Nojoto: Largest Storytelling Platform

मैं-मैं करता मैं नहीं मरता मैं मरे तो तू होए मैं

मैं-मैं करता मैं नहीं मरता 
मैं मरे तो तू होए
मैं से मैं निकाल दे रब्बा
कब तक मैं को धोएं 
दाग ये गहरा चूनर झीनी
देख-देख मन रोए
युग बीते मैं से तू बिछड़ा
कब तक मैं में सोएं
मैं चलूँ तो भूलूँ रस्ता 
तू ले चले तो फिर न खोएं 
कहे मुसाफ़िर जन्मों से भटका 
मुझे राह सुझा दे कोए
     #wingsofpoetry 
#मैं 
#अरदास
मैं-मैं करता मैं नहीं मरता 
मैं मरे तो तू होए
मैं से मैं निकाल दे रब्बा
कब तक मैं को धोएं 
दाग ये गहरा चूनर झीनी
देख-देख मन रोए
युग बीते मैं से तू बिछड़ा
कब तक मैं में सोएं
मैं चलूँ तो भूलूँ रस्ता 
तू ले चले तो फिर न खोएं 
कहे मुसाफ़िर जन्मों से भटका 
मुझे राह सुझा दे कोए
     #wingsofpoetry 
#मैं 
#अरदास