उम्मीदें उम्मीदें नींव हैं सपनों के नव निर्माण की, एक चमकता सूर्य हैं नयी सुबह का, तृष्णा के बादल में खोई नीज पहचान हैं, कुछ प्रत्यक्ष या प्रमाणित सत्यता का पाठ हैं, प्रेरणादायक बातों का सरल सार हैं, कुछ भ्रम कुछ कथित दिल की पुकार हैं, नयी ऊर्जा का संचार हैं जोड़े ये संसार हैं, उम्मीदें जब खुद से तो तरक्की का आगाज हैं, उम्मीदें जग से तो अपनी काबिलियत पर घात है, पर खंड हैं, अखंड हैं, सत्य हैं या झूठ हैं, उम्मीदों पर ही स्थिर ये धरती और आकाश हैं। ©Priya Gour उम्मीदें... नयी शुरुआत हैं 😍🔥 #ExpectationFromLife #wod #Life #Expectations #23Feb 11:56