Find the Best पहलीबारिश Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about
Poonam Ritu Sen
मेरी पलकें पहली बारिश की बूंदों की तरह भीगी जरूर है, पर मेरा दिल किसी बंजर जमीन की तरह सूखा पड़ा हुआ है.. #yqbaba #yqdidi #पहलीबारिश #rainquote #पलकें #बारिश #बंजर #सूखा
#yqbaba #yqdidi #पहलीबारिश #rainquote #पलकें #बारिश #बंजर #सूखा
read moreJuhi Grover
मौसम की पहली बारिश, बादलों का शोर, उनकी गर्जना, अन्दर तक रूह को खाली कर गई, जैसे कि बादल बारिश के बाद, खुद को खाली कर हवाओं के साथ उड़ चले अपने खालीपन को भरने। मग़र मैं बादल नहीं हूँ, जो तेरी याद में खुद के अन्दर बहते अश्क़ों को रोक सकूँ, खुद को खाली कर सकूँ, खालीपन बेशक है मेरे अन्दर भी, मग़र तेरी यादों से खाली नही, आँसुओं की बारिश भी मेरे दिल को खाली नहीं होने देती, और न ही मैं कभी इतना हल्का होता हूँ, कि उड़ सकूँ हवाओं की दिशा में, मेरा सुकून तो तुम हो, और कमाल की बात है कि तुम्हारे जाने के बाद भी मेरा खालीपन ही मुझे खाली नहीं होने देता, और मैं नहीं जा सकता दूर कहीं अपने ही खालीपन से इस खालीपन को भरने। मौसम की पहली बारिश, बादलों का शोर, उनकी गर्जना, अन्दर तक रूह को खाली कर गई, जैसे कि बादल बारिश के बाद, खुद को खाली कर हवाओं के साथ उड़ चले अपने खालीपन को भरने। मग़र मैं बादल नहीं हूँ,
मौसम की पहली बारिश, बादलों का शोर, उनकी गर्जना, अन्दर तक रूह को खाली कर गई, जैसे कि बादल बारिश के बाद, खुद को खाली कर हवाओं के साथ उड़ चले अपने खालीपन को भरने। मग़र मैं बादल नहीं हूँ,
read moreNikhil Ranjan
बारिश के बाद, बादलों से छटती धूप हो जैसे , वो सूखी रेत को छूती पहली बूंद हो जैसे , गीली मिट्टी से जैसे निकलती सोंधी सी मेहक कोई , ठंडी ठंडी बेहंकी बयार,लाखों फूलों की खुसबू खुद में समटे हुए जैसे आसमां जमीं पर छाते हुए मैं खुद को पता हूं तेरे आगे बिल्कुल बेबस , तू जैसे कोई आंधी, मुझे सूखे पत्ते की तरह खुद के साथ उड़ाते हुए ।। #बारिश #धूप #पहलीबारिश #सोंधिमेहक #दिलकीबात
#बारिश #धूप #पहलीबारिश #सोंधिमेहक #दिलकीबात
read moreDeepak Pandey
आज भी मुझे याद है जब वक़्त ने अपना सिक्का खुद ही फैंका कितनो को तो फर्क ही न पढ़ा हो पर मैंने उनकी आंखों से आंसुओं को टपकते हुए देखा जो फरियाद कर रहे थे उन बादलो से की इस सूखी ज़मीन को भिगोदे अपनी पहली बारिश से ।।।। तपती धूप होनेे के बावजूद भी वो खेतो में हल चला रहे थे सूखे से कहीं आकाल न पढ़ जाए वो अपना पेट काटकर दुनिया को अनाज पहुचा रहे थे ऐसे में कैसे उस बेइमान मौसम को कोई समझाये की ये बादल अपनी पहली बारिश से उनकी सुनहरी मिट्टी को भिगो जाए ।।।।। इस आसमान से इतनी सी गुज़ारिश है बस इससे ज्यादा उनका इम्तेहां न ले अपनी पहली बारिश से उनके सूखे सपनो को गीला करदे ।।।।।।। #YQDidi #पहलीबारिश
Diversity channel
मेरे लिए लखनऊ की पहली बारिश है,😍♡ इस बारिश की कुछ अलग बात है कुछ रंग अलग है ,कुछ पल अलग है फिर भी ये पल अपने में कुछ संजोये है लग रहा है इस बारिश से हम पहले से रूबरू है ♡ ये बारिश हमें अपनापन महसूस करा रही है पता नहीं इस बारिश से हमारा कितने जन्मो का बंधन है......☁️☁️♡♡ Phli barish ♡♡♡😍☁️ #yqbaba #yqdidi #yqdada #पहलीबारिश #यादें #कुछअलगएहसासहै #yqcollaboration #yqhindi ♡☁️☁️🆒🔤
Phli barish ♡♡♡😍☁️ #yqbaba #yqdidi #yqdada #पहलीबारिश #यादें #कुछअलगएहसासहै #yqcollaboration #yqhindi ♡☁️☁️🆒🔤
read moreRishika Srivastava "Rishnit"
"पहली बारिश" ********** तेरी यादों की महक मुझे रिझा गई दिल में मानो एक कसक सी जगा गई खट्टे-मीठे एहसासों के मोती संग लेकर सागर और नदियों के मिलन की यादें लेकर सुकून में बेचैनियों का रंग भरने, पहली बारिश आ गई।। वहीं ख़ुशबू तेरी, साँसों पे फ़िर छा गई तेरी रूह के साथ, जैसे माटी मिले जल के साथ तेरी ख़्वाबों में डूबी उन रातों को उमड़ती हुई मेरी उन जज्बातों को एहसास कराती सारी हर उन बातों को सुकून में बेचैनियों का रंग भरने पहली बारिश आ गई..!! बेबजह जो ये भींगी पलकें कब से राह तकती थी वो खाली सी सड़कों पर, हर गली, हर डगर तुझे ढूँढती थी ख्वाहिशों को फ़िर से जिंदा करने बूंद-बूंद कर मोतियों सी मेरे दामन में संवरने सुकून में बेचैनियों का रंग भरने पहली बारिश आ गई..!! ©Rishika Srivastava "Rishnit" "पहली बारिश" ************ तेरी यादों की महक मुझे रिझा गई दिल में मानो एक कसक सी जगा गई खट्टे-मीठे एहसासों के मोती संग लेकर सागर और नदियों के मिलन की यादें लेकर सुकून में बेचैनियों का रंग भरने, पहली बारिश आ गई।।
"पहली बारिश" ************ तेरी यादों की महक मुझे रिझा गई दिल में मानो एक कसक सी जगा गई खट्टे-मीठे एहसासों के मोती संग लेकर सागर और नदियों के मिलन की यादें लेकर सुकून में बेचैनियों का रंग भरने, पहली बारिश आ गई।।
read moreShahebaaz Ali
सारी इतरों की खुशबू, आज मंद पड़ गई... मिट्टी पर बारिश की बूंदें जो चंद पड़ गई... ©Shahebaaz Ali #बारिश #पहलीबारिश #RainOnMyHand
#बारिश #पहलीबारिश #RainOnMyHand
read moreShiv Shankar
चलो एक गीत चुना जाए शब्दों में तम्हें बुना जाए रखा जाए सर सीने पर खुद को तुममें सुना जाए मौसम की पहली बारिश को एक साथ ओढ़ा जाए थाम कर हाथ तुम्हारा दुनिया को छोड़ा जाए ©ShivShankar #Sea #पहलीबारिश के अहसास Madhu Chauhan✍️ kiran kee kalam se Prem Lata Solanki SHANU KI सरगम
#Sea #पहलीबारिश के अहसास Madhu Chauhan✍️ kiran kee kalam se Prem Lata Solanki SHANU KI सरगम
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited