Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best एक_औरत Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best एक_औरत Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 3 Followers
  • 3 Stories

#maxicandragon

#girl #एक_औरत #रिश्तेदार #छुपा_शातिर #साँची_कहे जमाने को तुम तिरस्कृत करते हो कैसे मानू की मै बुरा नही तुम मेरे लिए अच्छे हो पर तुमसे बुरा कोई नही

read more
#एक_औरत #रिश्तेदार #छुपा_शातिर #साँची_कहे

जमाने को तुम तिरस्कृत करते हो
तो कैसे मानू की मै बुरा नही,
तुम मेरे लिए अच्छे हो
पर तुमसे बुरा कोई नही

#SadharanManushya #girl 
#एक_औरत #रिश्तेदार #छुपा_शातिर #साँची_कहे

जमाने को तुम तिरस्कृत करते हो
कैसे मानू की मै बुरा नही
तुम मेरे लिए अच्छे हो
पर तुमसे बुरा कोई नही

Rahul pateriya

शूट मैं वो मुझे पसंद है खिलखिलाती वो एक जान है..
मर्द की कमियों को भी छुपा औरत होती महान है
सबक ज़िन्दगी का पल पल सिखाती मर्द को वो दुनिया मे
लाती..
बचपन से जवानी तक हर एक किरदार मे तुम्हें जीना सिखाती औरत मुझे हर रूप में भांति..
कभी मेरी माँ बनके ,तो कभी बहन, तो कभी बीबी ,तो कभी दोस्त बनके हमारे कुलों को आंगे बढ़ाती..
उसकी इज्जत करना सीखो सब ये दुनिया उसी से चलती है और वो हम पर सब कुछ अपना न्यौछावर कर जाती है..
वो चूल्हे से लेकर बच्चो और मां -बाप परिवार को सबको एक धागे में पिरोती जाती..
कभी हताश करती दुनिया उसे और रुलाते लोग पर वो हमें कभी न इस को कारण बना ठुकराती..
ये औरत है हमारे धर्म मे साक्षात देवी का रूप कहलाती ..
बुरी नियत न इस पर डालो ये संसार का उदगम अपने द्वारा कराती।।
#एक_औरत #एक_औरत
#इश्क़

Sony Chauhan

#एक_औरत_एक_स्त्री_एक_माँ 

 सुबह से दूसरे के घरों में काम करके थक जाती हैं।
 फिर भी घर आकर खाना बनाती हैं, 
देह का अंग-अंग  दर्द से टूट रहा होता है।

फिर भी किसी से कुछ नहीं कहती है। 

खाना खाने के लिए ,
अपनी बारी का इंतजार करती हैं ,
जब बारी आती है ,
उसे सारे बर्तन खाली दिखाई देते हैं।

  फिर भी किसी से कुछ नहीं कहती है।। 

सुबह-सुबह सकारात्मक सोच के साथ 
आंखों में एक नई चमक लिए ,
अपने कामों में व्यस्त हो जाती हैं ,
समय का पता ही नहीं चलता
 भूखे पेट दिन भर काम करती हैं। 

फिर भी किसी से कुछ नहीं कहती  हैं।।।
#एक_औरत ,#एक_स्त्री, #एक_माँ 
                                   @sony... #एक_औरत #एक_स्त्री #एक_माँ

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile