Nojoto: Largest Storytelling Platform

Nature Quotes मोहब्बत और ज़रूरत में बहुत फ़र्क होत

Nature Quotes मोहब्बत और ज़रूरत में बहुत फ़र्क होता है
अक्सर ज़रूरतें ही इंसान को 
एक-दूसरे से बाॅंध कर रखती हैं
या फ़िर बॅंध कर रहने पर मजबूर करती हैं।
लेकिन मोहब्बत एक-दूसरे को आज़ादी देती है।

और इसलिए उसे भी पूरी आज़ादी है,
जब चाहे मेरी ज़िंदगी से दूर चले जाने की।
लेकिन जब तक वो मेरी ज़िंदगी में मौजूद है
तब तक उसे बिलकुल भी इजाज़त नहीं है
मेरे दिल को इस तरह तरसाने की और 
अज़िय्यत में मुब्तिला रखने की।

©Sh@kila Niy@z
  #basekkhayaal #basyunhi 
#Dil #mohabbat 
#aziyyat 
#nojotohindi #Quotes 
#NatureQuotes 
#23Feb