किसी पुराने किस्से में वो बात वहां महफूज़ रही इश्क़ वहीं महफूज़ रहा वो शाम वहां महफूज़ रही महफूज़ रहे हैं वही ठिकाने वो चाय जहां महफूज़ रही मुश्किल से जब वो कहती थी वो bye वहां महफूज़ रही दोस्त पुराने वही रहे कुछ रंगबाजी के किस्सों में होली के उन रंगभरे , रंगीले से हिस्सो में वो शहर पुरानी गलियों में गंगा की उन मौजों में देर शाम जो चलती थी वो सर्द हवा महफूज़ रहीं इश्क़ वहीं महफूज़ रहा वो बात वहीं महफूज़ रही। ©rendom_thaughts #rendom_thaughts #memories❤ #poetry