Find the Best बेलगाम Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutबेलगाम गाना, १९२४ बेलगाम कांग्रेस सेशन, बेलगाम,
अदनासा-
White यक्ष प्रश्न से जुझती राजनीति और अदक्ष जनता जिस दिशा में देश की राजनीति बढ़ रही है, ऐसे लगता है जैसे देश को आतंकवाद से कम, राजनीति से ज़्यादा ख़तरा है, क्योंकि देश में भ्रष्टाचार का होना बहुत से अपराध को जन्म देती है और हम चुनाव में उन्हें चुन कर भेज रहे है, जिनपर संगीन अपराधों के दर्जनों अपराध दर्ज है, अब तो लगता है जैसे हर शाख पर उल्लू बैठ चुके है, मगर क्या हमारे देश की राजनीति इतनी कमज़ोर और लाचार हो चुकी है कि इस बेलगाम राजनीति पर लगाम नही लगा सकती ? और हम बोलेगा तो बोलोगे कि बोलता है ©अदनासा- #भारत #देश #हिंदी #राजनीति #अपराध #बेलगाम #यक्षप्रश्न #लाचार #Instagram #अदनासा सुविचार इन हिंदी, आज का विचार, 'अच्छे विचार' अच्छे विचार फोटो, शुभ विचार
#भारत #देश #हिंदी #राजनीति #अपराध #बेलगाम #यक्षप्रश्न #लाचार #Instagram #अदनासा सुविचार इन हिंदी, आज का विचार, 'अच्छे विचार' अच्छे विचार फोटो, शुभ विचार
read moreअदनासा-
जिमà¥à¤®à¥‡à¤¦à¤¾à¤° नागरिक चुनाव आयोग को देखो, एकतरफा विकट हठयोग चला है, सत्ता से योग तो हो गया, परंतु विपक्ष से वियोग है, तो लोकतंत्र अयोग्य होगा ही, भ्रमित होते है अपने लोग, इसलिए नारों का उपयोग, सत्ता के दुरूपयोग के लिए है, तभी तो प्रयोग ४०० पार होगा, अजीब संयोग है यह, परंतु कोई संजोग नही, सांप्रदायिक द्वेष का रोग है, लोकतंत्र निरोग भला कैसे होगा ? परंतु कोई अभियोग नही चलेगा, तेरा-मेरा करने से हमलोग बनेगा ? राजधर्म का पता नही ? परंतु राजा योग तो बना है। ©अदनासा- #चुनाव #आयोग #अयोग्य #सत्ता #बेलगाम #पत्रकारिता #चाटूकार #विपक्ष #अनाथ #अदनासा
Ek villain
पिछले लगभग 1 वर्ष में नारकोटिक्स विभाग और विभाग राज्य ने की पुलिस ने बड़ी मात्रा में हीरोइन को किन और अन्य नशीले पदार्थों के पकड़ी है इससे यह पता चलता है कि भारत ड्रग्स तस्करों के निशाने पर है देश में ज्यादातर ड्रग्स अफगानिस्तान के पड़ोसी देश के दायरे में लाए जा रहे हैं ड्रग तस्करी किसी तरह बंद रखा के माध्यम से मादक पदार्थ लाने का दुस्साहस कर रहे हैं यह तब उजागर हुआ तब जब गुजरात का मुंद्रा बंदरगाह पर बड़ी मात्रा में ट्रक बरामद की गई थी पिछले दिनों मुंबई बंदरगाह पर करीब साडे 300 किलो हेरोइन बरामद की गई थी दिल्ली पुलिस ने यह हीरोइन एक कंटेनर से बरामद की इस देश के विभिन्न हिस्सों में भेजने की तैयारी की बंदरगाह के अलावा पंजाब में ड्रोन के जरिए बता रही है पूर्वोत्तर के सीमांत इलाकों में भी इसकी अच्छी आमदनी हो रही है यह मानने की अच्छे भले कारण की जितनी पकड़ी जा रही है उठ के मुंह में जीरा के समान है ©Ek villain #बेलगाम होते ड्रग्स माफिया #delusion
Ek villain
बालू के अवैध कारोबारी में बिहार के एक खास क्षेत्र के पूरे प्रशासनिक तंत्र को परेशान कर रखा है खासतौर पर सोना नदी के आसपास के जिले में प्रशासन से लेकर समाज तक इससे बुरी तरह प्रभावित दिखाएं रहे भोजपुर अरवल और पटना जिले में पिछले वर्ष कड़ी कार्रवाई की गई थी उस समय पता चला कि था कि वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी भी बालू के खेल में लिप्त हैं करोड़ों की अवधि कब आएगी की चर्चा थी निलंबर और बरकरार के फैसले हुए लेकिन हमारी बीमारी घटने की वजह और गंभीर होती जा रही है बिहटा के सोने किनारे वाले इलाके में गैंगवार जैसी स्थिति बनी हुई थी पुलिस पर भी हमले हो रहे थे कभी-कभी ऐसा लगता है कि पुलिस भी इन इलाकों में फेमस है स्थाई लोग कहते हैं कि पुलिस की मिलीभगत से अपराधियों का मनोबल बढ़ता है ©Ek villain #बेलगाम बालू माफिया #lonely
Ek villain
राजनीतिक हिंसा की घटनाओं से मुंह मोड़ने की किसे गंभीर परिणाम होते हैं इसका परिणाम है बंगाल के हरिपुर जिले में तृणमूल कांग्रेस के एक नेता की हत्या के बाद इसे दल के विरोधी समझ जाने वाले गुट के करीब 10 लोगों की हत्या की घटना इसलिए को पैदा करने वाली है क्योंकि लोगों को जिंदा जला दिया गया बंगाल में इस तरह की घटना नहीं है कुछ समय ही पहले 1 दिन में 2 पार्षद की हत्या की गई यह दोनों हत्या निकाय चुनाव के बाद हुई थी हत्या में हिंसा ने अन्वेषण कर्ताओं को याद दिलाई थी जो विधानसभा चुनाव में बाद में हुई थी जिन्होंने तोड़मल कांग्रे समर्थन भाजपा वामदल और कांग्रेसी समर्थन में टूटे पड़े थे प्रदेश के साथ करने वाले थे बल्कि और लूटपाट की थी यह इतनी भीषण थी कि तमाम लोगों को जान बचाने के लिए पड़ोसी राज्य असम करना पड़ता था मुख्यमंत्री ने उनकी आलोचना हुई थी यह भी है कि हिंसा के दौरान पुलिस मूकदर्शक बनी रही थी इसी कारण कोलकाता न्यायालय में इन घटनाओं की सीबीआई जांच के आदेश देने पड़े उच्च न्यायालय घटनाओं की जांच राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग ने भी कराई थी जिसे अपनी रिपोर्ट में कहा था कि बंगाल में कानून का राज नहीं सत्ता में बैठे लोगों का कानून चल रहा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को ना तो बंगाल शासन को लज्जित करने वाली मानव अधिकारी आयोग की रपट रास आई और ना ही उन्होंने कोई सबक सीखा इसी का परिणाम है कि बंगाल में राजनीतिक हिंसा का सिलसिला थमा नहीं रहा था इसका कारण यह है कि परिवर्तन के नारे के साथ सत्ता में आई तो उन कांग्रेसी तौर-तरीकों को अपना लिया और जो वामदलों ने अपना रुख रखे बंगाल की स्थिति है ना केवल कानून व्यवस्था के चिंताजनक है बल्कि लोकतंत्र के लिए भी उचित होगा चुनाव आयोग इस राज्य में होने जा रहे उपचुनाव के केंद्रीय बल तैनात करने की मांग पर गंभीरता से विचार करें ©Ek villain #बेलगाम बंगाल को समझाने की जरूरत #Connection
#बेलगाम बंगाल को समझाने की जरूरत #Connection
read moreEk villain
रूस ने यूक्रेन की राजधानी की गई समेत अन्य शहरों पर हमला करने ना केवल अपनी हदें पार की है बल्कि अपनी तानाशाही भरे रवैए का परिचय दिया है इसका असर कम है बेलगाम दिख रहा है रूस अमेरिका और उसके सहयोगी देशों के आर्थिक प्रतिवेदन सिर दर्द कैसे फट जाएगा इसलिए ऐसा कोई पहल जाना चाहिए जिससे वे बातचीत के जरिए मसले का हल निकालने को तैयार हो ऐसी किसी पहल में भारत को भी भागीदार बनना होगा क्योंकि यदि रोग ऋण संकट में गहराया तो देश की अर्थव्यवस्था के समक्ष में पैदा होने के साथ ही चीज को भी बल मिलेगा तो पहले ही हमारी सीमाओं पर अखंड भारत के रक्षा की है ©Ek villain #बेलगाम रूस #Nofear
hgdshots
हमको सबसे ज़्यादा हमारा बेलगाम मन परेशान करता है जिसकी न कोई हदें होती हैं न ही सरहदें ।। #nojoto#मन#हदें#सरहदें#बेलगाम#बावरा #मनचला#आवारा#हदें#सरहदें#पागलमन#bawarapan
KUNDAN KUNJ
जिन्दगी रेस सी हो गई है, मन हो गया है बेलगाम घोड़ा। कभी कहे ये करो कभी वो करो, चख रहा है थोड़ा - थोड़ा। । जिन्दगी रेस सी हो गई है, मन हो गया है बेलगाम घोड़ा।। मम्मी कहती - डॉक्टर बनो, पिता कहते- कलेक्टर बनो । दादी कहती - बब्बर शेर बनो, बहन कहती इंजिनियर बनो।। अपनों ने डाल दिया है मन पे डेरा, जिन्दगी रेस सी हो गई है।। मन हो गया है बेलगाम घोड़ा।। #NojotoQuote #true #take your own #decision yourquote designs...#thoughts of the #day.
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited