बेहद खूबसूरत है वो आंखों से शायरी सुनाती है। ज़ुल्फ खोल दे तो जैसे फूल झरते हों लबों से वो कुछ यूं मुस्कुराती है। आने की जब उसकी आहट होती है। कोई नगमा जैसे छेड़ जाती है। यूं ही देखता रहूं उसे जी भर कर कुछ इस तरह वो संवर के आती है। वो कुछ इस तरह से बात करती है। जैसे बहुत कुछ कहना भूल जाती है। शुक्र है कि वो हकीकत नहीं मेरे ख्वाबों में जिस तरह वो रोज आती है। rendome_thaughts #Dreaming #Nojoto #rendom_thaughts