Find the Best गोरखपुर_से Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about
Vidhi
पापा जी हमेशा की तरह बरामदे में बैठे थे। बगल में रेडियो रखा था। तभी बाहर से बाइक स्टार्ट होने की आवाज़ आयी। "बस! यही हैं आजकल के लड़के! घर में एक कदम टिकता नहीं, मुँह उठाये और चल दिये। घर है कि धर्मशाला!" पापा गरजते हुए बोले। मम्मी वहीं बैठीं अचार बनाने की तैयारियों में जुटीं थीं। कुछ ना बोलीं। "ना पढ़ना है ना लिखना है। और ना ही हमारी कोई बात सुनना है। अरे हमारा भी जमाना था। लेकिन मजाल है जो बाबूजी के आगे इस तरह..." मम्मी अभी भी चुप थीं। पापा बोलते रहे। "सारा कसूर तुम्हारा है। तुम ही बिगाड़ी हो, मुन्ना मुन्ना करके। जब देखो तब उसको बाहर भेज देती हो। पेट्रोल तो तुम्हारा बाप भरेगा ना..?" अपने बाबूजी का नाम सुनकर मम्मी तमतमा गयीं। "ई बात अपनी सरकार से पूछो, हमरे बाबूजी का नाम ना ल्यो। पैट्रोल, सलिंडर का दाम तो उही बढ़ाये हैं ना जेको तुम रात दिन भजे हो। और बंद करो ई गाजा-बाजा। बहुत हुई मन की बात।" #गोरखपुर_से #मन_की_बात #महँगाई #YQbaba #YQdidi
#गोरखपुर_से #मन_की_बात #महँगाई #yqbaba #yqdidi
read moreVidhi
"अरे सुनती हो, तुम्हारे बाबूजी का फ़ोन आया था। कह रहे थे कि बीमार हैं। जैसे कभी अपनी बीमारी के अलावा भी कभी दामाद को फ़ोन घुमाते हैं क्या?" (पापा चिल्ला कर बोले। अख़बार उनके पास मुड़ा हुआ पड़ा था। मम्मी रसोई में थीं। सुनकर दौड़ीं आयीं।) का हुआ हमरे बाबूजी को? उनको का मालूम ईहाँ ताना दीहल जात बा। बहुत बढ़िया दामाद का काम बा ई।" "अच्छा तो मेडिकल कॉलेज कौन ले जाता है उनको हर बार? तुम्हारे भाईसाहब?" "अरे हम सब बूझिला, ई ना सोचा हम्मे कुछ मालूम नाहीं। मुन्ना बताये रहा तुम्हरे मेडिकल कॉलेजेवा में का गुल खिल रहा। ऊ बचवा लोगन के बारे में हमहूँ सब पढ़लें हईं। अऊर हमरे भाई कौनों कलेक्टर नाहीं जऊन तुम कहि रहे।" "तो तुम कह रही हो कि हमारी वजह से उनकी तबियत बिगड़ रही है। तो अब तक मर क्यों नहीं रहे?" "ऊ ए लिए के बाबूजी के आधार कारड नाहीं बनल अबहिनलें। ना ही तै हम तोहार के पहिचानिला। ऊ बगिचवा तोहरे नाम ना होई, चाह जेतना दौड़ धूप कई लौ, गुप्ताइन संघरी तुहार नैन मट्टका के बात कौनों से छुपल नाहीं।" (अबकी मम्मी पैर पटकते हुए गयीं वहाँ से। पापा हैरान हो कर उन्हें जाते हुए देखते रह गए।) #गोरखपुर_से #YQbaba #YQdidi #Politics #गोरखपुर #मेडिकलकॉलेज #आधार #कार्ड
Vidhi
गोरखपुर से, मम्मी: ससुरी भाड़ में जाए ई सरकार, जहाँ जाओ, उहाँ आधार लाओ आधार लाओ। अरे हम कहते हैं कि का अब गले में आधार का पट्टा डाल के घूमें? पापा: तुम्हें कौनों समझ है। इससे कितना विकास होगा? तुम का जानों, दिन भर उहे फ़ालतू का सीरियल देखती हो। कभी न्यूज व्यूज भी देखा है का चल रहा देश में? "तुमका जो सीखना है ऊ तुम सीखो। हमसे राजनीति ना बतियाओ। ओ न्यूज़ वाला जितना चिल्लावे है ओतना तो हमरी गऊआँ की पड़िया भी नाहीं रंभाती। मुन्ना कहे रहा था अब गइया के भी आधार बनीं। का उहो के अगला चुनावे में वोट देवे के बा" "अब तुमसे काहें बहस करे कोई। तुमको कौनों समझ तो है नहीं देश दुनिया की। बस मुन्ना मुन्ना करती रहती हो। उससे कभी पूछती भी हो कि का करना है अब? दिन भर बस बाइक दौड़ाते फिरता है रेती चौक से तारामंडल तक। कौनों धंधा पानी करना भी है या नहीं?" "धंधा पानी तो तुम्हरी सरकार ही जनिहें। एन्टी रोमियो ना ही तै गौ रक्षा में काम तै मिले जाई। ऊ तो हमसे ईहो बताई रहा कि अब गारी गलोज के भी पैसा देवे है तुम्हरी सरकार। बस करो मोबाइल पे टुक टुक। जईसे रात दिन तुमहू लगे रहते हो गुप्ताइन के संगरी.... मम्मी वैसे ही मसाला पीसती रहीं सिलबट्टे पे। पापा अखबार फेंक के चले गए। #गोरखपुर #मम्मी #पापा #मुन्ना #पूर्वांचल #YQbaba #YQdidi #AntiRomeo #Politics #गौरक्षा #आधार #कार्ड #गोरखपुर_से
Vidhi
गोरखपुर से, पापा (गुस्से में): इस गर्मी में काम कर कर के थक जाओ लेकिन एक कप चाय भी ढंग का नसीब नहीं होता इस घर में। मम्मी (बेलन लेके ताव में आती हैं किचन से गर्मी में हांफते हुए): बड़ी गर्मी गर्मी बतिया रहे हैं। ऑफिस में AC में बैठ बैठ के तोंद निकाल लिए हैं और यहाँ अंग्रेजी झाड़ रहे हैं। जरा मुन्ना का दम दम पे कच्छा धुलिये और रसोई में एक बार रोटी बेल के दिखाइए। तब हम आपको पिलाते हैं फाइव स्टार वाली चाय। अभी लीजिये ई रोटी खाइये और ज्यादा खुचड़ ना निकालिये। #मम्मी #पापा #पूर्वांचल #जेंडर #पॉलिटिक्स #YQbaba #YQdidi #गोरखपुर #गोरखपुर_से
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited