Find the Best लाचार Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutलाचार का अर्थ, लाचार in english, लाचार कैसे बनाते हैं, लाचार कैसे डालते हैं, लाचार मीनिंग इन इंग्लिश,
अदनासा-
White यक्ष प्रश्न से जुझती राजनीति और अदक्ष जनता जिस दिशा में देश की राजनीति बढ़ रही है, ऐसे लगता है जैसे देश को आतंकवाद से कम, राजनीति से ज़्यादा ख़तरा है, क्योंकि देश में भ्रष्टाचार का होना बहुत से अपराध को जन्म देती है और हम चुनाव में उन्हें चुन कर भेज रहे है, जिनपर संगीन अपराधों के दर्जनों अपराध दर्ज है, अब तो लगता है जैसे हर शाख पर उल्लू बैठ चुके है, मगर क्या हमारे देश की राजनीति इतनी कमज़ोर और लाचार हो चुकी है कि इस बेलगाम राजनीति पर लगाम नही लगा सकती ? और हम बोलेगा तो बोलोगे कि बोलता है ©अदनासा- #भारत #देश #हिंदी #राजनीति #अपराध #बेलगाम #यक्षप्रश्न #लाचार #Instagram #अदनासा सुविचार इन हिंदी, आज का विचार, 'अच्छे विचार' अच्छे विचार फोटो, शुभ विचार
#भारत #देश #हिंदी #राजनीति #अपराध #बेलगाम #यक्षप्रश्न #लाचार #Instagram #अदनासा सुविचार इन हिंदी, आज का विचार, 'अच्छे विचार' अच्छे विचार फोटो, शुभ विचार
read moreAbhishek
White एक शख्स के आगे यारों, वो इस कदर लाचार हैं। बस उन्ही की गली में, रुसवा हुए हर बार हैं।। उनसे तो डायल न होते, दस अंक उम्मीद के। प्रेम में पागल इन्ही के, मिस्ड कॉल की बौछार हैं।। ©Abhishek Pandey #लाचार
Vijay Vidrohi
बेईमानों के फूल फल रहे धंधे यहां इमानदारो को नहीं कहीं ठौर है जुल्म ज्यादती हो रही लाचारों पर बद-हालातें मुझे रही झकझोर है ©Vijay Vidrohi #लाचार
kumaarkikalamse
कभी तेज धूप, कभी बारिश का बाज़ार लगती है, ये ज़िंदगी अपनी होकर भी हमें उधार लगती है| कहीं फैलाता है कोई चैन - ओ - अमन वतन में, कही ज़िंदगी बस आतंक का व्यापार लगती है| है किसी के पास बेशुमार धन-दौलत और रूतबा, कहीं कोई ज़िंदगी मुफ़लिसी में लाचार लगती है| मोहब्बत की जरूरत है फ़िज़ाओ को 'कुमार', पर जिंदगी मुझे नफ़रतों में गिरफ़्तार लगती है| Repost.. #kumaarsthought #kumaar2020 #kumaar2020_64_366 #kumaaronzindagi #बाजार #गिरफ्तार #लाचार
Repost.. #Kumaarsthought #kumaar2020 #kumaar2020_64_366 #kumaaronzindagi #बाजार #गिरफ्तार #लाचार
read morekumaarkikalamse
किसी के दर्द में वो अपने ग़मों की झलक पाता है, बूढ़ा, लाचार, इंसान अक्सर अकेला रह जाता है!! #अकेला #अकेलापन #बूढ़ा #लाचार #Kumaarsthought #YQDidi #yqhindi
Krish Vj
चाहते ख़तम हैं, चाहतों का मोल अब कुछ रहा नहीं बूढ़े हो गए हैं अब वो, अब उनसे वास्ता रहा नहीं बचपन में थाम कर चले थे वो हाथ छूट गए आज जवानी के जोश में अब होश में रहे ना हम आज उठाया बोझ जिन्होंने वो "माँ-बाप" बोझ लगने लगे जिनके बिना अधूरे थे उनके बिना सपने सजने लगे हर ज़रूरत हमारी "जिम्मेदारी" समझकर निभाई हैं वो अब छोटी-छोटी ज़रूरतों के लिए तरसने लगे हैं लुटा जी ज़िंदगी जिन्होंने, प्रेम संग सर्वस्व वार दिया हैं आज पास जाने को कतराते हम, लाचार कर दिया हैं #restzone #rztask20 #rzलेखकसमूह #maapapa #लाचार #जिंदगी
ताजदार
ना जाने क्या चल रहा है... Read in Caption ना जाने क्या चल रहा है ज़िन्दगी में सब कुछ मेरी समझ से परे है इक पल को ख़ुशी मिलती है अगले पल उदासी छा जाती है कुछ अपनी परेशानियां हैं जिनका कोई ओर-छोर नज़र नहीं आता कुछ समाज आज कल मुश्किल के दौर से गुज़र रहा है कुछ मन सोच सोच कर परेशान है
ना जाने क्या चल रहा है ज़िन्दगी में सब कुछ मेरी समझ से परे है इक पल को ख़ुशी मिलती है अगले पल उदासी छा जाती है कुछ अपनी परेशानियां हैं जिनका कोई ओर-छोर नज़र नहीं आता कुछ समाज आज कल मुश्किल के दौर से गुज़र रहा है कुछ मन सोच सोच कर परेशान है
read moreVandana
दरख़्त दरारें जिंदगानी में हजारों मैंने दरारों से निकलते पीपल के बीज को वृक्ष बनते देखा मैंने जीवन को मुश्किल हालातों में भी पनपते देखा तस्वीर भी धुंधली पड़ जाती है बिना संघर्ष के भी कहानी अधूरी रह जाती है जवानी में तस्वीर तो बड़ी लुभावनी लगती है हकीकत बयां करता बुढ़ापा आ ही जाता है #लाचार #तकदीर_ए_क़िस्मत #बेटी #जिदंगी #yqdidi #hansu_kalwa #YourQuoteAndMine Collaborating with Hansu kalwa🇮🇳 💖
#लाचार #तकदीर_ए_क़िस्मत #बेटी #जिदंगी #yqdidi #hansu_kalwa #YourQuoteAndMine Collaborating with Hansu kalwa🇮🇳 💖
read moreInsprational Qoute
बैठी थी मैं शांतचित्त, सुन तत्कालिक खबरों को, मन भी था मेरा कहीं भयभीत, देख यह सब मैं कैसे?? बैठ सकती थी मौन, फिर मन मे उमड़ा एक प्रश्न पूछ बैठी मन से कि यह लोग हैं कौन?????? फिर मैंने ठाना कि आज कहीं बाहर चलते हैं, जरा उनसे भी तो मिलते हैं, लगा जान की बाजी फिर भी काम करते है, कई तो अपनी जान भी गंवाते हैं, मिली जब उनसे मैं तो सुना उनका दिल-ए-हाल, देख व सुन उनकी यह स्थिति मन मेरा हो गया बेहाल, सुनी फिर उनकी कहानी, जो थी कर्मचारी व मजदूर मजबूर की जुबानी, ले आँखों मे सपने चार, अच्छी शिक्षा मिले बच्चों को घर छोड़ होना पड़ा लाचार, यहाँ भी देख लचर व्यवस्था किया गया बस हमारा अत्याचार, कुदरत को भी न आया रास दे दी घोर महामारी की मार, बंद हो गये सारे काम, बेघर हो निकले पैदल ही नंगे पांव, ईश्वर से कामना कि हे!ईश्वर पहुंचा दो हमे अपने गाँव, पड़ गये छाले चल चलकर ,हाँ साहब मजबूर मजदूर हैं मेरा नाम, मिल गया हमारी लाचार किस्मत का यह खूबसूरत इनाम, यही था असहनीय दर्द मेरे बाहर घूमने का उपहार, सुन उनकी दास्तान नैनो से अश्कों की बह रही थी धार। बैठी थी मैं शांतचित्त, सुन तत्कालिक खबरों को, मन भी था मेरा कहीं भयभीत, देख यह सब मैं कैसे?? बैठ सकती थी मौन, फिर मन मे उमड़ा एक प्रश्न पूछ बैठी मन से कि यह लोग हैं कौन?????? फिर मैंने ठाना कि आज कहीं बाहर चलते हैं, जरा उनसे भी तो मिलते हैं,
बैठी थी मैं शांतचित्त, सुन तत्कालिक खबरों को, मन भी था मेरा कहीं भयभीत, देख यह सब मैं कैसे?? बैठ सकती थी मौन, फिर मन मे उमड़ा एक प्रश्न पूछ बैठी मन से कि यह लोग हैं कौन?????? फिर मैंने ठाना कि आज कहीं बाहर चलते हैं, जरा उनसे भी तो मिलते हैं,
read moreGumnam Shayar Mahboob
मुश्किलों से नहीं मैं उभर पा रहा हूं न जी पा रहा हूं न मर पा रहा हूं #मुश्किलों #उभर #जीना #मर #दुनिया #लाचार #गुमनाम_शायर_महबूब #gumnam_shayar_mahboob