Nojoto: Largest Storytelling Platform

वो प्यार नहीं मेरा पर, खुशी वो ही थी। टूट चुका था,

वो प्यार नहीं मेरा पर, खुशी वो ही थी। टूट चुका था,थक चुका था पर हार नहीं। कहते हैं जो खुशी जल्दी मिलती हैं, जाते वक्त वो ज़ख्म दे जाती हैं। वो जख्म जो भरते हैं बस तब जब उन जख्मों को वहीं मरहम मिले ,जो उन जख्मों ऐसे भरे की लगें कि कभी कोई ज़ख्म हुए ही नहीं था।
वो जख्म जब दर्द देता हैं अपने होने का अहसास कराता हैं, कहता हैं कि तुम मुझे समझो। माना कि मैं दुखी करता हूँ तुम्हें,पर मैं आया हूँ तो तुम्हारा प्यार देख कर। इत्तु सा प्यार ,इत्तु सा दुलागर पाने।
तुम भी मुझे दुःख दोंगे तो भला कैसे जी पाऊँगा,कैसे तुम्हारे अपने साथ आगे ले जा पाऊँगा। अभी तो तुमने जीना सीखा हैं, सुख के साथ सुख,दुख के साथ दुख बाँटना सीखा हैं।
जिस पल तुमने दुख को भी खुशी बाँटना सीख गया, मानो तुम ज़िंदगी जीना, ज़िंदगी बाँटना सीख गये। इत्तु सा पैग़ाम सीख के नाम।
 #Krishna #nojoto #sekh #quotes 

वो प्यार नहीं मेरा पर, खुशी वो ही थी। टूट चुका था,थक चुका था पर हार नहीं।

कहते हैं जो खुशी जल्दी मिलती हैं, जाते वक्त वो ज़ख्म दे जाती हैं।
वो जख्म जो भरते हैं बस तब जब उन जख्मों को वहीं मरहम मिले ,जो उन जख्मों ऐसे भरे की लगें कि कभी कोई ज़ख्म हुए ही नहीं था।
वो प्यार नहीं मेरा पर, खुशी वो ही थी। टूट चुका था,थक चुका था पर हार नहीं। कहते हैं जो खुशी जल्दी मिलती हैं, जाते वक्त वो ज़ख्म दे जाती हैं। वो जख्म जो भरते हैं बस तब जब उन जख्मों को वहीं मरहम मिले ,जो उन जख्मों ऐसे भरे की लगें कि कभी कोई ज़ख्म हुए ही नहीं था।
वो जख्म जब दर्द देता हैं अपने होने का अहसास कराता हैं, कहता हैं कि तुम मुझे समझो। माना कि मैं दुखी करता हूँ तुम्हें,पर मैं आया हूँ तो तुम्हारा प्यार देख कर। इत्तु सा प्यार ,इत्तु सा दुलागर पाने।
तुम भी मुझे दुःख दोंगे तो भला कैसे जी पाऊँगा,कैसे तुम्हारे अपने साथ आगे ले जा पाऊँगा। अभी तो तुमने जीना सीखा हैं, सुख के साथ सुख,दुख के साथ दुख बाँटना सीखा हैं।
जिस पल तुमने दुख को भी खुशी बाँटना सीख गया, मानो तुम ज़िंदगी जीना, ज़िंदगी बाँटना सीख गये। इत्तु सा पैग़ाम सीख के नाम।
 #Krishna #nojoto #sekh #quotes 

वो प्यार नहीं मेरा पर, खुशी वो ही थी। टूट चुका था,थक चुका था पर हार नहीं।

कहते हैं जो खुशी जल्दी मिलती हैं, जाते वक्त वो ज़ख्म दे जाती हैं।
वो जख्म जो भरते हैं बस तब जब उन जख्मों को वहीं मरहम मिले ,जो उन जख्मों ऐसे भरे की लगें कि कभी कोई ज़ख्म हुए ही नहीं था।
jtyle3426160260797

ittu Sa

New Creator