Find the Best istillwaitforu Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutlove marriage ka matlab pehle istemaal karo shayari, what is the difference between gmt and ist, difference between gmt and ist is, 10 am uk time to ist, gmt time to ist,
Manisha Sharma
तुम्हें रोते नहीं देख सकता कहा उसने, दिया गम उम्र भर का जिसने। तुम दुनिया हो मेरी कहा उसने, छोड़ी जिसके लिये दुनिया हमनें। कहा उसने दूंगा साथ तेरा भंवर में, छोड़ गया जो हमें एक हल्कि लहर में। जब भी बात उसकी साख की आई, अधर में प्रीत हमनें हमारी पाई। फिर भी साथ देते हम उसका, बेवफा नाम ही है जिसका। गरज उसकी कभी नहीं थे हम, मजबूर अपने प्यार से हैं हम। कहतें हैं सब भूलो पिछला अब, पर कैसे भूलें बताता नही कोई। भूलें क्यूं ,कैसे, क्या और कब, याददाश्त नाम की भी चीज़ है कोई। #brokenhearts #istillwaitforu #istillloveu
#Brokenhearts #istillwaitforu #istillloveu
read moreManisha Sharma
चांद कहा हमने उसे, वो चांद हो गया। हर रोज़ उसका अलग, एक रूप हो गया। आता कभी पूरे रूप पर अपने, तो चांदनी उसके पीछे चले। ना आये रात जिस वो, दुनिया ये अंधेरे में जले। दिन सूर्य सा सत्य-प्रत्यक्ष, वयस्त जीवन क्रीया का। रात चन्द्र अधूरे-टूटे स्वप्नो का, सवरूप साक्षात धर आये। #brokenhearts #istillloveu #istillwaitforu
#Brokenhearts #istillloveu #istillwaitforu
read moreManisha Sharma
टकरा जाना उनका तेरे लाबों से, कोई इत्तेफाक तो नही था, वो लब ही थे मेरे, न कि कोई जाम जो तूने हाथों में पकड़ा हुआ था। आँखें बंद ज़रूर थी मेरी, पर तूने तो देखा ही था, जब चूमा तेरे लबों ने मेरे लबों को था, तेरी चाह के अलावा मेरे होठों पर, क्या पाया तूने कुछ और भी था। सुनी थी धड़कन तूने मेरे दिल की, जब बाहों में तूने कस कर मुझे भरा था, तेरे नाम के अलावा मेरे धड़कन में क्या सुना तूने कुछ और भी था। कहता था तू आंखे बहुत खूबसूरत है मेरी, शायद ये भी कहा था इनमे बस्ती जान है तेरी, तेरे चेहरे के अलावा मेरी आँखों में, क्या देखा तूने चेहरा किसी और का भी था। #brokenhearts #istillwaitforu #istillloveu
#Brokenhearts #istillwaitforu #istillloveu
read moreManisha Sharma
याद बहुत आती है तेरी, तुझे ना भूल पाना मजबूरी है मेरी, मन बहलाने के लिए सुन भी लू कुछ गीत तो, हर गीत में तेरी यादें, हर शब्द में तेरी बेवफाई, मैंने कोनसी तुझसे दुनिया मांग ली, जो जाने का बहाना भी ना बता पाया तू, जिस प्यार को सदियों से निभा रही हु मैं, कुछ पल भी ना निभाया पाया तू। तेरा इंतज़ार करना मेरी आदत है, तू आये न आये पड़ता न कोई फर्क इससे है, हम मुस्कुरा कर जिये जाएंगे ये ज़िन्दगी, शायद हमारे जाने के बाद तुझे भी कभी याद आये हमारी। #brokenhearts #istillwaitforu #istillloveu
#Brokenhearts #istillwaitforu #istillloveu
read moreManisha Sharma
बहुत ज्यादा नाराज़ हूँ उन दोनों से, जिन्दगी ओर वक़्त कहते हैं जिसे, सनम तो बहुतों के बेवफा होते है मगर, कहते है जिंदगी आगे चलती रहती है और वक़्त किसी का नहीं रुकता, पर ये दोनों मुझे भूल चुके हैं शायद, बिल्कुल उस बेवफा सनम की तरह, ज़िन्दगी आगे बढ़ नहीं पा रही, ओर वक़्त उसी बेवफा के पास है अटका। #brokenhearts #istillloveu #istillwaitforu
#Brokenhearts #istillloveu #istillwaitforu
read moreManisha Sharma
कैसे बताये ये दर्द क्या होता है, दुम घुटता रहता है पर जीना होता है, बता भी नही सकते उस बेवफ़ा को, की तेरे इंतज़ार में आज भी समन, आंसू भरी आँखों से रतजगा होता है। #istillwaitforu #istillloveu
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited