Find the Best 23Feb Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about7 love days of feb, feb days of love, love poem famous feb 14, feb love days, feb love week,
Sh@kila Niy@z
किसी और का होने से मैंने कभी रोका भी तो नहीं तुझे। बस तू इस तरह मुझ से ला-तअल्लुक हो कर अज़िय्यत ना दिया कर मुझे। ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #rishte #raabte #nojotohindi #Quotes #23Feb #DREAMING_GIRL
Sethi Ji
💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗 💗 औरत की रज़ा , औरत की वफ़ा 💗 💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗 चाहें कैसा भी हो रंग-रूप , हर औरत महान होती हैं उसकी सादगी उसकी पहचान होती हैं निभाती हैं वोह मोहब्बत , अपना सबकुछ भुला कर एक औरत इश्क़ का ईमान होती हैं तुम क्या दोगे उसको अपनी ज़मीन से ऐ मेरे दोस्त आसमान से ऊँची उसके सपनों की उड़ान होती हैं सिर्फ़ एक औरत बदल सकती हैं अपने घर की व्यथा औरत एक सभ्य समाज की भविष्य और वर्तमान होती हैं कभी मत आने देना अपनी माँ और बहन की आँखों में आंसू औरत हमेशा अपने माता पिता का सम्मान होती हैं ♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️ 🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼 ©Sethi Ji 💞💞 औरत की कहानी 💞💞 💞💞 चाहत की जुबानी 💞💞 औरत अपने आप में पूरा संसार होती हैं।। किसी का प्यार , किसी का इंतज़ार होती हैं।। हमेशा खुश रखना अपनी औरत को
💞💞 औरत की कहानी 💞💞 💞💞 चाहत की जुबानी 💞💞 औरत अपने आप में पूरा संसार होती हैं।। किसी का प्यार , किसी का इंतज़ार होती हैं।। हमेशा खुश रखना अपनी औरत को
read moreSh@kila Niy@z
कुछ रिश्ते होते हैं ज़िंदगी में, दिल से जुड़े, रूह से जुड़े जो एक-दूसरे से राब्ते के सिवा और कुछ भी नहीं माॅंगते, और ना ही किसी मंज़िल के मोहताज होते हैं। लेकिन कुछ लोग इतनी सी बात नहीं समझ पाते और ये सोच कर कि "इस रिश्ते की कोई मंज़िल नहीं", राब्ते भी ख़त्म कर देते हैं। ख़ुद के हाथों से एक ख़ूबसूरत से रूहानी रिश्ते को ख़त्म कर देते हैं। और खुद के साथ-साथ सामनेवाले इंसान को भी अज़िय्यत में मुब्तिला कर देते हैं। दिल से जुड़े हर रिश्ते की कोई मंजिल नहीं होती कुछ रिश्ते सिर्फ़ राब्तों के ही मोहताज होते हैं। और राब्ता ही ना रहे दरमियाॅं अगर , फ़िर वो रिश्ते भी दम तोड़ने लगते हैं। ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #rishte #raabte #Dil #nojotohindi #Quotes #23Feb
#basekkhayaal #basyunhi #rishte #Raabte #Dil #nojotohindi #Quotes #23Feb
read moreSh@kila Niy@z
Nature Quotes मोहब्बत और ज़रूरत में बहुत फ़र्क होता है अक्सर ज़रूरतें ही इंसान को एक-दूसरे से बाॅंध कर रखती हैं या फ़िर बॅंध कर रहने पर मजबूर करती हैं। लेकिन मोहब्बत एक-दूसरे को आज़ादी देती है। और इसलिए उसे भी पूरी आज़ादी है, जब चाहे मेरी ज़िंदगी से दूर चले जाने की। लेकिन जब तक वो मेरी ज़िंदगी में मौजूद है तब तक उसे बिलकुल भी इजाज़त नहीं है मेरे दिल को इस तरह तरसाने की और अज़िय्यत में मुब्तिला रखने की। ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #Dil #mohabbat #aziyyat #nojotohindi #Quotes #NatureQuotes #23Feb
Priya Gour
एक दौर होता हैं जब हम सब चाहते हैं कि कोई हमें चाहे हमें महत्व दे हमेशा पसंदीदा लोगों की सूची में रहे एक दौर होता हैं जब हमें ना अनावश्यक उम्मीद होती हैं ना किसी अधिक समीप रहने की चाहत होती हैं। ©Priya Gour ❤🌸 #23Feb 2:33 #mountainsnearme
❤🌸 #23Feb 2:33 #mountainsnearme
read moreSh@kila Niy@z
वो ख़ुश है मुझ से बात ना करके अगर,तो यही सही इस मामले में उसकी ख़ुशी से बढ़ कर मेरी ख़ुशी नहीं दिल तरस तो रहा है उस से सिर्फ़ बात ही करने के लिए लेकिन कोई बात नहीं, आगे भी तरसता रहेगा ऐसे ही ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #Dil #nojotohindi #Quotes #23Feb
#basekkhayaal #basyunhi #Dil #nojotohindi #Quotes #23Feb
read moreSh@kila Niy@z
रिश्तों में बेचैनी और बे-सुकूनी की वजह एक-दूसरे से फ़ासला होना नहीं होती। बल्कि मुमकिन हो कर भी एक-दूसरे से राब्ता ना रखना, रिश्तों में बे-सुकूनी और ग़लत-फ़हमियों की अहम वजह यही होती है। ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #rishte #nojotohindi #Quotes #23Feb
#basekkhayaal #basyunhi #rishte #nojotohindi #Quotes #23Feb
read moreSethi Ji
यह आवारा दिल कब समझेगा हमने उनसे गुज़ारिश नहीं , मोहब्बत की है तुमको पाने के लिए , हर रोज़ इबादत की हैं कैसे छोड़ दूं तुमको मेरे सनम वोह मेरी आदत बन गयीं है सिर्फ तुमको अपनी यादों में बसाने के लिए मैंने हर रात अपने ख्वाबों की शहादत दी हैं 💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞 🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟 ©Sethi Ji ❣️ मोहब्बत का अफ़साना ❣️ हमारी मोहब्बत का बस इतना सा अफ़साना है चाय , तुम और बरसात का ज़माना हैं नज़रे झुका कर इज़हार का बहाना
❣️ मोहब्बत का अफ़साना ❣️ हमारी मोहब्बत का बस इतना सा अफ़साना है चाय , तुम और बरसात का ज़माना हैं नज़रे झुका कर इज़हार का बहाना
read morePriya Gour
सफर-ए-जिंदगी यूँह चलता जा रहा मैं तुम्हारी यादों में फना होता जा रहा। ©Priya Gour 🖤🖤 #Silence #nojotowriters #nojotoapp #23Feb 10:09
🖤🖤 #Silence #nojotowriters #nojotoapp #23Feb 10:09
read morePriya Gour
उम्मीदें उम्मीदें नींव हैं सपनों के नव निर्माण की, एक चमकता सूर्य हैं नयी सुबह का, तृष्णा के बादल में खोई नीज पहचान हैं, कुछ प्रत्यक्ष या प्रमाणित सत्यता का पाठ हैं, प्रेरणादायक बातों का सरल सार हैं, कुछ भ्रम कुछ कथित दिल की पुकार हैं, नयी ऊर्जा का संचार हैं जोड़े ये संसार हैं, उम्मीदें जब खुद से तो तरक्की का आगाज हैं, उम्मीदें जग से तो अपनी काबिलियत पर घात है, पर खंड हैं, अखंड हैं, सत्य हैं या झूठ हैं, उम्मीदों पर ही स्थिर ये धरती और आकाश हैं। ©Priya Gour उम्मीदें... नयी शुरुआत हैं 😍🔥 #ExpectationFromLife #wod #Life #Expectations #23Feb 11:56
उम्मीदें... नयी शुरुआत हैं 😍🔥 #ExpectationFromLife wod #Life #Expectations #23Feb 11:56
read more