Find the Best औरतकीकहानी Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about
Sandhya Tailor
एक अधूरी औरत ,एक औरत,चिकन और कोरोना ,शुभी, धन्य हैं नारी शक्ति अकेली औरत. हर रंग फीका हैं ताबीर,हर खुशी, बेगानी है, मेरी खामोशी के पीछे मेरे दर्द की कहानी है। हम यह नही कहते की औरत की इबादत करो , मगर बस कोई वस्तु समझने की हिमाकत मत करो! ©Sandhya Tailor #मैं_औरत_मेरी_कहानी #औरतकीकहानी #औरत_एक_रूप_अनेक #औरतताक़तऔरहिम्मत
Anjum Rizvi
बोलती हुई औरतें, कितनी खटकती हैं ना.. सवालों के तीखे जवाब देती बदले में नुकीले सवाल पूछती कितनी चुभती है ना... लाज स्त्री का गहना है इस आदर्श वाक्य का मुंह चिढ़ाती तमाम खोखले आदर्शों को, अपनी स्कूटी के पीछे बांधकर खींचती घूरती हुई नज़रों से नज़रें भिड़ाती कितनी बुरी लगती हैं ना औरतें सदियों से हमें आदत है झुकी गर्दन की जिसे याद हो जाए पैरों की हर एक रेखा.. जिसका सर हिले हमेशा सहमति में... जिसके फैसले के अधिकार की सीमा सीमित हो महज़ रसोई तक... अब, जब पूजे जाना नकार कर वो तलाश रही हैं अपना वजूद तो न जाने क्यों हमें खटक रहा है उनका आत्मविश्वास खोजने लगे हैं हम तरीके उसे ध्वस्त करने के... हर कामयाब स्त्री हमारे लिए, समझौते के बिस्तर से आये व्यभिचार का प्रतीक है..! हर आधुनिक महिला चरित्रहीन और हर अभिनेत्री वेश्या... जीन्स पहनना चालू होने की निशानी है और शॉर्ट्स वालियों के तो रेट्स भी पता हैं हमको... सवाल पूछती औरतों को चुप कराने का नहीं कोई बेहतर उपाय कि घसीटो उन्हें चरित्र की अदालत में जहाँ सारे नियम, सभी क़ानून है पुरुषों के, पुरूषों द्वारा.. जिनकी आड़ में छुप जाएंगी वो तमाम ऐयारियाँ, नाइन्साफ़ीयां जो हमेशा हक़ रही हैं मर्दों का बोलती हुई औरतों !! अब जब सीख ही रही हो बोलना तो रुकना नहीं कभी.. पड़े जरुरत तो चीखना भी लेकिन खामोश न होना.. तुम्हारी चुप्पी ही, सबसे बड़ी दुश्मन रही है तुम्हारी... बोलती हुई औरतों, बोलती रहना तुम !!! मुबारक अली। Via शीतल कुमार ©Anjum Rizvi #समाज_और_संस्कृति #समाज_की_हकीकत #समाज_के_ठेकेदार #समाज_की_सोच #औरत_का_अस्तित्व #औरतकीकहानी
Dehuti Shilu
समझोता कैसे कर लू, हर बार खुद को खो कर भी खाली हाथ रही हूं, फिर भी लोगों को न हम पर यकीन होता है, न हमारी सोच पर यकीन हो सकता है। ©Dehuti Shilu #औरतोंकीदुनिया #औरत_का_अस्तित्व #औरतएकसंघर्ष #औरतकीकहानी #औरत_की_दास्तां
Himshree verma
हां मै औरत हूं ये ही कसूर मेरा है किसी की बेटी किसी की बहन किसी की बहूं किसी की पत्नी और किसी की कहानी हूं मै सबको बुरी भी लगती हूं और मेरे बिना कोई काम भी नही होता ©Himshree verma #औरतकीकहानी मेरे अल्फ़ाज़ #adishakti
#औरतकीकहानी मेरे अल्फ़ाज़ #adishakti
read moreHeena khan
वो औरत ही होती है..जो सबकुछ सह लेती है, वो औरत ही होती है जो कुछ न कह कर भी बोहत कुछ कह देती है, वो औरत ही तो है जो सबको मानती है, कोई नही है उसे मानने वाला वो यह भी खूब अच्छे से जानती है। औरत है इसलिए आज भी दुनिया मे प्यार है, औरत नही तो सारी दुनिया बेकार है। औरत ही होती है जिसे दुनिया गवार कहती है....लेकिन.....वो भी औरत ही है जो लेकर आग को एक कटोरी में आँखों पर सवार देती है। ©Heena khan #औरतकीकहानी# #girl
मनोज भरतपुरी
पता नहीं क्यों तुम्हारे जिस्म की नुमाईश करते हैं लोग देखकर तुम्हारे चेहरे पर नूर क्यों जलते हैं लोग होना चाहिए जिन आँखों में तुम्हारे दीदार का सपना पता नहीं क्यों उन्हीं आँखों में हवस की आग जला लेते हैं लोग #औरतकीकहानी#अधूरी
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited