Find the Best बाँटना Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutबाँटना meaning in english, बाँटना मीनिंग इन हिंदी, बाँटना मीनिंग इन इंग्लिश,
CalmKrishna
............ ©CalmKrishna बंट अपने आप जायेगा। #प्रकाश #बाँटना #होना #light #ज्ञान #सिखाना #बनना
Poonam Parihar
चाय सिर्फ़ चाय ही नहीं होती...जब कोई पूछता है "चायपियेंगे..?"तो बस नहीं पूछता वो तुमसेदूध ,चीनी और चायपत्ती को उबालकर बनी हुई एक कप चाय के लिए।वो पूछता हैं...क्या आप बांटना चाहेंगे कुछ चीनी सी मीठी यादें कुछ चायपत्ती सी कड़वीदुःख भरी बातें..?वो पूछता है..क्या आप चाहेंगे बाँटना मुझसे अपने कुछअनुभव ,मुझसे कुछ आशाएंकुछ नयी उम्मीदें..?उस एक प्याली चाय केसाथ वो बाँटना चाहता हैं..अपनी जिंदगी के वो पलतुमसे जो "अनकही" है अब तक वो दास्ताँ जो "अनसुनी" है अब तक वो कहना चाहता है..तुमसे ..तमाम किस्से जो सुना नहीं पाया अपनोंको कभी..एक प्याली चायके साथ को अपने उन टूटेंऔर खत्म हुए ख्वाबों को एक और बार जी लेना चाहता है।वो उस गर्म चाय के प्याली के साथ उठते हुए धुओँ के साथ कुछ पल को अपनीसारी फ़िक्र उड़ा देना चाहत इस दो कप चाय के साथ शायद इतनी बातें दो अजनबी कर लेते हैंजितनी कहा सुनी तो अपनों के बीच भी नहीं हो पाती। तो बस जब पुछे कोई अगली बार तुमसे चाय पियेंगे..?"तो हाँ कहकर बाँट लेना उसके साथअपनी चीनी सी मीठी यादेंऔर चायपत्ती सी कड़वी दुखभरी बातें..!!चाय सिर्फ़ चाय ही नहीं होती..... #NojotoQuote
Bharat Bhushan Jha"Bharat"
कटुता तुम ना बाँटना, बहुत बाँटना प्यार। पैसा ना हो दो नहीं, भाव बाँटना यार।। भारत भूषण झा"भरत"
ittu Sa
वो प्यार नहीं मेरा पर, खुशी वो ही थी। टूट चुका था,थक चुका था पर हार नहीं। कहते हैं जो खुशी जल्दी मिलती हैं, जाते वक्त वो ज़ख्म दे जाती हैं। वो जख्म जो भरते हैं बस तब जब उन जख्मों को वहीं मरहम मिले ,जो उन जख्मों ऐसे भरे की लगें कि कभी कोई ज़ख्म हुए ही नहीं था। वो जख्म जब दर्द देता हैं अपने होने का अहसास कराता हैं, कहता हैं कि तुम मुझे समझो। माना कि मैं दुखी करता हूँ तुम्हें,पर मैं आया हूँ तो तुम्हारा प्यार देख कर। इत्तु सा प्यार ,इत्तु सा दुलागर पाने। तुम भी मुझे दुःख दोंगे तो भला कैसे जी पाऊँगा,कैसे तुम्हारे अपने साथ आगे ले जा पाऊँगा। अभी तो तुमने जीना सीखा हैं, सुख के साथ सुख,दुख के साथ दुख बाँटना सीखा हैं। जिस पल तुमने दुख को भी खुशी बाँटना सीख गया, मानो तुम ज़िंदगी जीना, ज़िंदगी बाँटना सीख गये। इत्तु सा पैग़ाम सीख के नाम। #Krishna #nojoto #sekh #quotes वो प्यार नहीं मेरा पर, खुशी वो ही थी। टूट चुका था,थक चुका था पर हार नहीं। कहते हैं जो खुशी जल्दी मिलती हैं, जाते वक्त वो ज़ख्म दे जाती हैं। वो जख्म जो भरते हैं बस तब जब उन जख्मों को वहीं मरहम मिले ,जो उन जख्मों ऐसे भरे की लगें कि कभी कोई ज़ख्म हुए ही नहीं था।
इत्तु सा पैग़ाम सीख के नाम। #Krishna #Nojoto #sekh #Quotes वो प्यार नहीं मेरा पर, खुशी वो ही थी। टूट चुका था,थक चुका था पर हार नहीं। कहते हैं जो खुशी जल्दी मिलती हैं, जाते वक्त वो ज़ख्म दे जाती हैं। वो जख्म जो भरते हैं बस तब जब उन जख्मों को वहीं मरहम मिले ,जो उन जख्मों ऐसे भरे की लगें कि कभी कोई ज़ख्म हुए ही नहीं था।
read moreParul Sharma
अड़ियल सी जिन्दगी जिद्दी यादों के साथ दिल की मासूमियत है की दिल अभी भी बच्चा है। अपने ख्वाबों के साथ। हाँ फुर्सत बाकी है चंद लम्हे बाँटने को इस मसलसल सी जिन्दगी में। पारुल शर्मा अड़ियल सी जिन्दगी जिद्दी यादों के साथ दिल की मासूमियत है की दिल अभी भी बच्चा है। अपने ख्वाबों के साथ। हाँ फुर्सत बाकी है चंद लम्हे बाँटने को इस मसलसल सी जिन्दगी में।
अड़ियल सी जिन्दगी जिद्दी यादों के साथ दिल की मासूमियत है की दिल अभी भी बच्चा है। अपने ख्वाबों के साथ। हाँ फुर्सत बाकी है चंद लम्हे बाँटने को इस मसलसल सी जिन्दगी में।
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited