Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best औरत_एक_रूप_अनेक Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best औरत_एक_रूप_अनेक Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 11 Followers
  • 18 Stories

Andy Mann

Andy Mann

Andy Mann

Divyani Choudhary

औरत - In new Version

अपने हक की लड़ाई तुम खुद ही लड़ लिया करो,
यूँ रोती-बिलखती औरत तुम शोभा नही देती।

अपने हसी को बरकरार रखने के लिए तुम थोड़ा साहस दिखा लिया करो,
यूँ बेबस- लाचार औरत तुम शोभा नही देती।

अपनी हर कमजोरी को मिटाने के लिए तुम तन और मन की तैयारी करलिया करो,
यूँ कमजोर , दूसरे पर निर्भर औरत तुम शोभा नही देती।

अपने हर डर को डट कर तुम उसकी औकात दिखा दिया करो,
यूँ डरी-सहमी औरत तुम शोभा नही देती।

नजरे उठा कर जीने का हुनर तुम भी सिख लिया करो,
यूँ नजरे झुकाकर मुजरिम सी खड़ी औरत तुम शोभा नही देती।

कभी खुदसे भी मोहब्बत का फर्ज अदा कर लिया करो,
यूँ गुलाम सी बंदगी औरत तुम शोभा नही देती।

पूरी दुनिया को भूलकर कभी तुम भी खुलकर जी लिया करो,
यूँ पिंजड़े में कैद औरत तुम शोभा नही देती।

अपने सपनों के प्रति कभी कभार तो ईमानदार हो लिया करो,
अधूरी इच्छाओं को समेट कर आई मौत, ए- औरत तुम्हे शोभा नही देती।
 #औरत_एक_रूप_अनेक #lifequotes #sahasi #feelingstowords #divukikalamse #yqdidi

S

कभी मां तो कभी बहन , 
कभी पत्नी तो कभी बेटी , 
का किरदार निभाती है 
सभी की जिमेदारियो का बेढ़ा ढोती है 
पैसे , जेवर किसी से कुछ न चाहती है
प्यार और सम्मान की वह भूखी है
मनुष्य की पीढ़ियों को आगे बढ़ाती है 
ना इस घर की ना उस घर की 
सभी के लिए पराई होती है 
कभी मां तो कभी बहन , 
कभी पत्नी तो कभी बेटी , 
का किरदार निभाती है 
यही तो एक औरत होती है— % & एक औरत का जीवन चक्र ...

#औरत_एक_रूप_अनेक #औरत_का_अस्तित्व #औरत_का_मान_सम्मान #औरत_की_रचना

Sandhya Tailor

एक अधूरी औरत ,एक औरत,चिकन और कोरोना ,शुभी, धन्य हैं नारी  शक्ति अकेली औरत.
हर रंग फीका हैं ताबीर,हर खुशी, बेगानी है, मेरी खामोशी के पीछे मेरे दर्द की कहानी है।
हम यह नही कहते की औरत की इबादत करो , मगर बस कोई वस्तु समझने की हिमाकत मत करो!

©Sandhya Tailor #मैं_औरत_मेरी_कहानी #औरतकीकहानी #औरत_एक_रूप_अनेक #औरतताक़तऔरहिम्मत

Surabhi Jha

वो सुबह से शाम फ़िर रात करती है
वो नारी है कहाँ कभी आराम करती है
मौन हो सुनती है शिकवा कहाँ करती है
ऑफिस भी जाती घऱ भी संभालती है
वो बिना थके रुके सब काम करती है
उसके लिए छुट्टी का कोई दिन नहीं होता 
उसके बिना घऱ भी कोई घर नहीं होता
जानते हैं सब पर उसे कोई नहीं कहता
वो भी है ख़ास उसे ये कोई नहीं कहता
खाना अच्छा बना तारीफ़ कोई नहीं करता
पर हाँ नमक ज्यादा हो कहते कोई नहीं थकता
वो सुबह से शाम फ़िर रात करती है
वो नारी है गम कहाँ सरेआम करती है।।
     #औरत #औरत_एक_रूप_अनेक 
#yqdidi #yqhindi #life #yqlifequotes #yqdiary

pooja d

हा मैं नशा करती हूं।
हा मुझे नशा करना पसंद हैं।
कहो मुझे बेशरम नहीं
फरक पडता मुझे।
बस मेरी जिंदगी हैं,
जिना हैं मुझे।
 #औरत_एक_रूप_अनेक #क्याहुआ #yadidiqoutes

शब्दवेडा किशोर

औरत बिक जाती हैं प्यार के दो बोल से
पति के कह देने भर से
आज खाने में मजा आ गया
बच्चे जब कहते हैं माँ मुझे समझती हैं
वो भी दुगने उत्साह से जुट जाती हैं
उनकी पसंद को खोज लाती हैं
सांस जब कहती हैं मेरी बहू औरों सी नहीं
वो अपनी माँ को उस दिन भूल जाती हैं
सांस से दिल का रिश्ता निभातीं हैं
सच में औरत बहुत सस्ते में बिक जाती हैं
प्यार के दो बोल को हीं तरस जाती हैं
बस खोजती हैं अपने सम्मान को
कभी पति की आंखो में कभी बच्चों के सपनो में
ओर कभी रिश्तों ओर अपनो में
वो सबको देख खुश हो लेती हैं
बिना विटामिन खाएं ही जी लेती हैं
सब को मुस्कराया देख खुश हो लेती हैं
उनके खिले चेहरे में खुद को संजो लेती हैं
औरत को देह से अलग जान पाओगे
तो सही मायनों में उसका प्यार को पाओगे
वो खुद को मिटाकर भी खुश होती हैं
दर्द झेलकर भी इक नई जिंदगी देती हैं
और 
खुद को जलाकर औरों को रौशनी देतीं हैं
सच में..औरत महानता की मुरत होतीं हैं....

©शब्दवेडा किशोर #औरत_का_अस्तित्व
#औरत_एक_रूप_अनेक

yogesh atmaram ambawale

#मेरीपहचान #Collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi #मेरीपहचान #yqdidi #Collab #औरत_एक_रूप_अनेक मैं एक औरत,अनेक रूप में मैं ढ़ल गई, जिसने जैसे समझा वो मेरी पहचान बन गई. जन्मी जिस घर वहाँ बेटी नाम की पहचान बन गई, भाई के लिए एक बहन नाम की पहचान मिल गई. शादी होते ही किसी अंजान घर के लिए, बहु नाम की पहचान बन गई,

read more
मैं एक औरत,अनेक रूप में मैं ढ़ल गई,
जिसने जैसे समझा वो मेरी पहचान बन गई.
जन्मी जिस घर वहाँ बेटी नाम की पहचान बन गई,
भाई के लिए एक बहन नाम की पहचान  मिल गई.
शादी होते ही किसी अंजान घर के लिए,
बहु नाम की पहचान बन गई,
तो किसी पराये आदमी के लिए,
उनके पत्नी नाम की पहचान बन गई.
मैं एक औरत,अनेक रूप में मैं ढ़ल गई,
जब जब जुड़ा किसीसे रिश्ता,
हर रिश्ते में एक नये नाम की पहचान मिल गई. #मेरीपहचान #collab #yqdidi  #YourQuoteAndMine
Collaborating with YourQuote Didi #मेरीपहचान  #yqdidi #collab #औरत_एक_रूप_अनेक 
मैं एक औरत,अनेक रूप में मैं ढ़ल गई,
जिसने जैसे समझा वो मेरी पहचान बन गई.
जन्मी जिस घर वहाँ बेटी नाम की पहचान बन गई,
भाई के लिए एक बहन नाम की पहचान  मिल गई.
शादी होते ही किसी अंजान घर के लिए,
बहु नाम की पहचान बन गई,
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile