Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best ज़िंदादिल Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best ज़िंदादिल Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutज़िंदादिल meaning in hindi, ज़िंदादिल के कलाकार, ज़िंदादिली पर शायरी, ज़िंदादिल शायरी, ज़िंदादिली शायरी,

  • 2 Followers
  • 5 Stories

Anushka Anand (nush gupta)

कल तकलीफ़ थी, आज शरीक हूं
कल फिर खड़े होंगे कुछ मसले ।

ज़िन्दगी बस दो पल के लिए आ रही
ज़िंदादिल बन और दिल खोल के हंस ले ।।

©Anushka Anand #ज़िंदादिल 
#Nojoto 
#nojotoshayari 
#Hindi 


#MahaKumbh2021

ज़िंदादिल संदीप

शायरा का प्यार ढूंढ़ता हूं

read more
चलो मैं तो फिर चला..ज़िंदादिल प्यार ढूंढ़ता हूं..
आंखों को जो सुकून दे..सूरत कोई यार ढूंढ़ता हूं..
आज तखिए तले रख दूंगा अपने सारे टूटे हौसलों की पोटली..
दिन नया है..जी हां! मैं फिर से अपना दिलदार ढूंढ़ता हूं।।

लबों पर जिसकी शहद की मिठास..ऐसा शोख अनार ढूंढ़ता हूं..
नाक जैसे शमशीर सिकंदर की..ऐसा तेज धार ढूंढ़ता हूं..
जुल्फों में हो घटाएं सावन की ..गर्दन सुराही की काया..
नशे में खो जाऊं यूं पलकों की मय में दिलकश ऐसा संसार ढूंढ़ता हूं..

कमर ऐसी हो कि लगे नक्काशी एलोरा की..ऐसा शिल्पकार ढूंढ़ता हूं..
हाथों में खुशियां समेटे..पैरों में पाजेब की थिरकन..रूह का इख्तियार ढूंढ़ता हूं..
शायर नहीं हूं मुकम्मल ..ना लिखने के तौर तरीके पता है मुझे..
शायरा जो मेहबूब बने ज़िंदादिल की..बेशक मैं भी ज़िंदादिल प्यार ढूंढ़ता हूं शायरा का प्यार ढूंढ़ता हूं

ज़िंदादिल संदीप

living life

read more
परदों के पीछे अक्सर लुटाते रहते जो अपने ताज..
दफ़न कई दफां रह जाते है जाने कितने राज़..
कुछ लोग होते है जो ना रुकते किसी को भी हाथ बढ़ाने को..
अल्फाजों में लिखते है वो ..कभी ना होता खुद पर उनको नाज़..

मुकद्दर का खेल हाय! कितना निराला है ..
बदलते रहते है अक्सर बस वहीं तो जमाना है..
ना बदले ज़िंदादिल ना बदले वो आलम ..
होठों पर खुशी बिखेरते ..उनका बस यहीं तो फसाना हैं...

कोई तो नहीं है जो कोशिश करता उनका साथ भी निभाने को..
टूटे रहते है फिर थमते नहीं वो खुद ही को आजमाने को..
हां! ज़िंदादिल हूं मैं भी ..चलता रहा हूं अपनी सफ़र में मैं भी..
अभी थका नहीं हूं ..जी रहा हूं ज़िंदादिली दिखाने को।।।। living life

ज़िंदादिल संदीप

#ज़िंदादिल संदीप तजकिरा - a biographical memoir

read more
तरकश में मेरे अभी और हथियारों का जखीरा है..
मर गया तो भी गम नहीं ज़िंदादिल..तुझमें ही तो तज़किरा है..
इस जिस्म पे ना इस मोह माया का इल्म तुझे ..
बढ़ता चला सिना ठोके ..बाखुदा तू ही तो ज़िंदादिल फ़कीरा है।।। #ज़िंदादिल संदीप 
तजकिरा - a biographical memoir

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile