Find the Best विचलित Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutविचलित का उपसर्ग और प्रत्यय, विचलित का english meaning, विचलित शब्द का अर्थ, विचलित का मतलब, विचलित का अर्थ,
अनुकृति√
#विचलित भी हूं और #मौन भी हूं #अंधेरा देख कर खुद से पूछ रहा हूं मैं .......कौन हूं.. तभी किसी ने थाम लिया रोशनी बनके मेरा हाथ .. परेशान मन को दे दिया उम्मीदों का साथ !! ©अनुकृति√ #Problems
अनुभव पंडित जी
सच है, विपत्ति जब आती है, कायर को ही दहलाती है, सूरमा नही विचलित होते, क्षण एक नहीं धीरज खोते, विघ्नों को गले लगाते हैं, काँटों में राह बनाते हैं ©अनुभव पंडित जी #desert #Sach #विपत्ति #कायर #सूरमा #विचलित
Neel Lokesh Mishra (Insta-Neel3.Mishra)
विचलित ना होना,रास्ते की कठनाइयों से, लगे रहना मन की गहराइयों से, प्रकाश आएगा जरूर,लड़कर काली परछाइयों से©✓ ©Neel Lokesh Mishra #Morning #विचलित ना होना,रास्ते की #कठिनाइयों से,
#Morning #विचलित ना होना,रास्ते की #कठिनाइयों से,
read moreMishra Kaushal
विचलित हुँ,किंचित नही आसमां सामने आज थोड़ा धूमिल सा हूँ पर टूटा नही,बस थोड़ा झुका हूँ हारा नही बस थोड़ा मजबूर हूँ बहुते वसंत देखा हूँ, कल फिर बहारो संग भर जाऊंगा। पिता की प्यारी संतान हूँ।। #किंचित #विचलित#misralove#misraword
#किंचित #विचलित#misralove#misraword
read moreजीtendra
अब किसी पर भी विश्वास करना स्वयं से विश्वासघात करने जैसा महसूस होता है। जिंदगी ने हमेशा मेरे साथ छल ही किया है। जिंदगी मेरी अनगिनत परीक्षा ले चुकी है। मैं जीवन के उस मुकाम पर खड़ा हूं जहां से आगे के समस्त मार्ग मुझे भूल भुलैया से प्रतीत हो रहे हैं। मनुष्य के अंदर व्याप्त द्वेष का भाव मुझे विचलित करता है। लेकिन, अब मैं शून्य सा हूं... 😔 ©जीtendra #विश्वासघात #जिंदगी #जीवन #शून्य #द्वेष #मनुष्य #मार्ग #परीक्षा #छल #विचलित
Prabha ❤❤❤
तरशने निकला हूँ खुद को, की विचलित मन बदलवा चाहता है, थक चूका है दिल मेरा अपनों के धोखे ओर चलकियो से, की सीखना ये भी दाव चाहता है, लेकिन क्या करू इस विचलित मन का, जो चलते चलते तेरे पास आना चाहता है, ना है मजिल का पता फिर भी ठहरा जाना तेरे साथ चाहता है!! ©Prabha ❤❤❤ #विचलित मन
#विचलित मन
read moreROHAN KUMAR SINGH
ये #तस्वीरें आपको #विचलित कर सकतीं हैं.. कृपया #कमजोर_दिल वाले ना #देखें..!! 😂😂😂😂😂😂
ये #तस्वीरें आपको #विचलित कर सकतीं हैं.. कृपया #कमजोर_दिल वाले ना #देखें..!! 😂😂😂😂😂😂
read moreNidhi''नन्ही क़लम''
कोई समृद्धिमें तंग है, तो कोई तंगीमें भी समृद्ध..Nidhi कोई विचलित है फूलोंकी सेज पे, तो कहीं तपती रेत भी है अमृत !!! #विचलित #nanhikalam