा..!!

#ज़रूरत पड़ने पर लोग साथ नहीं देते सिर्फ मशवरें ही देते हैं..
ऐसे साथ निभायेगा तो कोई भी शख़्स दिल से उतर ही  जायेगा..!!

©shivam chauhan #boatclub

राधे

BANDHETIYA OFFICIAL

#बेजुबान बेजवाब ! #Tea

read more
जिसे लाजवाब समझे सर आंखों पर बिठाया,
वो बेजवाब लगते, फिर बेजबान कह दूं,
तो ज्यादा नहीं होना,
वो जो थे बेमिसाल,
होठों पे रखे सवाल,
सूरत है - सुनना चाहे ,
अनचाहे भी न , मनचाहे -
बातें करे मनमानी,
मनमर्जी का वो मालिक,
लो जी, जवाब पकड़े -
थे कहके लाजवाब,
हैं जो बेजवाब या,
देना न चाहें जवाब,
तो झेलो हंसी -हंसी -
दिल की लगी,दिल्लगी !

©BANDHETIYA OFFICIAL #बेजुबान बेजवाब !

#Tea

Vicky Tiwari

Shubham Bhardwaj

Insprational Qoute

मानवता का आज फिर हो गया अंत
***************************
किसकी हैं ये खता,
सब ऊपर वाला जानता हैं,
पर तू न अपने कर्मों से कभी बाज आता हैं,
बेजुबान की हत्या का खून क्यों?? तू अपने सर लेता हैं,
ये भी तो तेरी ही तरह इस प्रकृति की आहार श्रृंखला का एक अंग हैं,
मिट गए जो ये इस दुनिया से, तो ये जहां इनके बिना बेरंग हैं,
ये नही तो तेरा भी वजूद नही,
इस महामारी का ये इशारा तू समझता क्यो???नही
महाप्रलय का क्यों इंतजार करता हैं,
क्यों किसी प्राणी पर तु बेवजह जुर्म ढहाता हैं
हो जाएगा अंत जब महाप्रलय का होगा प्रचंड रूप,
उस दिन कोई नही बचेगा तेरा भी समाप्त हो जायेगा स्वरूप,
अगर बची हो कहीं तुझमें मानवता,
सम्भल जा मत बन तू दानव सा,
रहम कर इस बेजुबान प्राणी पर,
ख़त्म हो जायेगे तेरे कहर से ये धरती पर।।।।। #बेजुबान #yqbaba #yqdidi #poetry #hkkhindipoetry #yqkakasa #केरल #हाथी

Pen of a Soul

हर खामोशी बेजुबान नहीं होती,
ज़हन में उसके भी शोर है,
तासीर चाहे कितनी भी नर्म हो,
शब्दों में इसके ऐड़ी का ज़ोर है।

बौखलाहट इतनी नहीं होती,
शायद अपने वजूद को पाने की,
मगर झनझोर रखा है ज़िन्दगी ने इस कदर,
की ललक उठ चुकी है अब ज़हन में मेरे।


शायद वैकतित्व मेरी इतनी शालीन नहीं होती,
अगर अंतरमन का द्वंद यूं छिड़ा न होता,
मै होता तब किसी और ही वक्तव्य का,
और ये मन मेरा यूं विचलित ना होता।। #बेजुबान #शोर #शालीन #yqbaba #yqdidi #yqquotes #yqdada #yqtales

Vikash Bakshi

हर खामोशी बेजुबान नहीं होती,
ज़हन में उसके भी शोर है,
तासीर चाहे कितनी भी नर्म हो,
शब्दों में इसके ऐड़ी का ज़ोर है।

बौखलाहट इतनी नहीं होती,
शायद अपने वजूद को पाने की,
मगर झनझोर रखा है ज़िन्दगी ने इस कदर,
की ललक उठ चुकी है अब ज़हन में मेरे।


शायद वैकतित्व मेरी इतनी शालीन नहीं होती,
अगर अंतरमन का द्वंद यूं छिड़ा न होता,
मै होता तब किसी और ही वक्तव्य का,
और ये मन मेरा यूं विचलित ना होता।। #बेजुबान #शोर #शालीन #yqbaba #yqdidi #yqquotes #yqdada #yqtales

Rashmi Hule

तुम्हें लिखते लिखते परेशान हो गयी हुं...
थक गयी हुं इतनी की बेजुबान हो गयी हुं....  Just Thoughts 💖
#परेशान #बेजुबान #yqdidi #yqbaba #yqtaai #yqtales #bestyqhindiquotes
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile