Find the Best काग़ज़ Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutकाग़ज़ की नाव पर कविता, काग़ज़ की चीजें बनाना, काग़ज़ की चीजें, काग़ज़ के फूल फिल्म, नकल करने का काग़ज़,
अदनासा-
ना जाने कब से अंदर बहुत प्यार बसा है और बसा है गुस्सा प्यार की भरमार है गुस्सा पल दो पल का मुझे दोनों ही चाहिए मगर ना ज़्यादा गुस्सा और ना ज़्यादा प्यार दोनों ही ख़तरनाक है इसलिए सोच लिया कुछ तालमेल बैठा लूं तुरंत ही फैसला किया थोड़ा सा गीत गाता हूं तो कभी संजीदगी से कलम उठा लेता हूं लिखता हूं मन की धीरे से कश्मकश को काग़ज़ पर उतारता हूं और ज़रा आसानी से ज़िंदगी गुज़ार लेता हूं ©अदनासा- #हिंदी #ज़िन्दगी #गीत #कलम #काग़ज़ #मै #Instagram #Pinterest #Facebook #अदनासा
#हिंदी #ज़िन्दगी #गीत #कलम #काग़ज़ #मै #Instagram #Pinterest #Facebook #अदनासा
read moreअदनासा-
#हिंदी #काग़ज़ #आवाज़ #वज़ह #Pinterest #Instagram #ज़िन्दगी #Facebook #इतिहास #अदनासा
read morekumaarkikalamse
किसी भी चीज की जब कमी नहीं है, फिर क्यों बेघर के लिए ज़मी नहीं है! रंग बदलने लगते हैं अक्सर रिश्तों में, आसमान तो होता है, पर ज़मी नहीं है! अब तो मौज किए जैसे अर्से बीते हैं, बहने को दरिया है बहुत, ज़मी नहीं है! उसके चेहरे के नक़्शे से बनाई तस्वीरें लकीरें है अब, काग़ज़ की ज़मी नहीं है! नींद आए जब तो , सोये कैसे 'कुमार', बिस्तर है, बिछौना है, पर ज़मी नहीं है! ज़मी नहीं है..! उदास होने का हम को सलीक़ा आता है उदासियों को कभी हम उदास करते नहीं #kumaarsthought #ज़मी #yqdidi #yqhindi #yqhindishayari #उदास #काग़ज़
ज़मी नहीं है..! उदास होने का हम को सलीक़ा आता है उदासियों को कभी हम उदास करते नहीं #Kumaarsthought #ज़मी #yqdidi #yqhindi #yqhindishayari #उदास #काग़ज़
read morekumaarkikalamse
मुलाज़ीम हूँ मैं, करता हूँ अपने समय का सौदा हर रोज़, देके दस घंटे अपने दिन के कुछ काग़ज़ की दौलत घर ले आता हूँ! #kumaarsthought #समय #वक़्त #not #काग़ज़ #दौलत
Vishesh Pandey
क्या लिखूं तेरी तारीफ-ए-सूरत में यार, अलफ़ाज़ कम पड़ रहे हैं तेरी मासूमियत देखकर। COMPLETED ONE MONTH On Yourquote ❤️❤️❤️ काग़ज़ , कलम , सोच सभी मेरे है ... बस ! जो लिखा है , वो ख्याल तेरा है। #सोचती_हूँ #काग़ज़ #तेरी_तारीफ #ख़्याल #पढ़के #तेरी_दीवानी #ख़्याल_आपका_लफ़्ज़ो_से_बयां
COMPLETED ONE MONTH On Yourquote ❤️❤️❤️ काग़ज़ , कलम , सोच सभी मेरे है ... बस ! जो लिखा है , वो ख्याल तेरा है। #सोचती_हूँ #काग़ज़ #तेरी_तारीफ #ख़्याल #पढ़के #तेरी_दीवानी #ख़्याल_आपका_लफ़्ज़ो_से_बयां
read moreSushant Mishra
लिखा गया क़लम से वह जो काग़ज़ का ढेर था। वह जिसके पास भी रहा हो सब से बड़ा कुबेर था।। जिसकी मिठास राम के सिवा कोई जान ना सका। वह शहद से ज़्यादा मीठा कहीं शबरी का बेर था।। लिखा गया #क़लम से वह जो #काग़ज़ का ढेर था। वह जिसके पास भी रहा हो सब से #बड़ा कुबेर था।। जिसकी #मिठास #राम के #सिवा कोई जान ना सका। वह शहद से ज़्यादा मीठा कहीं #शबरी का बेर था।। #जय श्री राम🙏
Manish Sarita(माँ )Kumar
लोग कहते हैं.... वो लिखता है कहा दरिया का..✍️ फिर क्यों ये साहिल उससे मुंह बना कर बैठा है..😶 ©Manish Sarita(माँ )Kumar चुप होकर भी सब बयां करता है दरिया.. #किनारा #साहिल #दरिया #Feeling #Like #Trending #Quote #nojato #काग़ज़ के हैं कितने रंग
Sangeeta Patidar
इंसान हूँ मैं, नहीं हूँ कोई रास्ता जो दिखाकर मोड़ दिया होगा, मेरा ख़्वाब कोई गुल तो नहीं, जो खिला कर तोड़ दिया होगा। ख़ामोश-सा जवाब मेरा, उसे खाली आंँखों में तलाश मत करो, मेरा दिल कोई काग़ज़ तो नहीं, जो लिख कर छोड़ दिया होगा। छोड़ दिया हैं हमने भी अब यादों को सीने से लगाए रोते रहना, मेरा ख़याल कोई शीशा तो नहीं, जो फेंककर फोड़ दिया होगा। कोई इल्ज़ाम लगाने से पहले ज़रा ख़ुद भी गिरेबाँ में झाँका करो, मेरा वजूद कोई लिबास तो नहीं, जो धोकर निचोड़ दिया होगा। किससे कितनी करें उम्मीद, यहाँ कोई नहीं समझने वाला 'धुन', मेरा साथ कोई सौदा तो नहीं, जो हिसाब कर जोड़ दिया होगा। Rest Zone आज का शब्द- 'काग़ज़' #rzmph #rzmph88 #काग़ज़ #sangeetapatidar #ehsaasdilsedilkibaat #yqdidi #rzhindi
Rest Zone आज का शब्द- 'काग़ज़' #rzmph #rzmph88 #काग़ज़ #sangeetapatidar #ehsaasdilsedilkibaat #yqdidi #rzhindi
read moreManish Sarita(माँ )Kumar
काग़ज़ की देह और ओस से इश्क़ ©Manish Sarita Kumar रूह का रुप #Train #काग़ज़ #रूह #इश्क #alone #lonely #Loneliness #Hate
Aamir Qais AnZar
अभी कलम थामी है, लिखावट सुधारना बाकी है। अभी ज़ेहन में हैं बातें, काग़ज़ पर उतारना बाकी है। क्योंकि एक अच्छे पढ़ाई के साथ-साथ अच्छी लिखावट का होना भी जरूरी है। #WritingAboutWriting #OneBeginToWrite #MyAbilityToLearn #लिखावट #काग़ज़ #सुधारना #ज़ेहन
क्योंकि एक अच्छे पढ़ाई के साथ-साथ अच्छी लिखावट का होना भी जरूरी है। #WritingAboutWriting #onebegintowrite #MyAbilityToLearn #लिखावट #काग़ज़ #सुधारना #ज़ेहन
read more