Find the Best rjranjan Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about
Rahul Ranjan sandilya
जो कभी इंतजार किया नहीं वो आश क्या समझेगा और जिन के अपने साथी सरहदों पे हर रोज गुजर रहे, बताओ कि वो बंदा लाश क्या समझेगा। नदी घरा का रिश्ता माना पर व प्यास क्या समझेगा। खुदा है वो , लोग कहते तो है, पर वो तो एक पत्थर है हमारी अहसास क्या समझेगा।❤❤ #दर्द #खुदा #सिकायत #प्यास #rjranjan
Rahul Ranjan sandilya
#Pehlealfaaz समंदर हवाएं गगन भी खफा है गरीवी का मारा मेरा मन भी खफ़ा है माँ के आँचल तले हूँ तो फर्क नही है, चाहे पर्वत हिमालय चमन भी खफ़ा है। बताऊ खुदा को तो हँसते है मुझपे छत है नहीं सर पे फिर भी , बरसते है मुझपे बस माँ की दिलाशा से ही जी रहा हूँ और गरीवी की खातिर ख़फ़ान सी रहा हूँ किसी की सुनता खुदा है तो खबर दे दो भाई की गटर में मैं रह के पी रहा हूँ। भूखें तड़पता हूँ ,मै की उंगली पकड़ता हूँ रोटी की खातिर मैं कुत्तो से भी लड़ता हूँ, माँ की दशा मुझकों देखी ना जाती, फटी शारी देख, मन ही मन मैं क़हरता हूँ। #dard #hindipoem #rjranjan #garibi #sad #sayari
Rahul Ranjan sandilya
किसी ने कहा, जिंदगी से मत लड़ो थोड़ा सब्र करो! मैंने ऊपर देख आसमानों से कहा , की मैं अभी ज़िंदा हूँ, जिसे जमी से उठकर संभल कर , आसमानों में उड़ता देख रहे हो ना, मैं वही परिंदा हूँ। और फिर रातों ने मुझें डराते हुए कहा रुक जा,मत चल,अभी अंधेरा है! पहले सब्र किया फिर मैने भी कहा की ये जो जलती हुई चिता उजाला फैला रही है ना ये मेरा है।। #हौसलें #परिंदा #poetry #sayari #आसमां #nojoto #love #nojotonews #rjranjan
Rahul Ranjan sandilya
बेख़ुदी की हदे पार कर खुली आँखों से एक ख्वाब देखा है। गर तुम्हे अपनी खूबसूरती पे नाज़ है तो सुनों हमने हर सुबह मंदिर के पीछे नाले में बहता गुलाब देखा है। और जिस इश्क़ को अधूरे हम छोड़ आए थे उसे छपे बाज़ारो में एक किताब देखा है। और तुम ताजमहल देख इतराते हो जनाब! हमने करवटे बदलते मुमताज देखा है।। #खूबसूरत#इश्क़ #nojoto #nojotolove #lovesayari #poetry #rjranjan
#खूबसूरत#इश्क़ nojoto #nojotoLove #lovesayari #Poetry #rjranjan
read moreRahul Ranjan sandilya
घर से बेघर कर मुझे दावत पर बुलाती है यारों नमक छिड़क कर मेरे जख्मों पर मरहम लगाती है यारों उसका सोच क्या है दिल में क्या बताऊं मै यारों हंसी के महफिल में बुलाकर रुलाती है यारों क्यों साथ छोरा रिश्ता तोड़ा पूछता हूं तो बस बदनाम होने का डर बताती है यारों #poetry #sayari #rjranjan #yourquotes #nojoto
#Poetry #sayari #rjranjan #YourQuotes nojoto
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited