आज तो हद करदी वो हमारे दिल तोड़ कर हर पुर्जा पुर्जा बिखर दी हमसे मुह मोड़ कर ।। हर जख्म में मेरे नमक डालते गयी बो आज थोड़ा रहम तो करती मुझे बो मरहम दे कर ।। भुलादी ऐसे की जैसे कोई बुरे वक़्त थे हम पहचाने भी नहीं चले गए ऐसे बेगाने बनकर ।। गुनाह और गलती दोनों ही की थी हमने थोड़ा नादान थे तो डांट तो लेते अपना समझकर ।। यूँ दिल को मेरे महफ़िल को छोड़ के ना जाया करो में हर पल तेरे चाहत में डूबा हूँ इश्क़ में समंदर बनकर ।। @lotusly #online_sayari #lotusly #nojoto