शूट मैं वो मुझे पसंद है खिलखिलाती वो एक जान है.. मर्द की कमियों को भी छुपा औरत होती महान है सबक ज़िन्दगी का पल पल सिखाती मर्द को वो दुनिया मे लाती.. बचपन से जवानी तक हर एक किरदार मे तुम्हें जीना सिखाती औरत मुझे हर रूप में भांति.. कभी मेरी माँ बनके ,तो कभी बहन, तो कभी बीबी ,तो कभी दोस्त बनके हमारे कुलों को आंगे बढ़ाती.. उसकी इज्जत करना सीखो सब ये दुनिया उसी से चलती है और वो हम पर सब कुछ अपना न्यौछावर कर जाती है.. वो चूल्हे से लेकर बच्चो और मां -बाप परिवार को सबको एक धागे में पिरोती जाती.. कभी हताश करती दुनिया उसे और रुलाते लोग पर वो हमें कभी न इस को कारण बना ठुकराती.. ये औरत है हमारे धर्म मे साक्षात देवी का रूप कहलाती .. बुरी नियत न इस पर डालो ये संसार का उदगम अपने द्वारा कराती।। #एक_औरत #एक_औरत #इश्क़