चलो इन खूबसूरत रंगों से एक मूरत बनाते हैं, इस मूरत में लगा चाँद-तारे,हीरे और मोती से इसे सजाते हैं, चल एक बार निहार लू उसको कहि कोई कमी न रह जाये, ऐसा ही हुआ मेरे मन के मंदिर में उसकी सूरत तो निर्मल जल की भांति सी थी, उसे तो इन खूबसूरत रंगों की जरूरत भी न थी वो तो इन रंगों से भी खूबसूरत दुनिया में मात्र एक ही थी, #माँ #रंग #चित्रकार #फनकार