Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best भूलें Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best भूलें Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutजिंदगी भर नहीं भूलेंगे,

  • 16 Followers
  • 81 Stories

koko_ki_shayri

#भूलें तुम्हें कैसे #kokokishayri98 #hindinojoto o

read more

Shilpi Kumari

read more
🙏🌹#जब_तक_ज़िन्दगी_पटरी पर चलती है, तब #सोचते हैं कि #हम_कुशल_चालक हैं🌹🙏
🌹🙏#लेकिन_जब_पटरी से #उतरती है, तो #सच सामने आता है, कि #ज़िन्दगी_कोई और ही #चला रहा है!🌹🙏
🙏🌹#इसलिए_ईश्वर को न #भूलें।🌹🙏

©Shilpi Kumari

@shinu

" सुकून "



shower की पड़ती ठंडी बूंदे भी ,
  याद आती यादो  को गर्म लौ सी जलाती ,
                      मगर एक सुकून भी है इसमें..
                               कम से कम एक याद तो हु... #यादें #सुकून #तन्हाई #एक_दिन #एक_तरफ़ा_प्यार #अधूरा_इश्क़ #सिर्फ #सिर्फ_तुम #भूलें #याद 
@shinu

yaad शहर

read more
कुछ किस्से दिल में .,
         कुछ #कागजों पर आबाद रहे.....!!

बताइये कैसे #भूलें उसे...?
      जो हर #साँस_में_याद रहे.....!!

Anil Siwach

|| श्री हरि: || सांस्कृतिक कहानियां - 8 ।।श्री हरिः।। 4 – कर्म 'कुछ कर्मों के करने से पुण्य होता है, और कुछ के न करने से। कुछ कर्मों के करने से पाप होता है और कुछ के न करने से।' धर्मराज अपने अनुचरों को समझा रहे थे। 'कर्म संस्कार का रूप धारण करके फलोत्पादन करते हैं। संस्कार होता है आसक्ति से और आसक्ति क्रिया एवं क्रियात्याग, दोनों में होती है। यदि आसक्ति न हो तो संस्कार न बनेंगे। अनासक्त भाव से किया हुआ कर्म या कर्मत्याग, न पुण्य का कारण होता है और न पाप का।' बड़ी विकट समस्या थी। कर्म के निर्ण

read more
|| श्री हरि: || सांस्कृतिक कहानियां - 8

।।श्री हरिः।।
4 – कर्म

'कुछ कर्मों के करने से पुण्य होता है, और कुछ के न करने से। कुछ कर्मों के करने से पाप होता है और कुछ के न करने से।' धर्मराज अपने अनुचरों को समझा रहे थे। 'कर्म संस्कार का रूप धारण करके फलोत्पादन करते हैं। संस्कार होता है आसक्ति से और आसक्ति क्रिया एवं क्रियात्याग, दोनों में होती है। यदि आसक्ति न हो तो संस्कार न बनेंगे। अनासक्त भाव से किया हुआ कर्म या कर्मत्याग, न पुण्य का कारण होता है और न पाप का।'

बड़ी विकट समस्या थी। कर्म के निर्ण

Aparna Sachan

mistakes

read more
2 Years of Nojoto *कुछ भूलें ऐसी हैं, जिनकी याद सुहानी लगती है,
कुछ भूलें ऐसी जिनकी चर्चा बेमानी लगती है,

कुछ भू्लों के लिये शर्म भी आई हमको कभी-कभी,
कुछ भूलों की पृष्ठभूमि बिल्कुल शैतानी लगती है।।

आखिर भूलें भूल जाने में ही भलाई है।
SachanAparna mistakes

Raj Gaurav Thakur

read more
कुछ भूलें ऐसी हैं, जिनकी याद सुहानी लगती है।
कुछ भूलें ऐसी जिनकी चर्चा बेमानी लगती है।

कुछ भू्लों के लिये शर्म भी आई हमको कभी-कभी,
कुछ भूलों की पृष्ठभूमि बिल्कुल शैतानी लगती है।

कुछ भूलों की विभीषिका से जीवन है अब तक संतप्त,
कुछ भूलों की सृष्टि विधाता की मनमानी लगती है।

कुछ भूलें चुपके से आकर चली गईं तब पता चला,
कुछ भूलों की आहट भी जानी पहचानी लगती है।

कुछ भूलों में आकर्षण था, कुछ भूलें कौतूहल थीं,
कुछ भूलों की दुनियाँ तो अब भी रुमानी लगती है।

कुछ भूलों का पछतावा है, कुछ में मेरा दोष नहीं,
कुछ भूलें क्यों हुईं, आज यह अकथ कहानी लगती है।

R yan Pratap 55

Sanjna Aarya ,⭐Shivangi Mishra💓 aman6.1⭐ Sanjay Sanju Panwar⭐ Peehu Kashyap 🙏🙏🙏

read more
Sometimes मैं भूल जाऊं तुम्हें अब यही मुनासिब है ।
 
मैं भूल जाऊं तुम्हें अब यही मुनासिब है । 
मगर भुलाना भी चाहूँ तो किस तरह भूलें । 

कि तुम तो फिर भी हकीकत हो , कोई ख्वाब नहीं
 यहाँ तो दिल का ये आलम है क्या कहूँ 

कमबख्त भुला सका न ये वो सिलसिला जो था ही नहीं 
वो इक ख़याल जो आवाज़ तक गया ही नही 

वो एक बात जो मैं कह नहीं सका तुम से
 वो एक रब्त जो हम में कभी रहा ही नहीं

 मुझे है याद वो सब जो कभी हुआ ही नहीं ' 
अगर ये हाल है दिल का तो कोई समझाए 

तुम्हें भुलाना भी चाहूँ तो किस तरह भूलें 
कि तुम तो फिर भी हकीकत हो कोई ख्वाब नहीं Sanjna Aarya ,⭐Shivangi Mishra💓 aman6.1⭐ Sanjay Sanju Panwar⭐ Peehu Kashyap  🙏🙏🙏

gopal soni

तुझे भूल भी नही सकते

read more
तुझे भूलें भी तो भूलें कैसे ऐ ग़ालिब 

कम्बख़्त ये दिल तेरे सिवा किसी और

के बारे में सोच भी नहीं सकता ........ तुझे भूल भी नही सकते

Manisha Sharma

तुम्हें रोते नहीं देख सकता कहा उसने,
दिया गम उम्र भर का जिसने।
तुम दुनिया हो मेरी कहा उसने,
छोड़ी जिसके लिये दुनिया हमनें।

कहा उसने दूंगा साथ तेरा भंवर में,
छोड़ गया जो हमें एक हल्कि लहर में।
जब भी बात उसकी साख की आई,
अधर में प्रीत हमनें हमारी पाई।

फिर भी साथ देते हम उसका,
बेवफा नाम ही है जिसका।
गरज उसकी कभी नहीं थे हम,
मजबूर अपने प्यार से हैं हम।

कहतें हैं सब भूलो पिछला अब,
पर कैसे भूलें बताता नही कोई।
भूलें क्यूं ,कैसे, क्या और कब,
याददाश्त नाम की भी चीज़ है कोई। #brokenhearts
#istillwaitforu
#istillloveu
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile