Nojoto: Largest Storytelling Platform

आज तो हद करदी वो हमारे दिल तोड़ कर हर पुर्जा पुर्जा

आज तो हद करदी वो हमारे दिल तोड़ कर
हर पुर्जा पुर्जा बिखर दी हमसे मुह मोड़ कर ।।

हर जख्म में मेरे  नमक डालते गयी बो आज
थोड़ा रहम तो करती मुझे बो मरहम  दे कर ।।

भुलादी ऐसे की जैसे कोई  बुरे वक़्त थे हम
पहचाने भी नहीं चले गए ऐसे बेगाने बनकर ।।

गुनाह और गलती दोनों ही की थी हमने 
थोड़ा नादान थे तो डांट तो लेते अपना समझकर ।।

यूँ दिल को मेरे महफ़िल को छोड़ के ना जाया करो
में हर पल तेरे चाहत में डूबा हूँ इश्क़ में समंदर बनकर  ।।

@lotusly #online_sayari #lotusly #nojoto
आज तो हद करदी वो हमारे दिल तोड़ कर
हर पुर्जा पुर्जा बिखर दी हमसे मुह मोड़ कर ।।

हर जख्म में मेरे  नमक डालते गयी बो आज
थोड़ा रहम तो करती मुझे बो मरहम  दे कर ।।

भुलादी ऐसे की जैसे कोई  बुरे वक़्त थे हम
पहचाने भी नहीं चले गए ऐसे बेगाने बनकर ।।

गुनाह और गलती दोनों ही की थी हमने 
थोड़ा नादान थे तो डांट तो लेते अपना समझकर ।।

यूँ दिल को मेरे महफ़िल को छोड़ के ना जाया करो
में हर पल तेरे चाहत में डूबा हूँ इश्क़ में समंदर बनकर  ।।

@lotusly #online_sayari #lotusly #nojoto
lotuswinbaikar5244

@Lotusly

New Creator