Nojoto: Largest Storytelling Platform

White जो हैं कहते, ख़ुदा जुदा जुदा है.. ज़रा गौर से

White जो हैं कहते, 
ख़ुदा जुदा जुदा है..
ज़रा गौर से देख 
ऐ आँखों पर चश्मे वाले,
तेरा जँहा नहीं वज़ूद 
वो वंहा वंहा है..
हस्ती कायम है तेरी 
बस एक दम पे उसकी, 
तु ही कभी काफिर 
तो कभी मुसलमा है..

©मेरे ख़यालात.. (Jai Pathak)
  #poeatry