Find the Best लालिमा Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutलालिमा क्या है, लालिमा meaning in hindi, लालिमा में प्रत्यय, लालिमा का अर्थ, लालिमा का विशेषण,
Ramkishor Azad
खुशी तो आपकी मस्त भरी आंखों से झलकती है, होंठों से आपके मानो प्यासी लालिमा ही बरसती है! खुदा ने क्या उनसे मेरी भी नजरों से नजरें मिलाई है, उनकी चाहत और मेरी मोहब्बत तो चांद तारों सी चमकती है!! डीयर आर एस आज़ाद... ©Ramkishor Azad खुशी तो उनके प्यार से मिलती है R #खुशी #लालिमा #नजरें #होंठोंपरमुस्कान #मिलना #चांद #प्यार #शायरी #viral #short Pooja Udeshi pooja mourya Anupriya –Varsha Shukla Ankita Kumari0000
Kavita Vijaywargiya
संध्या का लालित्यपूर्ण रंग इस बात को दर्शाता है सूरज और दिन के बीच कितना प्रगाढ़ प्रेम और नाता है ©Kavita Vijaywargiya #लालिमा
rekha charan
सूरज संध्या के मिलन से आसमां पर क्या गजब की लालिमा छाई है.... मानो प्रियतम की नजरों से नज़र मिलते ही कोई शर्मीली सी प्रियतमा शरमाई है.... ©rekha charan #सूरज #sandhya #के#मिलन#से #लालिमा#छाई#hai#प्रियतम #SunSet
Ramji Pathak
ये जो लालिमा सी बिखरी है आसमान में तेरे गालों सी है, कुछ ही दिन तो हुए न मिले ये बेचैनी वर्षों सी है.. ©Ramji Pathak #प्रेमिका #लालिमा #Sunrise
गौरव उपाध्याय 'एक तलाश'
दिनकर की लालिमा से ही, पक्षी कलरव करती है। पक्षी के कलरव से ही, जन जीवन जग जाता है। जगकर जन ही, कर्म पथ पर लग जाता है। कर्म करके ही, लक्ष्य की 'एक तलाश' करता है। ©गौरव उपाध्याय 'एक तलाश' #दिनकर #लालिमा
Poonam Aggarwal'मीता'
हर शाम ढलती है नया दिन निकलता है सूरज की पीली आभा अस्त होने को कहती है चंदा की हल्की रोशनी बादलों के झुरमुट से अठखेलियां करती रहती है दूर गगन में रोज-रोज यही नजारा होता है एक सच को झूठ बनाकर हम जीते रहते हैं ऐसे ही एक दिन इस जीवन का भी अंत होना है मौत को तो आना है जीवन मरण का यह पहिया घूमता ही रहता है यह चक्रव्यूह है ही ऐसा इसकी रचना से ना कोई बच पाता है। सांझ का समय जीवन को संदेश देता है #सूरज#चंदा#आभा#लालिमा #nojotoapp#nojotohindi #nojotopoetryapp
सांझ का समय जीवन को संदेश देता है #सूरज#चंदा#आभा#लालिमा #nojotoapp#nojotohindi #nojotopoetryapp
read moreAakansha shukla
मेरा शहर: बनारस बनारस है ये, बस्ते है भक्त यहाँ महादेव के, नगरी है ये देवों के देव महादेव की, बसा है ये माँ गंगा के तट पर, इसलिए बनारस है ये । फेमस है बनारस का सबकुछ चाहे हो सुबह की कचौडी या शाम की चाय, चाहे हो वो बनारस की साडी या बनारस का पान, चाहे हो वो मन्दिरों की आरती या घाटो की आरती, चाहे हो वो सूरज की लालिमा या चाँद खी रौशनी, इसलिए तो फेमस है बनारस। पर आज कल सबकुछ बदल रहा है(बनारस भी) है ये अब संसदीय क्षेत्र मोदी जी का, बन रहा है विश्वनाथ कारिडॉर, फेमस तो ये अभी भी है, पर कुछ है जो अब नहीं है, गंगा की वो बहती स्वच्छ धारा, सूरज की वो आकर्षक लालिमा, चिडियो का चहचहाना, और बादलो का गरजना, इसलिए तो बनारस बदल रहा है । मेरा शहर:बनारस
मेरा शहर:बनारस
read moreYogita Harne
श्याम की पुरवाई का आगाज हो तुम किसी भीड़ का हिस्सा नहीं .... मेरे एकांत का साथ हो तुम सूर्य☀ उदय और अस्त के मध्य की लालिमा का मनमोहक आभास हो तुम न भौर का तारा ... न टिमटिमाते आकाश का सितारा हो तुम संध्या की लालिमा ओढनी ओढ़े हुए क्षितिज का सूंदर नजारा हो तुम तुम
तुम
read moreprashant singh
एक लालिमा सी शाम है, ना बात ये कोई आम है | आज तु नहीं तेरी याद सही, और लाल हाथ में ज़ाम है | आ बैठ जरा तु पास में, हुँ जिन्दा नहीं...अब लाश मैं | फिर क्यूँ भटकुं तेरी तलाश में, ज़ब मात खड़ी है पास में | एक लालिमा सी शाम है, ना बात ये कोई आम है || Stylo... एक लालिमा सी शाम है !
एक लालिमा सी शाम है !
read moreSudeep Keshri✍️✍️
सुबह हो या सांझ सूर्य की लालिमा कुछ कहती है... सुबह की लालिमा जहाँ तेज प्रकाश के साथ नई उर्जा देती है, वही सांझ हमे आराम की अनुभूति दिलाती है। सुबह उमंग भर देती है वहीं सांझ सुकून दे जाती है। सुबह की लालिमा जब किरण में बदल जाती है, उस किरण का चेहरे में स्पर्श मात्र से तरोताजा हो जाता हूँ, वही सांझ उम्मीद दे जाती है, कल फिर सुबह होगा फिर से नई किरण आएगी। पहले-पहल तो मैं बहुत असमंजस में रहता था कि... मेरे लिए सुबह की लालिमा खास है या सांझ की, अब मुझे विश्वास है दोनों में कुछ अलग बात है। तभी तो मैं जब कभी घर में होता हूँ, सुबह हो या हो सांझ इन पलों को अपनी आंखों में संजोता हूँ। छत से टिक टिक करके देखता हूँ... जब तक सुबह की लालिमा किरण न बन जाए और सांझ की लालिमा ओझल न हो जाए। सच्ची यह दोनों पल मेरे दिल के बहुत करीब है, जिसकी मुझे किमत भी चुकानी पड़े तो मंजूर है। सुबह हो या #सांझ सूर्य की #लालिमा कुछ कहती है... सुबह की लालिमा जहाँ तेज #प्रकाश के साथ नई उर्जा देती है, वही सांझ हमे आराम की #अनुभूति दिलाती है, सुबह #उमंग भर देती है वहीं सांझ सुकून दे जाती है, सुबह की लालिमा जब #किरण में बदल जाती है, उस किरण का चेहरे में #स्पर्श मात्र से तरोताजा हो जाता हूँ, वही सांझ #उम्मीद दे जाती है, कल फिर सुबह होगा फिर से नई किरण आएगी,
सुबह हो या #सांझ सूर्य की #लालिमा कुछ कहती है... सुबह की लालिमा जहाँ तेज #प्रकाश के साथ नई उर्जा देती है, वही सांझ हमे आराम की #अनुभूति दिलाती है, सुबह #उमंग भर देती है वहीं सांझ सुकून दे जाती है, सुबह की लालिमा जब #किरण में बदल जाती है, उस किरण का चेहरे में #स्पर्श मात्र से तरोताजा हो जाता हूँ, वही सांझ #उम्मीद दे जाती है, कल फिर सुबह होगा फिर से नई किरण आएगी,
read more