Nojoto: Largest Storytelling Platform

बेख़ुदी की हदे पार कर खुली आँखों से एक ख्वाब देखा

बेख़ुदी की हदे पार कर 
खुली आँखों से एक ख्वाब देखा है।

गर तुम्हे अपनी खूबसूरती पे नाज़ है तो सुनों
हमने हर सुबह मंदिर के पीछे नाले में बहता गुलाब देखा है।

और जिस इश्क़ को अधूरे हम छोड़ आए थे
उसे छपे बाज़ारो में एक किताब देखा है।

और तुम ताजमहल देख इतराते हो जनाब!
हमने करवटे बदलते मुमताज देखा है।। #खूबसूरत#इश्क़ #nojoto #nojotolove #lovesayari #poetry #rjranjan
बेख़ुदी की हदे पार कर 
खुली आँखों से एक ख्वाब देखा है।

गर तुम्हे अपनी खूबसूरती पे नाज़ है तो सुनों
हमने हर सुबह मंदिर के पीछे नाले में बहता गुलाब देखा है।

और जिस इश्क़ को अधूरे हम छोड़ आए थे
उसे छपे बाज़ारो में एक किताब देखा है।

और तुम ताजमहल देख इतराते हो जनाब!
हमने करवटे बदलते मुमताज देखा है।। #खूबसूरत#इश्क़ #nojoto #nojotolove #lovesayari #poetry #rjranjan