Nojoto: Largest Storytelling Platform

जिसे लाजवाब समझे सर आंखों पर बिठाया, वो बेजवाब लगत

जिसे लाजवाब समझे सर आंखों पर बिठाया,
वो बेजवाब लगते, फिर बेजबान कह दूं,
तो ज्यादा नहीं होना,
वो जो थे बेमिसाल,
होठों पे रखे सवाल,
सूरत है - सुनना चाहे ,
अनचाहे भी न , मनचाहे -
बातें करे मनमानी,
मनमर्जी का वो मालिक,
लो जी, जवाब पकड़े -
थे कहके लाजवाब,
हैं जो बेजवाब या,
देना न चाहें जवाब,
तो झेलो हंसी -हंसी -
दिल की लगी,दिल्लगी !

©BANDHETIYA OFFICIAL #बेजुबान बेजवाब !

#Tea
जिसे लाजवाब समझे सर आंखों पर बिठाया,
वो बेजवाब लगते, फिर बेजबान कह दूं,
तो ज्यादा नहीं होना,
वो जो थे बेमिसाल,
होठों पे रखे सवाल,
सूरत है - सुनना चाहे ,
अनचाहे भी न , मनचाहे -
बातें करे मनमानी,
मनमर्जी का वो मालिक,
लो जी, जवाब पकड़े -
थे कहके लाजवाब,
हैं जो बेजवाब या,
देना न चाहें जवाब,
तो झेलो हंसी -हंसी -
दिल की लगी,दिल्लगी !

©BANDHETIYA OFFICIAL #बेजुबान बेजवाब !

#Tea