Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best समस्या_है_तो_समाधान_भी_है Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best समस्या_है_तो_समाधान_भी_है Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 1 Followers
  • 1 Stories

अविनाश पाल 'शून्य'

कुछ पल माँ के तुम संग रहो,
आँचल में उसके सर रखकर।
कभी पूँछा है माँ से तुमने,
कितने सपने मारे हैं उसने ?
कितने ख्वाब सजाये हैं तुमको लेकर ?
कैसे जी है वह कड़वी बातों को पीकर ?
तुम उनके स्वप्नों की पाती हो,
उनके आशाओं के दीपक की बाती हो ।
फिर कैसे यह तुमने सोच लिया ?
मन में यह कलुष विचार किया ।
क्या मरना ही अब जीवन में शेष रहा ?
मात-पिता के लिये न कोई तुम्हारा उद्देश्य रहा ?
बस एक क्षण ये तुम ख्याल करो,
खुद से भी तो कभी ये सवाल करो l
क्या तुम्हारे जीवन का उद्देश्य पूर्ण हुआ ?
मात-पिता के प्रति दायित्वों का निवर्हन सम्पूर्ण हुआ ?
यदि इन सब के उत्तर "हाँ" में हैं तो ,
फिर स्वतंत्र हो तुम मर सकते हो ।
लेकिन यदि उत्तर एक भी "नहीं" हुआ,
तो यह कायरता तुम नहीं कर सकते हो। #शून्य #आत्महत्या_हल_नही 
#yqhindi #दायित्व 
#कायरता 
#ख्यालोंकीबातें #यादों_के_पन्ने_से 
#समस्या_है_तो_समाधान_भी_है 
 

कुछ पल माँ के तुम संग रहो,

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile