Find the Best पॉलिटिक्स Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutपॉलिटिक्स क्या है, स्टेट पॉलिटिक्स इन इंडिया in hindi, पॉलिटिक्स इन इंडिया के लेखक, पॉलिटिक्स पुस्तक के लेखक, पॉलिटिक्स के लेखक,
Kirbadh
सत्ता के हैं खेल निराले सबने हैं अपने प्यादे निकाले पलटी मार बदल दे बाज़ी तू भी अपनी किस्मत आजमा ले ©Kirbadh #पॉलिटिक्स
@DeepTalk
सत्य कौन दिखाएगा हर कोई धृतराष्ट्र है इस युग में संजय कहा से आएगा सब रहे है भटक यंहा, यंहा कौन राह दिखलाएगा झूठ का भार भारी सत्य डामाडोल है हिंसा का है बोल बाला अहिंसा वादी यहां चोर है सब ठीक है, सब है अच्छा,सबका यंहा विकास हो रहा खूब तरकी में है लोग यहां ,सबको यही विश्वास हो रहा बच्चे को भूखा रोते देख, मां अंदर अंदर खुद को कोष रही क्यों जन्म दिया इस नरक में मैं,मां पीड़ा से ये बोल रही ठंड में कुकड़ता जान कई ,नन्ही भी और जवान कई न सर पे छत, न तन पे चादर ,न इज्जत न आदर सत्य कहो क्या तुम यह सत्य दिखलाओगे झूठे हो तुम,तुम हो असुर यह सत्य नही झुठला पाओगे यह सत्य नही झुठला पाओगे ©@DeepTalk सत्य कौन दिखलायेगा। #सत्य #पॉलिटिक्स #नेताजी #Distant
सत्य कौन दिखलायेगा। #सत्य #पॉलिटिक्स #नेताजी #Distant
read moresachin goel
नूह दंगों ने तोड़ के रख दी कमर मेरे इस हरियाणा की शर्म लिहाज़ छोड़ के रख दी कमर मेरे इस हरियाणा की गाड़ी फूँकी जली दुकानें, ना जाने हुई कितनी मौतें अर्थव्यवस्था मोड़ के रख दी कमर मेरे इस हरियाणा की राजनीति का पहन मुखौटा अपनी रोटी सेंक रहे हैं आंखों कुर्सी ओढ़ के रख दी कमर मेरे इस हरियाणा की धर्म नाम पर दंगे होते,आख़िर कौन शहंशाह है नसें अक्ल की मरोड़ के रख दी कमर मेरे इस हरियाणा की एक दिन ऐसा आने वाला, जब तुम छत को तरसोगे सचिन किस्मत फोड़ के रख दी कमर मेरे इस हरियाणा की © सचिन गोयल गन्नौर शहर,सोनीपत 03-08-2023 Insta@,, Burning_tears_797 #हरियाणा #नूह #दंगे #पॉलिटिक्स ©sachin goel #Sunrise
कृतान्त अनन्त नीरज...
बाधाये आती है आएं मुझे तो लेकिन अनवरत चलना होगा जीवन के राजपथ पर अटल सा पुष्प बनकर खिलना होगा... ©कृतान्त अनन्त नीरज... #atalbihari #अटल#love#beingoriginal#Atalbihari#पॉलिटिक्स#राजनीति#प्रेम#पुष्प
Vidhi
वे मस्तिष्क में बैठे देह पे होते सवार तिस पर दिल के लिये भी बेताब हैरत मुझे नहीं कि उनके बग़ल में जगह नहीं #YQbaba #YQdidi #पॉलिटिक्स #स्त्री
#yqbaba #yqdidi #पॉलिटिक्स #स्त्री
read moreVidhi
गोरखपुर से, पापा (गुस्से में): इस गर्मी में काम कर कर के थक जाओ लेकिन एक कप चाय भी ढंग का नसीब नहीं होता इस घर में। मम्मी (बेलन लेके ताव में आती हैं किचन से गर्मी में हांफते हुए): बड़ी गर्मी गर्मी बतिया रहे हैं। ऑफिस में AC में बैठ बैठ के तोंद निकाल लिए हैं और यहाँ अंग्रेजी झाड़ रहे हैं। जरा मुन्ना का दम दम पे कच्छा धुलिये और रसोई में एक बार रोटी बेल के दिखाइए। तब हम आपको पिलाते हैं फाइव स्टार वाली चाय। अभी लीजिये ई रोटी खाइये और ज्यादा खुचड़ ना निकालिये। #मम्मी #पापा #पूर्वांचल #जेंडर #पॉलिटिक्स #YQbaba #YQdidi #गोरखपुर #गोरखपुर_से
Vidhi
अग़र एक औरत के साथ बेवफ़ाई होती है तो एक बार ही सही उसके मन में ये ख़्याल जरूर आता है कि शायद वो कम सुंदर या कम क़ाबिल है, उस औरत से जिसपे उसके मर्द का दिल आया है। और दिल ही दिल में उस औरत का वो कत्ल कर देना चाहती है। और अग़र एक मर्द के साथ बेवफ़ाई हो जाये तो वो दुनिया की सारी औरतों को बेवफ़ा मान लेता है। और कम से कम एक बार ही सही उसका अपनी औरत का कत्ल करने का ख्याल जरूर आता है। औरत के आशिक के कत्ल का ख्याल मर्दानुसार होता है। #जेंडर #पॉलिटिक्स #YQbaba #YQdidi
#जेंडर #पॉलिटिक्स #yqbaba #yqdidi
read moreShikha Mishra
सियासत के गलियारों में चल के देखते है कारवां संग इनके ज़रा टहल के देखते है. बंद दरवाजे के पीछे शख्सियत इनकी क्या है चलो ज़रा संभल के देखते है. जन सेवक है जो, कर सेवा अमीर हो गए गरीब हम शान इनके महल के देखते है. दिन के उजाले में देखा है बहुत अक्स इनके कुछ एक पल को अंधेरों में चल के देखते है. जीते रहे हर पल रहमो करम वादों पे इनके अब खुद के रहमो करम पे पल के देखते है. क्यों डरे और क्यों सहे गलत हो रहे फैसले अब अपनी मर्जी नियम पे चल के देखते है. बहुत फेंका है पत्थर बहुत देखा है हमने तो आ अब मैदानों में हम भी निकल के देखते है. #yqbaba #yqdidi #yqbhaijan #YoPoWriMo #सियासत #नेता #चुनाव #पॉलिटिक्स #leader #politics Thanks for nominating me Shubhang Dimri Further nominating for #सियासत Raju Ranjan bhaiya रामप्रकाश मुरारका ji Vaibhav Shukla RADHIKA VINAYAK Ashutosh Mishra Baljeet Parmaar Ravi Tripathi Chetna Mishra Priyanka Bagha Musafir Tanzeem Harshita Hansha Komal Tanwar Shikha Sahu
#yqbaba #yqdidi #yqbhaijan #yopowrimo #सियासत #नेता #चुनाव #पॉलिटिक्स #leader #Politics Thanks for nominating me Shubhang Dimri Further nominating for #सियासत Raju Ranjan bhaiya रामप्रकाश मुरारका ji Vaibhav Shukla RADHIKA VINAYAK Ashutosh Mishra Baljeet Parmaar Ravi Tripathi Chetna Mishra Priyanka Bagha Musafir Tanzeem Harshita Hansha Komal Tanwar Shikha Sahu
read more