Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best बहुत_है Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best बहुत_है Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutसरहदों पर बहुत तनाव है, बहुत ही अलग है, चाहने वाले बहुत है मेरे, आती है तेरी याद बहुत, लेकिन बहुत याद आती है,

  • 8 Followers
  • 10 Stories

रिंकी✍️

सुना हैं ....! शहर में खण्डर बहुत है पेड़ हैं तो मगर सूखे टूटे और कुछ बिखरे पंक्षियों की आबाज़ नही आती है यहाँ दूर दूर तलक फटे चिथड़ों में तन ढकते देखा मैने लोगो को भुखमरी से लगता है मरने वाले बहुत है रोशनी कर लेते है हम जैसे अपने घरों में दीये जलाकर

read more
सुना हैं ....!
 शहर में खण्डर बहुत है 
पेड़ हैं तो मगर सूखे टूटे और कुछ बिखरे 
पंक्षियों की आबाज़ नही आती है यहाँ दूर दूर तलक
फटे चिथड़ों में तन ढकते देखा मैने लोगो को
भुखमरी से लगता है मरने वाले बहुत है
रोशनी कर लेते है हम जैसे
अपने घरों में दीये जलाकर
जिस तेल से रोशन है हमारे घर के दीये
उस तेल की उपज के लिये जलने वाले बहुत है
मिल जाती है हमे चारदीवारी रहने के लिये 
जिन जगाहों पर फेके जाते हैं हमारे घरो के गंदगी
रोशनी नही पहुँचती उन नालों में
यहां उन नालों को भी अपना घर बनाने वाले बहुत है
डस्टबीन में ढूंढते देखा है मैंने उस बच्चे को भूख 
हम खाते है पिज्जा बर्गर चाउमीन और सूप 
शादी व्याह में ज्यादा हो जाने पर
 फेक देते है जिस दाने को हम
उन झूठे दानों को भी खुशी से  खाने वाले बहूत हैं
✍️रिंकी


 सुना हैं ....!
 शहर में खण्डर बहुत है 
पेड़ हैं तो मगर सूखे टूटे और कुछ बिखरे 
पंक्षियों की आबाज़ नही आती है यहाँ दूर दूर तलक
फटे चिथड़ों में तन ढकते देखा मैने लोगो को
भुखमरी से लगता है मरने वाले बहुत है
रोशनी कर लेते है हम जैसे
अपने घरों में दीये जलाकर

आनन्द कुमार

इंसानियत मर चुकी हैं मगर,
इंसान बनने की गंठजोड़ बहुत है।

दिल समुंदर है मगर , 
गहरे घाव और चोट बहुत है।

भोले हैं हम मगर, 
दुनिया में खोट बहुत है।

देखी है  ऐसी दरियादिली, 
जिसमे हम लुटे बहुत है।
              -----------------आनन्द

©आनन्द #आनन्द_गाजियाबादी 
#Anand_Ghaziabadi 
#बहुत_है

आनन्द कुमार

जुबा पे है खामोशी मगर,
अन्दर तूफानों का दौर बहुत है।

आंसू हैं छलके मगर,
दिल चोर बहुत है।

रुके है हम कहीं पर मगर ,
चलने की दौड़ बहुत है।

लुटे है आशियाने कितने मगर,
फिर भी बसने की हौड़ बहुत है।
               ---------------- आनन्द

©आनन्द #आनन्द_गाजियाबादी 
#Anand_Ghaziabadi 
#बहुत_है

आनन्द कुमार

बाहर  है सन्नाटा मगर,
अन्दर शौर बहुत  है।

मन में है तन्हाईयां मगर,
दुनिया में भीड़ बहुत है।

बुझे-बुझे से है चेहरे मगर,
शहरों में रोर बहुत है,

दिल है दीवाना मगर,
यहां चितचोर बहुत है।
            --------------- आनन्द

©आनन्द #आनन्द_गाजियाबादी 
#Anand_Ghaziabadi 
#बहुत_है

Chanchal Chaturvedi

थोड़ी सी रोशनी बहुत है,रास्तों से अंधेरा मिटाने को.........
थोड़ी सी उम्मीद बहुत है, मेरे ख्वाबों के चिराग जलाने को........
जरा सा अपनों का साथ बहुत है,गिरते-गिरते संभल कर मंजिल तक पहुंच जाने को...... 
थोड़ी सी मुस्कुराहट भी बहुत है,दर्द में जरा से सुकून पाने को........
 


@-Chanchal Chaturvedi #बहुत_है #Chanchal_mann  #Hindi #Nojoto #shabdanchal #poetess #author 
#MoonHiding

Silent Shayar

 #बहुत_है

Vicky

#mohabbat Priyanka Monika Mamta Pradeep Kumar Meera Rani

read more
तेरी मोहब्बत 
#एक ☝ तेरी मोहब्बत ❤ सच्ची 👍 #है_माँ 😘
#बाकियों 👉 में तो 😭 शर्तें 📄 #बहुत_है 😏

#_Viku #mohabbat  Priyanka Monika Mamta Pradeep Kumar Meera Rani

Anu Rathour

love u MAA😘😘

read more
Love you Maa ❤
#एक ☝ तेरी मोहब्बत ❤ सच्ची 👍 #है_माँ 😘
#बाकियों 👉 में तो 😭 शर्तें 📄 #बहुत_है 😏 love u MAA😘😘

ANKESH KUMAR

#दिल #बेकरार #आज #बहुत_है दिल बेकरार आज बहुत है तुझे देखने की चाह आज बहुत है कहने को किताब में रखे वो फूल सुख चुके है

read more
दिल बेकरार आज बहुत है
तुझे देखने की चाह आज बहुत है
कहने को किताब में रखे वो फूल सुख चुके है
पर इनमे तेरी ख़ुशबू आज भी बहुत है।।
दूर तो हूं तुझसे कहने को, आज बहुत
पर तू ना सही तेरी याद ही सही, करीब आज बहुत है।।
तुमने ही तो कहा था भूल जाओ मुझे
उस शाम को रोया था मैं बहुत,
वो शाम भी तो आज ही हैं।।
वो वक़्त, वो लम्हा, वो पल......
तुम्हारी मजबूरियां थी या कुछ और
उस समय टूट चुका था मैं बहुत
चाहा था तो तुझे पागलो की तरह,
पर किस्मत भी हमारी, नाराज़ थी बहुत।।
कहां ना भूल तो सकता था मैं तुम्हे
पर क्या करे दिल बेकरार आज बहुत है
तुझे देखने की चाह, आज बहुत है ।। #दिल #बेकरार #आज #बहुत_है


दिल बेकरार आज बहुत है

तुझे देखने की चाह आज बहुत है

कहने को किताब में रखे वो फूल सुख चुके है

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile