Find the Best भागता Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about
तुषार"आदित्य"
लगाकर ज़ोर पूरा भागता हूँ मगर फिर भी अधूरा भागता हूँ ना कोई पीर है ना जोग कोई लिए फिर भी तंबूरा भागता हूँ दफा कितनी फ़िसल करके गिरा हूँ हाँ!फिर से उठ संभलकर भागता हूँ वो शायद उस तरफ है या नही जिधर मंज़िल समझकर भागता हूँ वो 'रोटी' बचपने में भागती थी मेरे पीछे जुटाने को उसी को छोड़कर घर भागता हूँ। लगाकर ज़ोर पूरा भागता हूँ मगर फिर भी अधूरा भागता हूँ ना कोई पीर है ना जोग कोई लिए फिर भी तंबूरा भागता हूँ दफा कितनी फ़िसल करके गिरा हूँ हाँ!फिर से उठ संभलकर भागता हूँ वो शायद उस तरफ है या नही जिधर मंज़िल समझकर भागता हूँ
लगाकर ज़ोर पूरा भागता हूँ मगर फिर भी अधूरा भागता हूँ ना कोई पीर है ना जोग कोई लिए फिर भी तंबूरा भागता हूँ दफा कितनी फ़िसल करके गिरा हूँ हाँ!फिर से उठ संभलकर भागता हूँ वो शायद उस तरफ है या नही जिधर मंज़िल समझकर भागता हूँ
read moreShayar E Badnaam
ना जाने क्यूं जागता रहता हूं मैं, अपने ही सपनों से भागता रहता हूं मैं.... वार सभी बेअसर रहे उसके, सो खंजर अपने जिगर में दागता रहता हूं मैं....— % & #जागता #भागता #सपने #वार #बेअसर #खंजर #जिगर #शायर_ए_बदनाम
Saurav Das
मैं रोता हूं, भागता हूं, चिल्लाता हूं, हस्ता भी हूं! इस दुनियां के भिड़ में,मैं बहुत सस्ता भी हूं!! ©Saurav Das #रोता #भागता #चिल्लाता #हस्ता #दुनियां #भिड़ #सस्ता #HandsOn
Pt.Vivek Ojha
अब नहीं भागता मैं पीछे पीछे रिश्ते को बचाने के लिए शायद वो चोट खाके शान्त सा हो गया है! #नही #भागता ✍🙏
h
मुझे शिकायत है मेरी परछाई से..वो मेरी ठीक ठीक आकृति नहीं बनाती |कभी मेरे कद से छोटी तो कभी मेरे कद से बड़ी तो कभी मेरे दोनों पैरों के इर्द गिर्द एक गोल घेरा बना लिया करती है | मैं उससे छूपने को कभी पेड़ो की ओट में तो कभी दीवारों का सहारा लिया करता हूँ नज़र घुमा कर देखता हूँ तो मेरे सहारे को मुझ से जोड़ एक नई आकृति गढ़ रही होती है| मैं उससे भागता हूँ ,बेतहाशा ,उससे कोशों दूर निकल जाना चाहता हूँ पर हमेशा उसकी जिद्द मेरे पैरों में लिपटी हुई मिलती है| मैंने उससे कई बार कहा ठीक ठीक हिसाब क्यों नहीं लगा लेती ,तुम मुझे ठीक वैसा ही पेश क्यों नहीं करती जैसा मैं हूँ,उसने कुछ नहीं कहा, कभी नहीं कहा, चुप चाप मेरी आकृति बनाती रही| एक दिन मैं गुस्से से घर से नहीं निकला ,आज मैं खुश था कि उससे मुलाकात नहीं होगी तभी खिड़की से झांकती रौशनी का एक टुकड़ा मेरे से आ लगा ,पलट कर देखा तो परछाई दिवार पे एक आकृति लिए हुए,मैं उसके करीब जाने लगा और करीब ,जितना करीब गया वो मुझसे दूर होने लगे,मेरे अंदर एक अजीब सी टिस उठी उसके खो जाने की,मैं समझ नहीं रहा था जिससे इतने दिनों तक भागता रहा उसके खो जाने से मैं दुखी क्यों हूँ!!! मैं भावों का गुणा भाग नहीं करना चाहता था ,मुझे समझ आ गया कि उसका जिद्दीपन मुझे अच्छा लगने लगा है और उससे भागना खुद से भागना है,मैं फुट फुट कर रोने लगा एक बच्चे की तरह..मैं बिलकुल खाली हो जाना चाहता था उस रोज परछाई #RDV19
परछाई #RDV19
read moreSushma Malik "अदब"
निजी अनुभव कोई इंसान आपसे रिश्ता जोड़ने के लिए सैकड़ो झूठ बोलकर जितनी तेजी से आपके पीछे भागता है, याद रखना वो उससे दोगुनी झूठी मजबूरियां दिखाकर दोगुनी तेजी से दूर भागता है! भागना उसकी फितरत है!! Good Morning सुषमा मलिक "अदब" #Jhuth #Freb #Majburi #Sushmamalik
#jhuth #Freb #majburi #SushmaMalik
read moreMix dairy 👑
ये ज़िन्दगी चल तो रही थी पर, हमें चलना कहा था ,हमारी नसीब मे तो कुछ और लिखा था। और मुझे दौड़ने की चाहत जगी फिर भागने लगा अपनी मंजिल की तरफ, भागता गया, भागता गया मै तब तक नहीं रूका जब तक मंजिल ना मिल गई। और मंजिल मिल ही गई। हालांकि परेशानियां बहुत आई पर कोई फर्क नहीं पडा।
A Saini
2 Years of Nojoto कोई भागता है, दो वक़्त की रोटी के पीछे, कोई भागता है, लग्ज़री लाइफ के पीछे। (Aman Kaithal)
paras Dlonelystar
क्यों जागता रहता हूँ,मैं यूँ ही ,भागता रहता हूँ ,मैं मंज़िलें है.....बेख़बर क्यों सफर को ताकता हूं ,मैं रात का बन हमकदम क्यों जागता रहता हूँ,मैं यूँ ही.....भागता रहता हूँ,मैं🙂 #पारस #रात #सफर #ज़िन्दगी
Rahul Vishwakarma
#OpenPoetry वो इश्क़ मोहोबत से दूर भागता है मुझ जैसा ही कोई शख़्स, मोहब्बत का दर्द लिए भागता है । उसे पता नही मेरे गाँव से सड़क दूर है आखिर थक ही जाता जो रोज़ इतनी दूर भागता है हम से इश्क़ मोहोब्बत करते करते ना कोई बजह के, युही इतनी दूर कौन भागता है। हमारी तुम्हारी दो वक्त की ही तो बात थी आखिर इतनी जल्दी इतनी दूर कौन भागता है। ~रhul #openpoitry #new #rahul #poitry
#openpoitry #New #Rahul #poitry
read more