Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best ख्यालोंकीबातें Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best ख्यालोंकीबातें Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 3 Followers
  • 5 Stories

SHALINI KAUSHIK❣︎

मुझे पसंद है तेरा सूरज सा मुस्काना !
मुझे पसंद है तेरा बदलो सा गरजना!
मुझे पसंद है तेरा मेरे जीवन में आना !
मुझे पसंद है तेरा रोज मेरे ख्यालों में आना !
 
पर पसंद नहीं तेरा मुझसे रूठ जाना !
पसंद नही तेरी आंखों का बरसना!
पसंद नही ! पसंद नही!


 #तेरी_यादें #तेरीयारी #ख्यालोंकीबातें

Anand Tripathi 'रवि'

इतिहास गवाह रहा है
बहुत बीमारियों ने की कोशिश
इंसानों का वजूद मिटाने को
पर ज़िंदा इंसानियत ने 
होने ना दिया ये कभी
कभी टीबी ,कभी हैजा
कभी कोविड, कोई भी हो अदृश्य दुश्मन
थोड़ी सी इंसानियत महज
ख़त्म ना होने देगी सबकुछ!


 #ख्यालोंकीबातें #takecare

अविनाश पाल 'शून्य'

कुछ पल माँ के तुम संग रहो,
आँचल में उसके सर रखकर।
कभी पूँछा है माँ से तुमने,
कितने सपने मारे हैं उसने ?
कितने ख्वाब सजाये हैं तुमको लेकर ?
कैसे जी है वह कड़वी बातों को पीकर ?
तुम उनके स्वप्नों की पाती हो,
उनके आशाओं के दीपक की बाती हो ।
फिर कैसे यह तुमने सोच लिया ?
मन में यह कलुष विचार किया ।
क्या मरना ही अब जीवन में शेष रहा ?
मात-पिता के लिये न कोई तुम्हारा उद्देश्य रहा ?
बस एक क्षण ये तुम ख्याल करो,
खुद से भी तो कभी ये सवाल करो l
क्या तुम्हारे जीवन का उद्देश्य पूर्ण हुआ ?
मात-पिता के प्रति दायित्वों का निवर्हन सम्पूर्ण हुआ ?
यदि इन सब के उत्तर "हाँ" में हैं तो ,
फिर स्वतंत्र हो तुम मर सकते हो ।
लेकिन यदि उत्तर एक भी "नहीं" हुआ,
तो यह कायरता तुम नहीं कर सकते हो। #शून्य #आत्महत्या_हल_नही 
#yqhindi #दायित्व 
#कायरता 
#ख्यालोंकीबातें #यादों_के_पन्ने_से 
#समस्या_है_तो_समाधान_भी_है 
 

कुछ पल माँ के तुम संग रहो,

अविनाश पाल 'शून्य'

तुम पूछते हो न कि ये अल्फाज दर्द में कैसे लिपट जाते हैं ?
बस यूँ समझ लो मेरे अपनों के अश्क शब्दों में ढल जाते हैं। #शून्य #अश्क_और_मैं #अहसास_दर्द_का #जिद्दी_मन_की_आवाज #ख्यालोंकीबातें 
#कैसेभूलजाऊं #कुछतोलोगकहेंगे

अविनाश पाल 'शून्य'

#शून्य © #मन #कोनेमें #उदासी #दिल #अख्तियार #तेरे_जाने_के_बाद #ख्यालोंकीबातें मन = दिल अख़्तियार = कब्जा 😊😊😊 ✍🏼 कुछ अनकहा सा ...

read more
मन के किसी कोने में छिपी बैठी थी उदासी
तेरे जाते ही उसने दिल पे अख़्तियार कर लिया। #शून्य © #मन #कोनेमें #उदासी #दिल #अख्तियार #तेरे_जाने_के_बाद #ख्यालोंकीबातें 


         मन = दिल
अख़्तियार = कब्जा

😊😊😊
✍🏼 कुछ अनकहा सा ...

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile