Find the Best मानवता_धर्म Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about
poonam atrey
White एकता और अखंडता धरोहर हैं हिंदुस्तान की, इसे यूँ न तार तार करो, ख़त्म हो रही है इंसानियत धर्म के नाम पर , तनिक तो विचार करो, मत भटको इन सियासी चालों में, ये क्या समझे क्या चीज़ है ईमान, फूट डाल कर राज करना धर्म है इनका ,और कुर्सी है इनका भगवान, जनता तो फ़क़त वोट बैंक है , कुर्सी तक पहुंचने का जरिया मात्र है, जिस पब्लिक ने सम्मान दिलाया, वो पब्लिक ही नफ़रत की पात्र है, मत बहकावे में आकर इनके , इस धरोहर को नेस्तनाबूत करो, सहेज लो इस गंगा सी पावन भूमि को ,मत मानवता का खून करो ।। -पूनम आत्रेय ©poonam atrey #मानवता_धर्म #भारत #पूनमकीकलमसे #नोजोटोराइटर्स Shreevallabh B Vyas. Mahi SHAIZ honey khattri Niaz (Harf) PФФJД ЦDΞSHI unnti singh AD Kiran दीपा साहू "प्रकृति" ANSARI ANSARI Utkrisht Kalakaari Kamlesh Kandpal Neel Rajdeep Ravi Ranjan Kumar Kausik Kumar Shaurya Rama Maheshwari बादल सिंह 'कलमगार' Alpha_Infinity शीतल चौधरी(मेरे शब्द संकलन )
#मानवता_धर्म #भारत #पूनमकीकलमसे #नोजोटोराइटर्स Shreevallabh B Vyas. Mahi SHAIZ honey khattri Niaz (Harf) PФФJД ЦDΞSHI unnti singh AD Kiran दीपा साहू "प्रकृति" ANSARI ANSARI Utkrisht Kalakaari Kamlesh Kandpal Neel Rajdeep Ravi Ranjan Kumar Kausik Kumar Shaurya Rama Maheshwari बादल सिंह 'कलमगार' Alpha_Infinity शीतल चौधरी(मेरे शब्द संकलन )
read moreAndy Mann
मैंने धर्म को छोड़ा और मानवता को अपना लिया और लोग कहते है मैं नास्तिक हूँ ©Andy Mann #मानवता_धर्म
Suchita Pandey
मानवता ही नहीं रही कोई.. मत मारो इसे किसी धर्म के आड़ पर.. जब देश ही नहीं बचेगा तो क्या शमशान में रहोगे.. #मानवता_धर्म #सुचितापाण्डेय मानवता को मत मारो किसी धर्म के आड़ पर.. जब देश ही नहीं बचेगा तो क्या शमशान में रहोगे..
#मानवता_धर्म #सुचितापाण्डेय मानवता को मत मारो किसी धर्म के आड़ पर.. जब देश ही नहीं बचेगा तो क्या शमशान में रहोगे..
read moreVandana
कहते हैं कि पाप से नफरत करो पापी से नहीं, बुराई से नफरत करो बुरे से नहीं, मगर समाज हीन भावना से देखता है पापी को बल्कि ऐसा कोई व्यक्ति नहीं जिसने पाप ना किया हो.... अपनी पूरी जिंदगी की जर्नी में कभी कोई झूठ बोलता है। कोई धोखा देता है.. कोई भ्रष्टाचार करता है..कोई अपने शब्दों से किसी के हृदय आहत करता है.. कोई किसी का अपमान करता है.... और यहां दौड़ चलती है कम ज्यादा की... फलाने व्यक्ति से मैंने तो कम झूठ बोला है कम पाप किया है।
मगर समाज हीन भावना से देखता है पापी को बल्कि ऐसा कोई व्यक्ति नहीं जिसने पाप ना किया हो.... अपनी पूरी जिंदगी की जर्नी में कभी कोई झूठ बोलता है। कोई धोखा देता है.. कोई भ्रष्टाचार करता है..कोई अपने शब्दों से किसी के हृदय आहत करता है.. कोई किसी का अपमान करता है.... और यहां दौड़ चलती है कम ज्यादा की... फलाने व्यक्ति से मैंने तो कम झूठ बोला है कम पाप किया है।
read moreVandana
जब प्रेम पूर्ण रूप से प्रति फलित हो जाता है तो वासना तिरोहित हो जाती है अतिकामुक होना प्रेम की अपूर्णता की निशानी है जिसके भी जीवन में प्रेम का अभाव रहा होगा उसे वासना जल्दी पकड़ती हैं। प्रेम की अपूर्णता ही कामुकता बढ़ाती है। जब तुम्हें पूर्ण तरह प्रेम मिल जाता है। हृदय में संतोष भाव उत्पन्न हो जाता है। तब वासना व्याधि में नहीं परिवर्तित होती
जिसके भी जीवन में प्रेम का अभाव रहा होगा उसे वासना जल्दी पकड़ती हैं। प्रेम की अपूर्णता ही कामुकता बढ़ाती है। जब तुम्हें पूर्ण तरह प्रेम मिल जाता है। हृदय में संतोष भाव उत्पन्न हो जाता है। तब वासना व्याधि में नहीं परिवर्तित होती
read moreVandana
सबसे ज्यादा सर्वाइवल मोड में रहते हैं स्ट्रीट डॉग,, सात आठ बच्चे होते हैं उनमें से मुश्किल से ही एक बच पाता है। जहां भी आपको कुत्ते के बच्चे अभी ताजा हुए दिखें तो उनको हेल्प जरूर करें उनको दूध दवा खाना और उनको रहने के लिए सुरक्षित स्थान दें दया ही परम धर्म है🙏❤️ #दया_की_भावना #मानवता_धर्म #प्रेमव्यवहार #प्राणी
#दया_की_भावना #मानवता_धर्म #प्रेमव्यवहार #प्राणी
read moreVandana
यूक्रेन में ज्यादा आबादी रसियन लोगों की है फिर भी एक ही जाति के लोग होने के कारण आपस में लड़ रहे हैं,,, एकजुटता हमेशा आपस में होनी चाहिए जाती धर्म समुदाय से ऊपर मानव धर्म है,,, जब मानव सिविलाइजेशन शुरू हो रही थी तो इंसान इतना सभ्य नहीं था समय-समय पर गुरु महान लोगों ने आकर सभ्यता का प्रचार प्रसार किया हमें मानव धर्म सिखाया और धर्म बनाकर हमें एक रहा दिखाई आज धर्म के नाम पर झगड़े होते हैं बटवारा होता है मारकाट होती है धर्म तो हमें सभ्य इंसान बनाने के लिए शुरू हुआ था जो आज हम अंधे होकर धर्म को फॉलो कर रहे हैं तो कभी इतिहास को खंगाले कि पहले कैसे जंगली मारकाट करने वाले लोग औरतों को जिंदा जलाने वाले लोग औरतों को उठाने वाले लोग समाज एकदम विध्वंसक था
जब मानव सिविलाइजेशन शुरू हो रही थी तो इंसान इतना सभ्य नहीं था समय-समय पर गुरु महान लोगों ने आकर सभ्यता का प्रचार प्रसार किया हमें मानव धर्म सिखाया और धर्म बनाकर हमें एक रहा दिखाई आज धर्म के नाम पर झगड़े होते हैं बटवारा होता है मारकाट होती है धर्म तो हमें सभ्य इंसान बनाने के लिए शुरू हुआ था जो आज हम अंधे होकर धर्म को फॉलो कर रहे हैं तो कभी इतिहास को खंगाले कि पहले कैसे जंगली मारकाट करने वाले लोग औरतों को जिंदा जलाने वाले लोग औरतों को उठाने वाले लोग समाज एकदम विध्वंसक था
read moreVandana
सब जुड़े हैं एक दूजे की डोर से बंधे हैं अदृश्य ऊर्जाओं से,,, पूरा कैप्शन में जैसे किसी की चंद बातों से हमारा मूड खराब हो जाता है,,, वैसे ही किसी की मीठी अच्छी प्रशंसा युक्त की बातों से हमारा दिन बन जाता है,,, जिस तरह खुशबू से सांसे महक जाती हैं जिस तरह रंगों से आंखें चहक जाती हैं,,, जिस तरह संगीत से हृदय भाव विभोर होकर अनुपम अनुभूति देता है,,,
जैसे किसी की चंद बातों से हमारा मूड खराब हो जाता है,,, वैसे ही किसी की मीठी अच्छी प्रशंसा युक्त की बातों से हमारा दिन बन जाता है,,, जिस तरह खुशबू से सांसे महक जाती हैं जिस तरह रंगों से आंखें चहक जाती हैं,,, जिस तरह संगीत से हृदय भाव विभोर होकर अनुपम अनुभूति देता है,,,
read moreभुवनेश शर्मा
सूरज की तपन अब तेज होने को है, समस्त प्राणी जन धूप से परेशान होने को है, प्रकृति का नियम है ऋतुओं का बदलना, इंसानियत का धर्म है प्यासे को पानी देना, नदियां-तालाब सब सूख जाएंगे, प्राणी जन के साथ साथ पंछी भी घबराएंगे, इंसानों के लिए तपती गर्मी में प्यास बुझाने के लिए, प्याऊ हर कोने-कोने में लगाए जाएंगे, अपनी प्यास बुझाने के चक्कर में पंछी इधर से उधर जाएंगे, न जाने कितने पंछी दो बूंद पानी की आस में प्यासे ही मर जाएंगे, एक चिड़िया का निवेदन सुनो लो दुनिया वालों, भीषण गर्मी अपनी रफ्तार पकड़ने को है हम बेजुबान पंछी पानी के लिए तरसने को हैं, जब तुम मटकी अपने घर में लाओ, एक कुण्डी हमारे लिए भी ले आना, प्यास हमारी बुझ जाएगी कष्ट हमारे मिट जाएंगे, भीषण गर्मी के यह दिन आप लोगों के छोटे से प्रयास से आसानी से हमारे कट जाएंगे!! प्रियतम कुण्डी -पानी भरने का पात्र गर्मियों के दिन है कृपया सब लोग अपने घरों में जीव जंतुओं के लिए पानी की व्यवस्था अवश्य करें क्योंकि मानवता ही प्रथम धर्म है! ❣️❣️🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏 #चिड़ियाँ #पानी #मानवता_धर्म #जीवन #सहायता
कुण्डी -पानी भरने का पात्र गर्मियों के दिन है कृपया सब लोग अपने घरों में जीव जंतुओं के लिए पानी की व्यवस्था अवश्य करें क्योंकि मानवता ही प्रथम धर्म है! ❣️❣️🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏 #चिड़ियाँ #पानी #मानवता_धर्म #जीवन #सहायता
read more