Find the Best BachpanAurMitti Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutbachpan love shayri 0, poem on bachpan in hindi for class 1, a poem on bachpan in hindi, poem on bachpan in hindi for kids, shayari on bachpan ke din in hindi,
shayar Badal
बचपन और मिट्टी बचपन तेरी मिट्टी भी कमाल थी आज जिस मिट्टी में खेलने से मना करते हैं हमारे बचपन के तो हर पल आज भी उसी मिट्टी में रहते हैं वो खेतों के किनारे बने मिट्टी के रोडो की बात थी वह जून धूप की बात थी साइकिल नहीं जानते थे चलाना फिर भी उन धूल वाले रोड पर साइकिल को ही चाहते थे चलाना गंदे करते थे एक दूसरे को मिट्टी से बने गोलो से पता नहीं क्यों वह बचपन ही था जब हम गंदे होते थे अपने ही बनाए खेलों से बचपन की बात निराली थी क्योंकि उस मिट्टी में ही हमारे बचपन की बात आली थी वाकई में बचपन तेरी हर एक बात निराली थी ©shayar Badal 😘😘😘😘 #BachpanAurMitti
😘😘😘😘 #BachpanAurMitti
read moreInnocent
बचपन और मिट्टी Ek Yaad Purani.. 🥰 होने को आया अस्ताचल चल आ अब तू भी आजा करूँ मैं तुम्हारे साथ इक पुरानी यादें ताजा धूमिल हो जाता था सारा बदन फिर भी ना जाने मन में रहता था कौन-सा उमंग नहीं पहुचते थे घर तब तक कि उस चांद की दूधिया रौशनी ना पहुंचे हम तक ©Innocent Soul #yaadein #BachpanAurMitti
Abhay dwivedi
बचपन और मिट्टी 🔹बच्चों के कोमल हाथों को बारिश में नाव चलाने दो, इन मासूमों को सपनों में चंदा तारों को छूने दो, दुनिया भर में सबसे सुंदर लम्हें बचपन में ही मिलते हैं, न डालो इन पर बोझ कोई खुलकर बचपन जी लेने दो, बच्चे को बच्चा बनकर बचपन में तो जीने दो। ©Abhay dwivedi 🔹बच्चों के कोमल हाथों को बारिश में नाव चलाने दो, इन मासूमों को सपनों में चंदा तारों को छूने दो, दुनिया भर में सबसे सुंदर लम्हें बचपन में ही मिलते हैं, न डालो इन पर बोझ कोई खुलकर बचपन जी लेने दो, बच्चे को बच्चा बनकर बचपन में तो जीने दो। ~ अभय द्विवेदी #Childhood #poetcommunity
🔹बच्चों के कोमल हाथों को बारिश में नाव चलाने दो, इन मासूमों को सपनों में चंदा तारों को छूने दो, दुनिया भर में सबसे सुंदर लम्हें बचपन में ही मिलते हैं, न डालो इन पर बोझ कोई खुलकर बचपन जी लेने दो, बच्चे को बच्चा बनकर बचपन में तो जीने दो। ~ अभय द्विवेदी #Childhood #poetcommunity
read moreSILVER
बचपन और मिट्टी हंसता रोता जो भी था एक समय वो भी था खेल कूद की ज़िंदगी साया मां की गोदी का धूप छांव जो भी था एक समय वो भी था ©SILVER #BachpanAurMitti
Mr. Rahul
बचपन और मिट्टी Zindagi fir kabhi na muskurai Bachpan ki trah Maine khilaune bhi kharide , Mitti bhi jama ki . ©Mr Rahul #BachpanAurMitti
R.D. Akshay Manral
बचपन और मिट्टी कितना अजीब था न वो बचपन का याराना, एक दूसरे पर हंसना और हंसाना। मिट्टी की गुल्क में पैसे बचाना काघच के हवाई जहाज़ हवा मैं उड़ाना पेट और सर दर्द के बहाने छूटी पर जाना कितना खूबसूरत था न हमारा बचपन का याराना। ©R.D. Akshay Manral #BachpanAurMitti
kanta kumawat
बचपन और मिट्टी अपनी कलम नये कपड़ो से अपनी गुड़िया सजाना। कभी मिट्टी की मखमली चादर पर लेट जाना। कभी पानी डालकर गिली मिट्टी से घर बनाना। कभी बिना मूहर्त के खिलोनो से बारात ले जाना। यह तेरी है यह मेरी है बोलकर पिटाई कर देना। कभी बाल पकड़ कर एक दूसरे को घसीट लेना। कभी दूसरे की आँखो में मिट्टी डाल कर खुद आँसू बहाना। बचपन था वो कभी पल भर में फिर से एक हो जाना। कान्ता कुमावत ©kanta kumawat अपनी कलम #BachpanAurMitti
अपनी कलम #BachpanAurMitti
read morePratik Banait
बचपन और मिट्टी आह! मिट्टी तेरे कितने स्वाद रे ,न खट्टी है तू ना ही तू है मीठी रे, बस रहती तू हमेशा जुबा के साथ रे , बचपन में खाते थे छुप छुप कर न बताना किसी को ये राज रे , मिट्टी ना कहू तू तो हमारा इक यार रे , आह! मिट्टी तेरे कितने स्वाद रे। ©Pratik Banait #आहमिट्टीतेरेकितनेस्वादरे #pratikBanait #pratikbanait#pratikb143 #BachpanAurMitti
Ashish Tripathi
बचपन और मिट्टी तुझपर लोटता था जब मैं फरिश्ता हुआ करता था तुझसे दूर जो हुआ तो इंसाँ होके रह गया ©Ashish Tripathi #BachpanAurMitti