Find the Best द्वेष Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutद्वेष meaning in hindi, स्री जाति से द्वेष, द्वेष का हिंदी अर्थ, द्वेष शब्द का अर्थ, द्वेष का विलोम शब्द,
अदनासा-
अपने विचारों को घृणा एवं द्वेष से, कदापि प्रदूषित ना होने दें, यह मानवता एवं समाज दोनों को, पूर्णतया विकलांग बना देती है, अपितु स्वयं के पतन का पथ प्रशस्त कर, केवल सर्वनाश ही करती है। Never Let Your Thoughts, Get Polluted With Hatred And Malice, It Completely Cripples Both Humanity And Society, But Only Leads To Destruction, By Paving The Path Of One's Own Downfall. ©अदनासा- #हिंदी #घृणा #द्वेष #Hatred #Malice #मानवता #समाज #Humanity #Society #अदनासा
अदनासा-
घटनाएं अनहोनी अब और घटेगी चुनाव जैसे जैसे नज़दीक आयेगा अचानक महंगाई थोड़ी सी घटेगी कुछ अनाज राशन पर भी बंटेगा नाराज़ घर की बिजली चमकेगी दिन-रात सड़क पर डीजे बजेगा नये मंदिर निर्माण पर चर्चा चलेगी घरौंदों पर बुल्डोजर और चलेगा प्रजा बेचारी विष का पान करेगी जनसेवक का मुख विष उगलेगा रोज़ी रोटी की बातें फ़िर रोएगी धर्म की लड़ाई आर-पार रहेगी कुछ भारत नाम से बाँछे खिलेगी कुछ इंडिया पर भी अड़ा रहेगा चुनावी ऋतु आती-जाती रहेगी सही वोट सही नेता चुनना होगा जागो भारत आंखें कब खुलेगी द्वेष के दैत्य का वध करना होगा ©अदनासा- #हिंदी #वोट #जनसेवक #द्वेष #जनता #लोकतंत्र #election #Instagram #Facebook #अदनासा
अदनासा-
जीवन नाम केवल काम का है विश्राम का नहीं जिसने भी किया विश्राम वह किसी काम का नही जो प्रेम को द्वेष से दुषित करें वह श्री राधेश्याम का नही वह जन जो मर्यादा लांघे वह प्रभु श्री राम का नही ©अदनासा- #हिंदी #मर्यादा #प्रेम #द्वेष #guru #Pinterest #Instagram #Facebook #रामऔरश्याम #अदनासा
गुस्ताख़शब्द
ओढ़ चादर बादल की, ये अपने दाग़ छुपा तो लूं। पर जो दूं आलोक नहीं, फिर आत्म शील भुला न दूं। मैं अपना अंश रहा बांटता, फिर तम में एकाकी क्यूं? हाँ श्वेत वस्त्र हैं पहन लिए, पर राह सूफ़ी कैसे मैं बनूं? ©गुस्ताख़शब्द #Moon #गुस्ताख़शब्द #चांद #soulful #प्रेम #द्वेष #एकाकी #कहानी
Kanchan Singla
कीना रखा जो मन में तूने ओ मुसाफिऱ याद रख मंजिलें मोहब्बत से तय होती हैं रंज ए रस्क से बस दरिया मिलता है।। ©Kanchan Singla #writer #कीना #द्वेष #रंजिश #मन #मुसाफिर
जीtendra
अब किसी पर भी विश्वास करना स्वयं से विश्वासघात करने जैसा महसूस होता है। जिंदगी ने हमेशा मेरे साथ छल ही किया है। जिंदगी मेरी अनगिनत परीक्षा ले चुकी है। मैं जीवन के उस मुकाम पर खड़ा हूं जहां से आगे के समस्त मार्ग मुझे भूल भुलैया से प्रतीत हो रहे हैं। मनुष्य के अंदर व्याप्त द्वेष का भाव मुझे विचलित करता है। लेकिन, अब मैं शून्य सा हूं... 😔 ©जीtendra #विश्वासघात #जिंदगी #जीवन #शून्य #द्वेष #मनुष्य #मार्ग #परीक्षा #छल #विचलित
Shikha Mishra
आज मेरे देश में महंगाई दिन-रात बढ़ती है मेरे देश में संचालक सोये रहते है सफ़ेद ड्रेस में. हर इंसान जीना चाहता है, छल, कपट, और द्वेष में. भ्रस्टाचारी मिलता है हर रंग के भेष में. शैतान घूमते रहते है साधुओं की ड्रेस में फिर भी कानून चुप है लाचारी के इस देश में इंसानियत बस चंद सांसें गिन रही इस परिवेश में. मूल्य नीति, संस्कार पहले ही दम तोड़ चुके पश्चिम के आगोश में कितना मुश्किल है लेकिन सच है ये कहना आज भी चुप्पी साधे हुए है लोग मेरे देश में. 😜😜😝😝 #yqbaba #YQDidi #daily_challenge #आज_मेरे_देश_में #महंगाई #दिन #देश #सफ़ेद #इंसान #छल #कपट #द्वेष#भ्रस्टाचार #रंग #शैतान #साधु #कानून #लाचार #इंसानियत #परिवेश #मूल्य #नीति #संस्कार #मुश्किल
Atul Sharma
*📝“सुविचार"📝* *🖋️“1/12/2020”🖋️* *🌟✨“मंगलवार”✨🌟* *“मित्रता” अर्थात “सखा” (प्रेम)* *जब तक एक “पति पत्नी” अपने इस “संबंध” में “मित्रता” का “महत्व” नहीं समझते* *तबतक ये “संबंध” कहीं “अधुरा” रह जाता है और फिर इस “संबंध” में “जन्म” लेती है वो “भावनाएं”...* *जैसे “अधिकार”,जैसे “अभिमान” ये “द्वेष” भावनाएं जो इस “संबंध” को तोड़ने की पहली “नींव” होती है* *तो अपने “दाम्पत्य” पर जताने से “पूर्व” आप स्वयं से पूछिए...* *क्या आप अपने “जीवनसाथी” के सबसे अच्छे “सखा” है ? * *ये “संबंध” सुधार जाएगा...* *🖋️अतुल शर्मा📝...📚📖* *📝“सुविचार"📝* *🖋️“1/12/2020”🖋️* *🌟✨“मंगलवार”✨🌟* #मित्रता #पति-पत्नी
Ramji Pathak
#Joker समाज ने मुझे नकारा मैंने खुद का समाज बना लिया ~Ramji Pathak #joker #समाज#द्वेष #nojtohindi #nojoto
#Joker #समाज#द्वेष #nojtohindi nojoto
read moreCHANDRASEN KORI
मै रावण ही अच्छा हूँ... नीचे पूरी कवीता लिखी हुई है एक बार जरूर पढ़ें... 👇👇👇 मैं रावण ही अच्छा हूँ.... गर तुम राम बनकर सीता का ना सम्मान करो तब मैं रावन ही अच्छा हूँ.. तुम मार्यादा का ढोंग ओढ़कर महिला पर अत्याचार करो... तब मैं रावण ही अच्छा हूँ.. भेदभाव की भावना में तुम श्री राम का नाम भजो,
मैं रावण ही अच्छा हूँ.... गर तुम राम बनकर सीता का ना सम्मान करो तब मैं रावन ही अच्छा हूँ.. तुम मार्यादा का ढोंग ओढ़कर महिला पर अत्याचार करो... तब मैं रावण ही अच्छा हूँ.. भेदभाव की भावना में तुम श्री राम का नाम भजो,
read more