Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best फनकार Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best फनकार Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutनन्हा फनकार के प्रश्न उत्तर, फनकार का अर्थ, नन्हा फनकार प्रश्न उत्तर, नन्हा फनकार,

  • 13 Followers
  • 14 Stories

Anuranjan Kumar

#फनकार और प्यार

read more

Insprational Qoute

चलो इन खूबसूरत रंगों से एक मूरत बनाते हैं,
इस मूरत में लगा चाँद-तारे,हीरे और मोती से इसे सजाते हैं,
चल एक बार निहार लू उसको कहि कोई कमी न रह जाये,
ऐसा ही हुआ मेरे मन के मंदिर में उसकी सूरत तो निर्मल जल की भांति सी थी,
उसे तो इन खूबसूरत रंगों की जरूरत भी न थी वो तो इन रंगों से भी खूबसूरत दुनिया में मात्र एक ही थी,
 #माँ  #रंग #चित्रकार #फनकार

shailesh jha( सांझ_शैलेश)

मैं अजब फनकार हूं साहब, तुम लाख यतन‌ कर लो,
मैं तो डूब ही जाऊंगा, तुम्हारी दिल कि गहराई में।
और कैसे रोकेंगे डूबने से मुझे,
न भूलो कि तुम्हें तैरने का इल्म नहीं है। #इल्म #तैराक #फनकार #गहराई

अविनाश पाल 'शून्य'

थोड़ा सा शायर 
और थोड़ा सा चित्रकार हूँ मैं,
ख्वाब आखों में लिये 
अधूरा सा फनकार हूँ मैं। #स्वरचित©
#शायर #चित्रकार
 #ख्वाब #आँखोंमें
 #थोड़ासा
 #शून्य
#फनकार

अविनाश पाल 'शून्य'

थोड़ा सा शायर और थोड़ा सा चित्रकार हूँ मैं,
ख्वाब आखों में लिये अधूरा सा फनकार हूँ मैं। #स्वरचित © #शून्य #शायर #चित्रकार #थोड़ासा #ख्वाब  #आखों #फनकार

karthik r

एक उंगली पे नचाते थे ज़माने भर को हम किसी दौर मे #फनकार हुआ करते थे

read more

Purohit Nishant

छोटी सी बात पे ख़ुश होना मुझे आता था पर बड़ी बात पे चुप रहना तुम्ही से सीखा क़लम को समर्पित फनकारों को याद करने का एक प्रयास... #जन्मदिन_विशेष #जेहरा_निग़ाह #फनकार #हिन्दी_युग #nojoto2021 #बोलो_दिल_से PREM Kumbhkar silsila e mohobbat7 Aditya Raj SanDeepDing Manjeet Gupta

read more

praveen

ऊपर वाला भी गजब कर रहा हैं
नयाब सितारों से अपनी महफ़िल सजा रहा है 
चुन चुन के हिरे को 
अपने महफ़िल की शोभा बना रहा है,
कमी थी फ़नकारों की 
अब उनकी बस्ती बसा रहा है #महफिल 
#फनकार 
#नायाब 
#सितारों 
#RIPRahatIndori

Ak Amit Rajak

ये #फन आदमी का किसी #मुल्क का नहीं मैं सोचता हूँ सब लोग #फनकार ही होते #सरहदों पर गोलियों की तर्ज़ पर हम भी मुशायरे में #मशगूल सभी यार ही होते

read more
ये फन आदमी का किसी मुल्क का नहीं
मैं सोचता हूँ सब लोग फनकार ही होते

सरहदों पर गोलियों की तर्ज़ पर हम भी
मुशायरे में मशगूल सभी यार ही होते ये #फन आदमी का किसी #मुल्क का नहीं
मैं सोचता हूँ सब लोग #फनकार ही होते

#सरहदों पर गोलियों की तर्ज़ पर हम भी
मुशायरे में #मशगूल सभी यार ही होते

Shreeya Dhapola

फनकार की कद्र नहीं यहां
बस अदाओं की होती है

सुनाओ फिर तुम कुछ भी
तालियां खूबसूरती को मिलती है

A_tale_for_you #nojotohindi #nojotonews #nojoto #thoughts #फनकार #4liners
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile