Find the Best ज़ाहिर Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about
Srishti Yadav
शब्द तो बहुत है हर जज़्बात ज़ाहिर करने को। मगर ये लफ्ज़ नहीं चाहते ज़ाहिर करने को । #yqbaba #yqdidi #yqhindiquotes #शब्द #ज़ाहिर #जज़्बात #लफ्ज़ #infinity
Pankaj Singh Chawla
जग ज़ाहिर न होने दिया न होने देंगे, कुछ बाते महफूज़ होती है यारों, इन्हें लबों से बयां न होने देंगे, समझे गर कोई खामोशियों से तो समझें, ये महोब्बत है यारों इसे बदनाम न होने देंगे।। #ज़ाहिर #महोब्बत #जुबां #बयां #yqbaba #yqdidi #yqpowrimo #pchawla16
#ज़ाहिर #महोब्बत #जुबां #बयां #yqbaba #yqdidi #yqpowrimo #pchawla16
read more💞Seema Yadav💞
दिल मे तो कई राज दफ़न है पर हम अयाँ कैसे करे वो न समझे हमारी रुसवाई को हम बयाँ किससे करे _Word_Collab_Challenge_ Collab करें मेरे साथ 👉 Urdu_Hindi Poetry आज का लफ्ज़ है "अयाँ" अब पहले की तरह एक विजेता नहीं बल्कि 3 विजेता चुना जाएगा,, जो सबसे पहला विजेता होगा उनको testimonial दिया जाएगा ! और दूसरे और तीसरे नंबर वाले विजेता को 'हाइलाइट' किया जाएगा। Example:
_Word_Collab_Challenge_ Collab करें मेरे साथ 👉 Urdu_Hindi Poetry आज का लफ्ज़ है "अयाँ" अब पहले की तरह एक विजेता नहीं बल्कि 3 विजेता चुना जाएगा,, जो सबसे पहला विजेता होगा उनको testimonial दिया जाएगा ! और दूसरे और तीसरे नंबर वाले विजेता को 'हाइलाइट' किया जाएगा। Example:
read morePrerit Modi सफ़र
अयाँ है कि खिजाँ में पत्ते शाखों से टूटेंगे ही ज़ख्म जो हरे हैं, वो वक़्त के साथ भरेंगे ही _Word_Collab_Challenge_ Collab करें मेरे साथ 👉 Urdu_Hindi Poetry आज का लफ्ज़ है "अयाँ" अब पहले की तरह एक विजेता नहीं बल्कि 3 विजेता चुना जाएगा,, जो सबसे पहला विजेता होगा उनको testimonial दिया जाएगा ! और दूसरे और तीसरे नंबर वाले विजेता को 'हाइलाइट' किया जाएगा। Example:
_Word_Collab_Challenge_ Collab करें मेरे साथ 👉 Urdu_Hindi Poetry आज का लफ्ज़ है "अयाँ" अब पहले की तरह एक विजेता नहीं बल्कि 3 विजेता चुना जाएगा,, जो सबसे पहला विजेता होगा उनको testimonial दिया जाएगा ! और दूसरे और तीसरे नंबर वाले विजेता को 'हाइलाइट' किया जाएगा। Example:
read moreSangeeta Patidar
जो भी हैं मेरे दिल के जज़्बात, सामने सब तो अयाँ हैं। कभी तुम भी तो सुनाओ हाल-ए-दिल, जो बे-बयाँ है। _Word_Collab_Challenge_ Collab करें मेरे साथ 👉 Urdu_Hindi Poetry आज का लफ्ज़ है "अयाँ" अब पहले की तरह एक विजेता नहीं बल्कि 3 विजेता चुना जाएगा,, जो सबसे पहला विजेता होगा उनको testimonial दिया जाएगा ! और दूसरे और तीसरे नंबर वाले विजेता को 'हाइलाइट' किया जाएगा। Example:
_Word_Collab_Challenge_ Collab करें मेरे साथ 👉 Urdu_Hindi Poetry आज का लफ्ज़ है "अयाँ" अब पहले की तरह एक विजेता नहीं बल्कि 3 विजेता चुना जाएगा,, जो सबसे पहला विजेता होगा उनको testimonial दिया जाएगा ! और दूसरे और तीसरे नंबर वाले विजेता को 'हाइलाइट' किया जाएगा। Example:
read morePràteek Siñgh
यूँ तो लम्बी कतारों में शामिल भी हुआ, मेरा दर्द आँखों से बेशक जाहिर भी हुआ, मैं खुली किताब सा ही रह गया उम्र भर, राज़ भी राज़ रहा और राज़ ही जाहिर भी हुआ, यूँ जो लगकर गले लोगों ने गला काटने की कोशिश की, मैं उन लोगों से भी यार बनकर हाज़िर भी रहा, कातिल हैं कई ढेर सारे मेरे ,मैं ज़िन्दा हूँ मगर,, शायद इसलिए ही कोई भी कातिल ,कातिल साबित ना हुआ, अज़ीब है कहानी मेरी मैं बेहद ही सरल शख्स हूँ, सब कुछ लिख भी दिया मैंने, और कुछ भी ज़ाहिर ना हुआ। ©Pràteek Siñgh ज़ाहिर होकर भी कुछ अब तक ज़ाहिर ना हुआ......🙁 #Nojoto #Life_experience #ज़ाहिर #Goodevening
ज़ाहिर होकर भी कुछ अब तक ज़ाहिर ना हुआ......🙁 #Life_experience #ज़ाहिर #Goodevening
read moreNidhi''नन्ही क़लम''
तह-ए-दिलसे गर किया है इश्क़, जुदा होके भी काफ़िर ना बन पाओगे । जज़्बात-ए-दिल गर क़ैद कर गए,Nidhi उम्र-ए-दराज़ इश्क़ ज़ाहिर ना कर पाओगे !!! #ज़ाहिर #nanhikalam
s दृश्यता
इज़हार आज फिर मोहब्बत में वो मंज़र आया है। जब हमने अपना इश्क़ तुमसे न ज़ाहिर करने का मन बनाया है। #ज़ाहिर
Kamal Pandey
लाख छिपाए मन को पर मन आप ही ज़ाहिर होय भले सच जग न जाने पर तुझसे बेहतर न जाने कोय कहानी खुद की खुद लिखे फ़िर इल्जाम भला क्यों ले कोय भोगे जब सब सुख तुने तब तु चादर ओढे सोये छाए विपत्ती के साये फ़िर क्यों सब हाए हाए होय! लाख छिपाए मन को पर मन आप ही ज़ाहिर होय ! -मन से #writersofnojoto#poetsofnojoto#writersofintagram#mann#heartknows#truth#hideandseek
ठाकुर आकाश सिंह सोमवंशी
मैं प्यार उसे तो करता हूँ,पर उसका हक़दार नहीं, वो किसी और पे मरती है,मैं उसका प्यार नहीं,, मैं छुपकर उसे देखता हूँ,आँखों से सब कह देता हूँ, सारे ज़ज़्बातों को अक़्सर मैं ख़्वाबो में ज़ाहिर कर देता हूँ,, संग उसके ख़्वाब सजाता हूँ,फिर दिल को मैं समझता हूँ, ये तो मेरी नादानी है,शायद इससे घबराता हूँ,, मन में उठते कौतूहल को कल झूठा पाठ पढ़ाया था, वो भी हमपे मरती है ये कहकर ख़ुदको बहलाया था,, आज वो वादा टूट गया,मेरा दिल मुझसे रूठ गया, वो सपनों थे सौदागर थे,सपना टुटा और वो झूट गया, अब दिल कैसे ख़ामोश रहे,वो फ़फ़क-फ़फ़क कर रोता है, शब्दों में ज़ाहिर कर दूँ कैसे जो दर्द दिलों में होता है,, काली रातों में ख़्वाब नहीं आते ग़र आती हैं तो उनकी यादें, फिर पाने की इक़ हसरत में और लाखों नामुमकिन फरियादें,, पर दिल को कोई बताए ज़रा,इस पाग़ल को समझाए ज़रा, अरे जाने वाले तो चले गए,कोई जीना इसको सिखलाए ज़रा,, मैं अक्सर इसी को कहता हूँ,बस यही कवायत करता हूँ, जो बातें दिल के साथ हुईं,इस बातों से मैं डरता हूँ,, है यही बात कहनी सबसे,जो कहता हूँ अक्सर रब से, कि ये रेत के महल ढह जाते हैं,इसपे ना महल बनाए कोई, फिर से ना कोई दिल टूटे, और ना ख़ुदको तड़पाये कोई,, ~आकाश सिंह~ तेरी यादें मेरी कलम से....💐💐#हक़दार #एक_तरफ़ा_प्यार #दिल #हालात #बेक़ाबू #बचपन #गुल्लक #इज़ात #दोस्त #इंसाफ #दाग #दोस्ती #वापिस #NojotoHindi #teriyaden #sad #love #alone #emotional #you #brokenheart #nojotohindi #nojotoshala #nojoto #romance #poems #quotes #friends #mothers #kiran
तेरी यादें मेरी कलम से....💐💐हक़दार #एक_तरफ़ा_प्यार #दिल #हालात #बेक़ाबू #बचपन #गुल्लक #इज़ात #दोस्त #इंसाफ #दाग #दोस्ती #वापिस Hindi #teriyaden #SAD #Love #alone #Emotional #you #brokenheart #nojotohindi #nojotoshala nojoto #romance #poems #Quotes #friends #Mothers #kiran
read more