Find the Best rendom_thaughts Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about
rendom_thaughts
जब इश्क की बात आधी हो जब तन्हा रात साथी हो नमी सी हो जब सांसों में दर्द दिखता हो बस आंखों में डायरी के पन्ने भर भर कर कलम भी जब छूट जाती है तुमसे मिलने की भी जब आस टूट जाती है सर्द हवा का झोंका बन कर मुझे जब छू कर जाते हो मुझे तुम याद आते हो खुशी का कोई किस्सा हो इश्क का हसीन हिस्सा हो मोहब्बत में वो गुजारे पल तुम्हारे साथ वो सारे पल जब भी मैं उन्हें कभी अल्फाजों में सजाता हूं मोहब्बत दिल में ले कर के उन्हें जब लिखता जाता हूं मुझे तुम याद आते हो जब सहमी सी तबियत हो किसी से गुफ्तगू की नियत हो बारिश की वो रातें हो या अधूरी सी वो बातें हो की जिसमे हम भी थे और तुम भी थे किसी से जब ये बताना हो परेशां खुद हो कर भी किसी अपने को मनाना हो मुझे तुम याद आते हो ©rendom_thaughts #Love #Poetry #love❤ #Nojoto #rendom_thaughts
Love Poetry love❤ #rendom_thaughts
read morerendom_thaughts
@rendom_thaughts ©rendom_thaughts #rendom_thaughts #Love #shairy #love_shairy #poetry #Nojoto #hundipoetry
#rendom_thaughts Love #shairy #love_shairy #Poetry #hundipoetry
read morerendom_thaughts
किसी पुराने किस्से में वो बात वहां महफूज़ रही इश्क़ वहीं महफूज़ रहा वो शाम वहां महफूज़ रही महफूज़ रहे हैं वही ठिकाने वो चाय जहां महफूज़ रही मुश्किल से जब वो कहती थी वो bye वहां महफूज़ रही दोस्त पुराने वही रहे कुछ रंगबाजी के किस्सों में होली के उन रंगभरे , रंगीले से हिस्सो में वो शहर पुरानी गलियों में गंगा की उन मौजों में देर शाम जो चलती थी वो सर्द हवा महफूज़ रहीं इश्क़ वहीं महफूज़ रहा वो बात वहीं महफूज़ रही। ©rendom_thaughts #rendom_thaughts #memories❤ #poetry
#rendom_thaughts memories❤ #Poetry
read morerendom_thaughts
नाम-ए-सनम भूल गए नाम-ए-वफ़ा याद रहा ग़ैर हुआ वही शख्स फिर भी हर दफा याद रहा । ©rendom_thaughts #rendom_thaughts #shairy #nojoto
#rendom_thaughts #shairy nojoto
read morerendom_thaughts
हर फैसले को तेरे....दिल से लगा चुके हैं हम फुरकत को ज़रूरत बना चुके हैं हम लोग कहते है....बदला बदला सा है मिज़ाज मेरा इस नासाज़ लहजे को तबीयत बना चुके हैं हम ख्वाब सा लगता है आकर जाना तेरा जो चले गए हो तो....तुम्हे दिल से भुला चुके हैं हम वारिस बना कर छोड़ा है तूने....अपनी यादों का मुझे तेरी तस्वीर को ही वसीयत बना चुके हैं हम नाम तेरा ही रटा करते थे जिन ताजबियों में हम तज़बी की उन मोतियों को कबका लूटा चुके हैं हम सिलवटें भी थीं कुछ दर्मियां हमारे उन सिलवटों को घर की सजावट बना चुके हैं हम कसीदें पढ़ा करते थे हम शान में जिनकी उनकी यादों को भी दिल से मिटा चुके हैं हम फरमाइश है लोगों को जिस नगमें की हमसे अल्फ़ाज़ उसके सारे भुला चुके हैं हम rendom_thaughts #Nojoto #sadness #rendom_thaughts
rendom_thaughts
बेहद खूबसूरत है वो आंखों से शायरी सुनाती है। ज़ुल्फ खोल दे तो जैसे फूल झरते हों लबों से वो कुछ यूं मुस्कुराती है। आने की जब उसकी आहट होती है। कोई नगमा जैसे छेड़ जाती है। यूं ही देखता रहूं उसे जी भर कर कुछ इस तरह वो संवर के आती है। वो कुछ इस तरह से बात करती है। जैसे बहुत कुछ कहना भूल जाती है। शुक्र है कि वो हकीकत नहीं मेरे ख्वाबों में जिस तरह वो रोज आती है। rendome_thaughts #Dreaming #Nojoto #rendom_thaughts
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited