Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best कीचड़ Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best कीचड़ Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutकीचड़ meaning in hindi, आँखों से कीचड़ निकलना, कीचड़ meaning in urdu, कीचड़ का अर्थ, कीचड़ का पर्यायवाची,

  • 29 Followers
  • 165 Stories

कवि मनोज कुमार मंजू

कीचङ उछालने चले...
और खुद...
कीचङ से भी बद्तर हो गए...

©कवि मनोज कुमार मंजू #कीचड़ 
#बुराई 
#मनोज_कुमार_मंजू 
#मँजू 
#MoonShayari

अविनाश पाल 'शून्य'

बेशक तुम्हारा ये काम है तो मेरे दामन पर कीचड़ उछालो यारो,
लेकिन इक बात बोलूँ पहले अपना भी दामन संभालो यारो। #शून्य #कीचड़ #यारों #दामन #अपना #बेशक #यारो 
#योरकोट_दीदी

Shashank Rastogi

ना जाने अभी कितने कांटो पे चलना बाकी है
ना अपने जख्मों पे, और कितना नमक सहना बाकी है
चले तो हम भी थे कीचड़ में गुलाब को तलाशने
पर किस्मत को शायद हमारा कीचड़ में बिखरना ज्यादा पसंद आया #जख्म #नासूर #नमक #कीचड़ #कांटे

Rakesh frnds4ever

#काग़ज़ के #फूल हैं गन्दा दूषित #पानी है #मनुष्य होने की यही निशानी है #कमल कीचड़ में खिलता है पर वो कीचड़ उसको मनुष्य से मिलता है कमल

read more
काग़ज़ के फूल हैं 
गन्दा दूषित पानी है
मनुष्य होने की यही निशानी है
कमल कीचड़ में खिलता है
पर वो कीचड़ उसको मनुष्य से मिलता है
कमल प्रकृति को दर्शाता है
ओर मनुष्य कीचड़ को दर्शाता है
कमल (प्रकृति) सुंदरतम है
मनुष्य (कीचड़) अधम है

rkyskyfrnds4ever #काग़ज़  के #फूल  हैं 
गन्दा दूषित #पानी  है
#मनुष्य  होने की 
यही निशानी है
#कमल  कीचड़ में खिलता है
पर वो कीचड़ 
उसको मनुष्य से मिलता है
कमल

Shweta Mairav

#कमल #कीचड़ किचड़काकमल💮 #mairav #inspireyourself #Karma

read more
कमल किचड़ मैं खिलता है,
पर दिव्यों के चरण में चढ़ता है!
और उनका आसान बनता है।।
और इसलिए आपका जन्म कहां हुआ,
 किस परिस्थिति में हुआ,
 ये मायने नहीं रखता न हीं आपको परिभाषित करता है!
बल्कि आपको परिभाषित आपका कर्म करता है, 
और यही मायने भी रखता है कि आप करते और चुनते हैं।
"चयन आपका, परिणाम आपका।।"

©Shweta Mairav #कमल 
#कीचड़
#किचड़काकमल💮
#mairav 
#inspireyourself
#karma

रौशन कुमार प्रिय

#कीचड़ को क्यों नीच समझते..? komal sindhe sahil Dubey pinky masrani shalini singh Kanak Singh

read more

Umang Gangania

" कीचड़ "

एक होती है 
गंदगी। 
जिसे आसान शब्दों में
कीचड़ कहते हैं। 
और उससे भी ज्यादा 
गंदे हैं।
वो लोग। 
जो खुद की बनाई 
उस कीचड़ को। 
किसी दूसरे पर 
फेंकते हैं। 
क्योंकि। 
" किसी पर कीचड़ तुम, 
तब ही डाल सकते हो। 
जब तुम खुद  
उस कीचड़ में धंसे होंगे।"
तो फिर चाहे वो 
कीचड़ 
तुम अपनी 
बातों से फेंको। 
या फिर 
किसी नाली नुमा 
जगह मैं, 
घुसकर  फैको।

©Umang Gangania #कीचड़

Ashutosh shukla

ये मेरा #फ़र्ज़ बनता है,मैं उसके #हाथ #धुलवाऊँ. सुना है उसने,मेरे नाम पर #कीचड़ उछाला है..

read more
ये मेरा फ़र्ज़ बनता है,मैं उसके हाथ धुलवाऊँ.
सुना है उसने,मेरे नाम पर कीचड़ उछाला है.. ये मेरा #फ़र्ज़ बनता है,मैं उसके #हाथ #धुलवाऊँ.
सुना है उसने,मेरे नाम पर #कीचड़ उछाला है..

ravi

#diary#Poetry

read more
लोग कीचड़ से इसलिए बच के निकल रहे थे, कहीं उनके कपड़े गंदे ना हो जायें,,,

और कीचड़ को गुमान हो गया कि लोग उससे डरते हैं!😊 #diary#poetry

sawai solanki

read more
*हीरे से हीरा तो तराशा जा* 
  *सकता है लेकिन कीचड़ से*
    *कीचड़  साफ  नहीं किया*
             *जा सकता ।*


sR
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile