Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best Lotusly Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best Lotusly Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 1 Followers
  • 11 Stories

@Lotusly

Suno me tumhe achhe lafzo me yaad rakhunga..
Or jab kabhi bhi udash ho jaunga to ye soch k muskuraunga 
ki kisi ne mujhe tut kar chaha tha.
Itna chaha tha ki mere mohabbat se jyada use mere ijjat ki fikar thi..
Ye baat mere liye koi tohfe se kam nahi..
Tum jahan v rahoge mere dil or duaon me ek kimti yaad ki tarah mehfooz rahoge
 or mujhe hamesha yaad rahoge..

©unknown writer #Lotusly 
#LostTracks

@Lotusly

क्यों हर वक़्त आज ठहरा हुआ है
क्यों हर जख्म आज गहरा हुआ है
इन आँखों में पानी कम था क्या
जो यूँ बेबजाह आज बारिश हुआ है
ये तेरी नजरो का ही कमाल है ना
उन खुले जुल्फे का ही बबाल है ना
क्यों हर गली गली आज महका हुआ है
अरे बता तो सही क्या कोई और आशिक़ फ़िदा हुआ है।। #nojoto#betralisq #lotusly #poetryonline

@Lotusly

#Lotusly #mohabbat nojoto

read more
हमने लोगो को मनाना छोड़ दिया
समझदारों को समझाना छोड़ दिया । 

माना कि हम गलत थे और गलत ही रहेंगे
आप भले हो चलो आपसे हमने झगड़ना छोड़ दिया ।।

क्या करे उन रिस्तो का जो हर वक़्त पे दाग दे जाते हैं
तनहा रहना बेहतर है अब से में गिड़गिड़ाना छोड़ दिया ।। #lotusly #mohabbat #nojoto

@Lotusly

#lovebeat #Lotusly nojoto #mypain

read more

@Lotusly

@Lotusly

करबट बदलते हम रहे रात भर
उनकी नींदे क्यों उड रही है ।।

दिल तोड़े हमारा चखनाचुर कर कर
तो फिर मुह छुपाके वो क्यों रो रही है ।।

तोहफा दिए टूटे दिल का मेरे हाथ में
बून्द बून्द आंसू मेरे ठुकराये जैसे बात बात में  ।।

फ़र्क़ ना था उसे मेरे होने या न होने का
क्या खेल वो खेलते रहे रोज़ रोज की मुलाकातों में ।।

हाथ पकड़के उसके हमने एक जहाँ बनाया था
क्या खबर था हमें की हर गली में रहने बाली को खुदा बनाया था ।।

@Lotusly #poetryonpen #lotusly #nojoto #mypainmypen

@Lotusly

आज जब हाथ उठा है तो चल लिख दूँ तेरे बारे में 
हम सुनाये कई किस्से थोड़ा मसहूर  हो ज़माने में ।।

की उसकी जुल्फे और नजर से बचके रहना जरा
वो किए हैं कई कतल नाजाने किस बहाने में ।।

हरकत आम और खास उसकी बातें हैं जालिम
क्या नजाकत से वो दिल तोड़ती हे  जैसे जल रही हो वो ज़माने से ।।

होटो पे लिए जहर वो अक्सर मीठा बोला करती है
जो फिसल गया उस लबो पे तो भूल उसे फिर इंसानो से ।।

मोहब्बत की लफ्ज़ बड़े ही सस्ते हे उसकी बाजार में दोस्तों
जब भी सौदा करो थोडा पूछ भी लिए करो उन जनाजों से ।। #mypenmypain #nojoto #poetryonline #unquote #lotusly

@Lotusly

#online_sayari #Lotusly nojoto

read more
आज तो हद करदी वो हमारे दिल तोड़ कर
हर पुर्जा पुर्जा बिखर दी हमसे मुह मोड़ कर ।।

हर जख्म में मेरे  नमक डालते गयी बो आज
थोड़ा रहम तो करती मुझे बो मरहम  दे कर ।।

भुलादी ऐसे की जैसे कोई  बुरे वक़्त थे हम
पहचाने भी नहीं चले गए ऐसे बेगाने बनकर ।।

गुनाह और गलती दोनों ही की थी हमने 
थोड़ा नादान थे तो डांट तो लेते अपना समझकर ।।

यूँ दिल को मेरे महफ़िल को छोड़ के ना जाया करो
में हर पल तेरे चाहत में डूबा हूँ इश्क़ में समंदर बनकर  ।।

@lotusly #online_sayari #lotusly #nojoto

@Lotusly

उसकी गली से गुजरना हमे दुस्बार हो गया था
ये कैसी मोहब्बत था जो हमपे सवार हो गया था ।।

हम गिने जाते थे कभी एक सरीफ सायर की तरह
ये कैसी चाहत था जो उसपे बेसुमार हो गया था ।।

कभी हम भी डूबा करते थे उसकी नजरो की जाम में
आँसूं ही आंसू रेहगये हैं अब ये बहकती शाम में ।।

अब जाग जाया करता हूँ जब याद उसकी आती है
ये अधूरे इश्क़ लेके अब हमे नींद कहाँ आती है ।। #online_poetry #lotusly

@Lotusly

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile