Find the Best अरदास Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutवाहेगुरु जी की अरदास, अरदास कर, बंजारा अरदास, इक्को अरदास,
अदनासा-
Mukesh Meet
हर एक आँख को रंगीन नज़ारा दे दे, बे सहारे हैं उन्हें अपना सहारा दे दे। जग के मालिक ये सुन ले मेरी भी, डूबने वाली कश्तियों को कनारा दे दे। ©Mukesh Meet #एक#अरदास#
Neel
आज मन उलझा है, बवाल बहुत हैं, जवाब मिलेंगे क्या, सवाल बहुत हैं...?? वो भूल गया है - मुझे बनाकर शायद, खुद की पहचान की - मोहताज हूँ मैं। कि सुकून नहीं - किसकी तलाश में हूँ, शायद किसी मासूम से सपने की - आस हूँ मैं। मुस्कुराने की कोई वजह - समझ नहीं आती, बीते हुए बेहतरीन लम्हों की - प्यास हूँ मैं। खोजने बैठूँ तो - कई हिस्से निकल आते हैं, जाने कितने किस्सों की - तलाश हूँ मैं। गर वफ़ा है तो मुझे - मिलती क्यूँ नहीं, ये हुकुम, इक्का, गुलाम - क्या ताश हूँ मैं। या हूँ चातक सी बस - एक नक्षत्र की आस में, या किसी की,मुहब्बत की - अरदास हूँ मैं ...!!! 🍁🍁🍁 ©Neel #अरदास हूँ मैं 🍁
#अरदास हूँ मैं 🍁
read morekumaarkikalamse
दुआ की भी दुआ, मौला तु क़ुबूल कर दे, एक इंसानियत को ही जग का उसूल कर दे!! कोई सताए ना किसी यतीम, फकीर को कभी, जरूरत पड़ने पर तिनके को भी शूल कर दे!! भक्ति हो जिसके मन में, प्रभु उसको मिले, अधर्मी का मिटा अस्तित्व, उसे तू धूल कर दे!! तीनों लोको में उसकी ख्याति हो प्रचंड, ए! ईश, पश्चाताप करे दिल से उसकी माफ़ भूल कर दे!! 'कुमार' करे विनती, अरदास, फरियाद इतनी सी, दुश्मनों के हृदय में भी कंटक नहीं फूल कर दे!! एक अलग भाव से लिखी गई नज़्म/ग़ज़ल .. उम्मीद है सबको पसंद आएगी..!! काफिए और रदीफ़ का पुरजोर ख़याल रखा है.. बहर नहीं है.. इसमें.. 💐💐💐 उसूल - Rule /नियम यतीम - जिसका कोई ना हो /अनाथ /orphan शूल - तीर प्रचंड - Famous /प्रसिद्ध कंटक - काँटा
एक अलग भाव से लिखी गई नज़्म/ग़ज़ल .. उम्मीद है सबको पसंद आएगी..!! काफिए और रदीफ़ का पुरजोर ख़याल रखा है.. बहर नहीं है.. इसमें.. 💐💐💐 उसूल - Rule /नियम यतीम - जिसका कोई ना हो /अनाथ /orphan शूल - तीर प्रचंड - Famous /प्रसिद्ध कंटक - काँटा
read moreMamta Singh
तेरे दिल-ए-तख्त पर ताे ,मैं हीं आरूढ़ रहूँगीं जाे काेशिश भी की सत्तापलट कि ताे बारूद बनूंगी तेरी खुशियाें संग, तेरे सारे गम पर ,सिर्फ मेरा हक है तु खडूस है,या फिर कंजूस है, फिर भी इश्क मेरा ,तु हीं बेशक है नयनन में बसी बस ,तेरी छबी और दिल में बसा तेरा प्यार बस, तेरे दाे मीठे बाेल मैं चाहूँ ना माँगू टीका ,चंन्द्रहार रब के दरबार में बस तेरी अरदास है और कुछ भी ना मैं ताेसे चाहू ओ मेरे सरकार ताज-तख्त #आरज़ू #मीठीबातें #अरदास #सरकार #yqbaba #yqdidi #yqdada #
Vineet Sharma
"अरदास" ||मैं हर बार खुद की तलाश में जाने तुझसे कितने अरदास कर गया तु भी क्या खूब मेरे ख्वाब पूरे कर गया कोई ख्वाब ही ना बचे इसलिए मुझे छोड़ अधूरा कर गया|| #yqdidi #yqbaba #decemberdiaries #lovehurts #vineetvicky #अरदास #तुम #ख्वाब
#yqdidi #yqbaba #decemberdiaries #lovehurts #vineetvicky #अरदास #तुम #ख्वाब
read moreMeenakshi Sethi
मैं-मैं करता मैं नहीं मरता मैं मरे तो तू होए मैं से मैं निकाल दे रब्बा कब तक मैं को धोएं दाग ये गहरा चूनर झीनी देख-देख मन रोए युग बीते मैं से तू बिछड़ा कब तक मैं में सोएं मैं चलूँ तो भूलूँ रस्ता तू ले चले तो फिर न खोएं कहे मुसाफ़िर जन्मों से भटका मुझे राह सुझा दे कोए #wingsofpoetry #मैं #अरदास
Neha Pathak
भ्रम में मत रहना कि रहमत हम करेंगे। मिलेगा तो कर्म से ही राधा रानी को जज़ हम करेंगे। ❣️🌻 "राधे-कान्हा..." 🌻❣️ #कान्हा #राधाकृष्ण #पावन_प्रेम #अरदास
❣️🌻 "राधे-कान्हा..." 🌻❣️ #कान्हा #राधाकृष्ण #पावन_प्रेम #अरदास
read moreDivyanshu Pathak
प्रेम के पन्थ में कचहरी मत लाओ। हम अगर न आयें तो तुम चले आओ। सुनो!ये ज्ञान,कर्म,और भक्ति का मार्ग है। इसे बस विषय तक मत सिमटाओ। ❣️🌻 "राधे-कान्हा..." 🌻❣️ #कान्हा #राधाकृष्ण #पावन_प्रेम #अरदास
❣️🌻 "राधे-कान्हा..." 🌻❣️ #कान्हा #राधाकृष्ण #पावन_प्रेम #अरदास
read morePankaj Singh Chawla
मंगल कार्य सम्पन्न कर, हाथ जोड़ विनती करें, प्रभु कृपा तुम्हरी रहें, भक्ति सदा करते रहें, दर तेरे शीश निवा, अरदास सब कर रहें।। #मंगल #कार्य #प्रभु #कृपा #अरदास #yqbaba #yqdidi #pchawla16