Find the Best poeatry Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutpoetry in hindi on love, hindi poetry on love, love poetry in hindi, poems in hindi on love, short poetry on love,
Nazam Travel and comic
#khair_koi_baat_nahi 💔🙂 #poem #poeatry #Shayari #story #status #sadpoetry sad shayari zindagi sad shayari shayari love love shayari shayari status
read moreचारण गोविन्द
White कौन सुनता है भला अब आरज़ू, सो ख़ामोश है दिल। घुट रहा हूँ मैं बहुत पर क्या करूँ, सो ख़ामोश है दिल। सामने दिल के खड़ा है दिल को बेहद अज़ीज शख़्स, पर नहीं वो चाहता है गुफ़्तगू, सो ख़ामोश है दिल। रात में मैं देखता हूँ दूर उस को जाते हुए पर ख़्वाब में उसको भला मैं क्या कहूँ, सो ख़ामोश है दिल। शख़्स इक बेबाक सा जो दिख रहा है अब बेज़ुबां सा, हाल अपना देखता हूँ हू-ब-हू, सो ख़ामोश है दिल। चाहता है शेर कहना दिल मगर सुबह दफ्तर भी है, शौक जो टपका रहा है यूँ लहू, सो ख़ामोश है दिल। आज जो शायद मुझे झोंका समझ कर के गुजर जाए, कल वहीं होंगे तूफ़ां से रू-ब-रू, सो ख़ामोश है दिल। अब तलक गोविन्द तू उसके लिए ग़ज़ले कह रहा है, जो कहे है इश्क़ मेरा और तू! सो ख़ामोश है दिल। चारण गोविन्द मुद्दत बाद एक मुक़म्मल ग़ज़ल। #poeatry #Shayar #CharanGovindG #govindkesher #actual_poet #Love #gazal #Dil #Hindi #love_shayari
मुद्दत बाद एक मुक़म्मल ग़ज़ल। #poeatry #Shayar #CharanGovindG #govindkesher #actual_poet Love #gazal #Dil #Hindi #love_shayari
read moreमेरे ख़यालात.. (Jai Pathak)
White जो हैं कहते, ख़ुदा जुदा जुदा है.. ज़रा गौर से देख ऐ आँखों पर चश्मे वाले, तेरा जँहा नहीं वज़ूद वो वंहा वंहा है.. हस्ती कायम है तेरी बस एक दम पे उसकी, तु ही कभी काफिर तो कभी मुसलमा है.. ©मेरे ख़यालात.. (Jai Pathak) #poeatry
Prakash Vidyarthi
White कान्हा के इंतज़ार में (कृष्णा भजन गीत ) ::::::::.:::;;;;;;;;;;;;;;;;::;;; गिरिधर जब से गए हैं दूर देश रे। नाहि सामाचार मिला कुशल सनेश रे।। असरे ही असरे में जिन्दगी गुजारे। दिन रात एक टक राह निहारे ।। रोई रोई प्रभू जी के प्यार में। उमर सारी ढल गई राधा की कान्हा के इंतज़ार में।। .-२ बड़ा निर्मोही लगे, मोहन मुरारी। किए रे जुल्म प्यारी राधा पे भारी।। खोज न खबर कुछ बहुत सताएं ह्वदय की पीड़ा पीर कैसे दिखाएं छोड़ गए बीच मजधार में । उमर सारी...................२ देखो मेरी दुःख दशा ओ यशोदा मईया । खूब तंग किया हमे, तेरा लाल कन्हैया।। करे रासलीला वृंदावन बांके बिहारी गोपियां मोहित भई और मैं दिल हारी बसे मन मन्दिर संसार मे । उमर सारी..................२ चेहरा के चमक हों गया धूमिल। श्याम बिन जीना हुआ हैं मुश्किल।। पूरब जन्म का हैं प्रीत पुरानी नंद लाला की हैं प्रेम दीवानी भटके अकेली वन झाड़ में । उमर सारी....................२ विरह के अगिया किशन जी लगाके। लुप्त हुए राधा को विरहिन बनाके।। प्रकाश विद्यार्थी की मन की कल्पना निज पराया अब गैर लगे सब सपना गई मुरझाईं पुष्प हार में । उमर सारी...................२ स्वरचित -- प्रकाश विद्यार्थी भोजपुर बिहार ©Prakash Vidyarthi #love_shayari #poeatry #कविताएं
#love_shayari #poeatry #कविताएं
read moreBindi
तुम कलयुग की 'राधा' हो तुम पूज्य न हो पाओगी...! कितना भी आलौकिक और नैतिक प्रेम हो तुम्हारा तुम दैहिक पैमाने पर नाप दी जाओगी...! तुम मित्र ढूंढोगी वे प्रेमी बनना चाहेंगे तुम आत्मा सौंप दोगी वे देह पर घात लगाएंगे पूर्ण समर्पित होकर भी तुम 'राधा' ही रहोगी 'रुक्मिणी' न बन पाओगी...! पुरुष किसी भी युग के हो वे पुरुष हैं ... अतः सम्माननीय हैं तुम तो स्त्री हो तुम ही चरित्रहीन कहलाओगी..! वो युग और था ये युग और है तब 'राधा' होना पूज्य था अब 'राधा' होना हेय है तुम विकल्प ही रहोगी प्राथमिकता न हो पाओगी...! एक पुरुष होकर जो स्त्री की 'मित्रता' की मर्यादा समझे निस्वार्थ प्रेम से उसे पोषित करे समाज की दूषित नजरों से बचाकर अपने हृदय में अक्षुण्ण रखे वो मित्र कहाँ से लाओगी? वो 'कृष्ण' कहाँ से लाओगी? तुम कलयुग की राधा हो तुम पूज्य न हो पाओगी. ©Bindi #poeatry #radha krishna #Bhakti #❤️ #🥺☺️ #🩷
Asad Khan Lakhimpuri ( barwar khiri )
White तुम्हारे नाज़ नखरे सब उठाना चाहता हूं तुम्हारी मांग तारों ✨ से सजाना चाहता हूं ©Asad Khan Lakhimpuri #love_shayari #asadkhanwrites #love❤ #shayri #poeatry #poem
#love_shayari #asadkhanwrites love❤ #shayri #poeatry #poem
read moreAmod Kumar Jaiswal
White इंसानों से प्रेम की उम्मीद में क्यों बैठा है , इस धरा पर हर इंसान अब शैतान बन बैठा है । यहां हर इंसान एक दूसरे से स्वार्थ में जुड़ा है , अपना भला पहले और दूसरे का बाद में जुड़ा है। इस स्वार्थ भरे जीवन से अब निकलना है , अपने इस स्वार्थी जीवन को अब ईश्वर को समर्पित करना है । परमेश्वर की शरण में ही जीवन का ज्ञान मिलेगा, इस स्वार्थी और शैतानी जीवन से ही इंसान मिलेगा। -Amod Jaiswal ©Amod Kumar Jaiswal #creative #poeatry #thought
Asad Khan Lakhimpuri ( barwar khiri )
White थपेड़े खा के बड़ी मुश्किल से कनारे में लगे हैं कई अर्शे *असद* उनको भुलाने में लगे हैं ©Asad Khan Lakhimpuri #sad_shayari #asadkhan #lakhimpuri #Barwarkhiri #Broken💔Heart #poeatry #shayaari
#sad_shayari #asadkhan #lakhimpuri #Barwarkhiri Broken💔Heart #poeatry #shayaari
read moreMoHiTRoCk F44
सच में तुम बहुत सुंदर लगती थी सहज थी तुम तो सुंदर लगती थी सरल थी तुम तो सुंदर लगती थी मुझे तेरी बाह्य सुंदरता से क्या लेना देना निश्चल निर्मल थी तुम तो सुंदर लगती थी मेरे उर को छूती थी कोमल भावनाएं तेरी हॄदय से जीती थी तुम तो सुंदर लगती थी रूप- लावण्य, शैल- श्रृंगार में प्रीति नहीं थी मेरी मेरी वेदनाओं को पीती थी तुम तो सुंदर लगती थी अल्हड़ नदी की कलकल धार सी थी तुम तो सुंदर लगती थी गिरते मेघदूत की गीत मल्हार सी थी तुम तो सुंदर लगती थी अतिशय विशाल हॄदय की स्वामिनी थी तुम तो सुंदर लगती थी निश्चल निष्काम प्रेम की कामिनी थी तुम तो सुंदर लगती थी सहज थी तुम सरल थी तुम मेरे दिल की धड़कन थी तुम मुझसे प्यार करती थी तो सुंदर लगती थी ©MoHiTRoCk F44 #MohitRockF44 #poeatry #hindi_poetry #hindi_shayari poetry on love vineetapanchal Santosh Narwar Aligarh Kshitija Niaz (Harf) Andy Mann Dayal "दीप, Goswami.. सच में तुम बहुत सुंदर लगती थी सहज थी तुम तो सुंदर लगती थी सरल थी तुम तो सुंदर लगती थी
#MohitRockF44 #poeatry #hindi_poetry #hindi_shayari poetry on love vineetapanchal Santosh Narwar Aligarh Kshitija Niaz (Harf) Andy Mann Dayal "दीप, Goswami.. सच में तुम बहुत सुंदर लगती थी सहज थी तुम तो सुंदर लगती थी सरल थी तुम तो सुंदर लगती थी
read moreSuvichar
White उड़ान: सपनों की ओर चलो आगे बढ़ें, हिम्मत ना हारें, सपनों को पंखों पर उड़ाएं। जीवन की राहों में अड़े रहें साथ, बिना होकर मेहनत से खुद को पाएं। हर सुबह उठकर नई चुनौतियों को गले लगाएं, उन्नति की ओर बढ़ने का नारा लगाएं। चाहे रास्ते में हों जितनी भी बाधाएं, इरादे बुलंद रखें, अपने सपनों को चाएं। उद्यम, उमंग, और विश्वास से भरपूर, हर कठिनाई को हम पार करें सुरूर। सपनों की उड़ान को जीवन में बसाएं, खुद को सबूत दें, और मंजिल तक पहुँचाएं। जीवन के सफर में रखें उच्च मानक, सपनों के साथ सफलता का जानकार बने। हौंसला न हारे, आगे बढ़े हर दिन, बस यही है मोटिवेशन, जीवन की यही वजह। ©Suvichar #poem #motivatation #kavita #motivatational #motivate #poeatry
#poem #motivatation #kavita #motivatational #motivate #poeatry
read more