Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best पड़ा Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best पड़ा Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 127 Followers
  • 843 Stories

Shubham Bhardwaj

drsharmaofficial

धर्म को परिभाषित करना उतना ही कठिन है जितना स्वयं ईश्वर को #धर्म_के_ठेकेदार #धर्म #पड़ा #डगर #पर 
#yqbaba #यक़ीन

Dr Manju Juneja

बोझ है  दिल पर पड़ा बोझ है, जो कभी उतरता नही.. 
घाव ऐसा है दिल का, जो कभी भरता नही ।

©Dr Manju Juneja #दिलपर #पड़ा #बोझहै #कभी #उतरता #भरता #घाव #twoliner #शायरी 

#PoetInYou

HàppY ujjwaL

#इश्क़

read more
सुनने में मीठा सा अहसास लगता है
पर सच में
इश्क़ एक तिलश्मी घेरा है
कभी फंसोगे 
इस भंवरजाल में
फिर अहसास होगा 
कितना हिस्सा गिरवी रखना पड़ा सांसो का
पर मुश्किल पड़ा निकल पाना #इश्क़

VishwanathAvi..

वो वक़्त की कसक ही कुछ ऐसी थी ,
जो हमे यू ही बिछड़ना पड़ा।
कोशिश तो मैं बहुत किया करता था तुम्हे ढूंढने की,
मगर हालात ही कुछ ऐसे हो गयी है कि,
कमबख्त मुझे सारी कोशिशें भी अब छोड़ना पड़ा। #Quotes #shayari #बीतते #हुए #पल #कोशिशें #निराशा

Pushkar Bhardwaj

read more
दिल इस कदर लगाना पड़ा 
मुझे शहर से गॉव आना पड़ा

Jaya Singh

एहमियत

read more
*एहमियत* 
वो मोहब्बत था इश्क़ नहीं,
किस्सा शायद हमारा इतना दिलचस्प नहीं,
हो सकता है मैं बोलती कोई बात नहीं,
ऐसा नहीं कि मेरे अंदर जज्बात नहीं,
आज मैं आपके साथ नहीं,
आज भी आपकी खुशी से मिलती राहत यहीं,
मैं नहीं कहती कि आज भी ठहरी हूँ यहीं,
चलो आपको कुछ बताती हूँ,
कुछ राज हैं जो सुनाती हूँ,
याद है आपको आपने मुझे क्या समझा था
उस एक चीज के लिए मुझको बहुत कोसा था,
एक ओर आप थे जिसकी खुशी प्राथमिक थी,
एक और मैं,मेरी खुशी,मेरा आत्मसम्मान और स्वाभिमान थे
दोनों तरफ़ से जुडा था मेरा धागा,
ना चाहते हुए भी मुझे उसके लिए बुरा बनना पड़ा,
ना चाहते हुए भी मुझे वो सब करना पड़ा,
आज भी तुम्हारी खुशी का ख्याल है,
तुम्हारे मन में ना जाने क्या सवाल है,
शायद हो सकता है तुम्हारे लिए मैं बहुत गलत हूँ,
फकत वक्त मिले तो सोचना की उस एक रिश्ते की खुद से ज्यादा "एहमियत" है?

©️ Jas एहमियत

changed choubey

डूबा पड़ा है नीर से तड़पती हर एक शाम है
एक है शहर मोह्हबत का #पटना जिसका नाम है
डूबा पड़ा है हर गली जिसमे गुजरा एक एक पल 
बस देख के आंखों के आंसू थमहने  का न नाम ले।
#patna_flood #MeraShehar 

#पटना #लव #plz_help_for_बिहार

AπGëL T!-!/\KÜR

read more
दिल और दिमाग के बीच गुफ़्तगू हो रही थी,
बेचारा दिल रो पड़ा,
और दिमाग अपने ही सवालों में उलझ पड़ा।
©angelthakur #NojotoQuote

Kavi Radheshyam Jangid

read more
हाथ मे सिगरेट पकड़ने की कला !                                 दोस्त आते ही कहता सिगरेट जला !!                           सिगरेट जलाते ही निकला धुँआ !                                 हमने तुरन्त सिगरेट को मुह से छुआ !!                             आगे से राख भी निकलने लगी !                                      सिगरेट खीचते ही स्फूर्ति जगी !!                                    सिगरेट के धुँए से इमारते हुई काली !                                हमने सिगरेट पीनेे की आदत बना डाली !!                                स्वास्थ्य पर इसका बुरा असर पड़ा !                              बीमारी से आखरी साँस तक लड़ा !!                                अन्त में दुनिया छोड़ के जाना पड़ा !
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile