तुम्हें रोते नहीं देख सकता कहा उसने, दिया गम उम्र भर का जिसने। तुम दुनिया हो मेरी कहा उसने, छोड़ी जिसके लिये दुनिया हमनें। कहा उसने दूंगा साथ तेरा भंवर में, छोड़ गया जो हमें एक हल्कि लहर में। जब भी बात उसकी साख की आई, अधर में प्रीत हमनें हमारी पाई। फिर भी साथ देते हम उसका, बेवफा नाम ही है जिसका। गरज उसकी कभी नहीं थे हम, मजबूर अपने प्यार से हैं हम। कहतें हैं सब भूलो पिछला अब, पर कैसे भूलें बताता नही कोई। भूलें क्यूं ,कैसे, क्या और कब, याददाश्त नाम की भी चीज़ है कोई। #brokenhearts #istillwaitforu #istillloveu