Find the Best छाई Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutछाई meaning in english, छाई meaning,
Shubham Bhardwaj
रंग, गुलाल की रौनक देखो, होली बरसाने वाली आई है।। गली,मौहल्ला देखो खुल्लमखुल्ला, यह घड़ी रंग जमाने की लाई है।। ©Shubham Bhardwaj #रंग #गुलाल__ #होली #आई #छाई
Vandana Mishra
छाई है खामोशी दर्द ए-दिल में, जिस पर करो एतबार वही तोड़ देता दिल के तार, अब किसको सुनाऊं अपने दिल की पुकार, कोई नहीं है दर्द ए-हमसफर इस जहां में, बस एक अपनी परछाई के सिवाय, ©Vandana Mishra #छाई है खामोशी दर्द ए-दिल में, जिस पर करो एतबार वही तोड़ देता दिल के तार, अब किसको सुनाऊं अपने दिल की पुकार, कोई नहीं है दर्द ए-हमसफर इस जहां में, बस एक अपनी परछाई के सिवाय,
#छाई है खामोशी दर्द ए-दिल में, जिस पर करो एतबार वही तोड़ देता दिल के तार, अब किसको सुनाऊं अपने दिल की पुकार, कोई नहीं है दर्द ए-हमसफर इस जहां में, बस एक अपनी परछाई के सिवाय,
read moreDiversity channel
चारों तरफ़ गम सी छाई है अकेलापन मुझे दीमक की तरह खा जा रही है मेरे आँसू नदियों की तरह बह रहे है आज अपने से पराये भी मुझे याद आ रहे है.....😒 कुछ यादें #yqbaba #yqdidi #yqdidiquotes #yqcollab #यादें #गम #छाई #yqfeelings
कुछ यादें #yqbaba #yqdidi #yqdidiquotes #yqcollab #यादें #गम #छाई #yqfeelings
read moreRajni kant dixit
छाई है अंधेरिया भैया अब क्या होने वाला है | बरसेंगे बादल खूब हर किसान रोने वाला है || पहले तो सूखा भैया पानी को तरसे थे | हाथ जोड़कर बादल से बरसने को कहते थे || अब कौन देखेगा किसानों की हालत को | क्या कोई पूरा कर पाएगा किसानों की चाहत को || ©Rajni kant dixit #baadlon#Rajnikantdixit#छाई है अंधेरिया भैया अब क्या होने वाला है | #badal
#baadlon#rajnikantdixit#छाई है अंधेरिया भैया अब क्या होने वाला है | #badal
read morerekha charan
सूरज संध्या के मिलन से आसमां पर क्या गजब की लालिमा छाई है.... मानो प्रियतम की नजरों से नज़र मिलते ही कोई शर्मीली सी प्रियतमा शरमाई है.... ©rekha charan #सूरज #sandhya #के#मिलन#से #लालिमा#छाई#hai#प्रियतम #SunSet
Akki
तू उस अनजान पहेली सा हैं, जिसमे उलझने से मन नही भरता जितना भी चाहे उलझते रहो, पर सुलझने का कभी मन नही करता इस तरह छाई रहती हैं मन में, तेरी यादों की आंधी पर इस तूफान में उड़कर भी न जाने, क्यों तेरे पास नहीं आ पाता मन पर भी छाई है एक, धुंधली सी बादल की चादर पर तेरे प्यारे मुस्कुराते चेहरे को, ये भी छुपा नहीं सकता छाया हैं मन में एक अंधेरा सा, पर जानता हूँ एक बात मैं इस फैले मन के अंधेरे में भी,तू जुगनू सा रहता हैं टिमटिमाता बड़ी व्याकुलता सी हैं मन में मगर, तुझे ही हरपल खोजता हूँ रहता इस गहरे दिल की समन्दर की लहरों में, तू हर पल आजाद पंछी सा हैं बहता तुझे हक हैं चुपके से मुझसे, झगड़ने का नाराज होने का पर तुझे मनाने का हक, मुझसे कोई छीन नहीं सकता अनजान पहेली #nojotoapp #nojotoquotes #nojotohindishayri #nojotonews #nojotopoetry
अनजान पहेली #nojotoapp s #nojotohindishayri #nojotonews #nojotopoetry
read moreSumit Gupta
पहला नशा नहीं मिलती थी सुकून "उस-बिन"इस दिल को न जानें वो कौन सी जादू चलाई थी सुबह से शाम तक रहते थे मगन उसके प्यार में हमें भी जब पहला प्यार का नशा छाई थी #जब#पहला#प्यार#नशा#छाई#थी#nojoto#हिन्दी
Bhupendra Gupta
ये धुंद क्यो छाई है मेरे आंखों के आगे बताओ तो सही ये धुंद क्यो छाई है मेरे आंखों के आगे हकिम ने कहा मिया, रहना थोड़ा बचके ये प्यार का बुखार है अंधा कर देता है #lovelife#
Aniruddha Soni
काल की कला भला किसे समझ में आई क्या कि काल पर भी काली सी घटा कभी है छाई क्या काल के कपाल पर जो जाल बाँधने चला कि कालपथ पे काल आया काल बाँधने चला काल को भी बांध ले वो लंका का प्रधान था कि काल प्रतिकार ले ये काल का विधान था काल कह रहा करोगे काल से लड़ाई क्या रे काल की कला भला किसे समझ में आई क्या काल का कटु कटाक्ष कृष्ण करे कंस से कि कंस को तो कृष्ण के वचन भी लगे दंश से तो कंस की काया भी तब कहन से काँपने लगी वो काया कुकरम से खुद की मौत नापने लगी कंस की चिता कहीं भी कृष्ण ने जलाई क्या रे काल की कला भला किसे समझ में आई क्या कौरवों पे हो कहर कि काल की ये सृष्टि है रे काल कर्ण पर कसी शनि की वक्रदृष्टि है काल देखो कौरवों को कैसी हार देता है कि कालखंड कालजयी कर्ण मार देता है काल ही कवच भी ले कवच ही सब कमाई क्या रे काल की कला भला किसे समझ में आई क्या काल की कला भला किसे समझ में आई क्या रे काल पर भी काली सी घटा कभी है छाई क्या #RDV19
Bhawana Pandey
अजीब दौर आया हैं. जिन्दगी का अजीब वक्त है चहेरे पे निराशा -सी छाई हैं ख्यालो में खामोशी -सी छाई हैं लोगों में हमारे लिए बेरुचि - सी छाई है बुढ़ापे का दौर है धुॅधली सी आँखे है अनसुनी - सी बातें हैं लाठी का सहारा हैं बस जिन्दगी को कैसे भी काटने का मकसत है बडा. अजीब दौर आया है. #Oldage#bhawanapandey