Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best मशगूल Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best मशगूल Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutमशगूल meaning in english, मशगूल,

  • 33 Followers
  • 37 Stories

Krish Vj

हम बड़े मशगुल थे
उनकी यादों में 
पता ही नहीं लगा
कब इतनी दूर निकल आए #यादें #मशगूल #yqhindi #yqbhaijan #yqquotes #yqdidiquotes #aishwaryarai

Mayaank Modi

दोनों ही कूसूरवार है जानां,
इस ज़माने में ।
तुमने देर कर दी,
रौशनी लाने में ।
और हम मशगूल रहे,
दीये बनाने में ।। #जानां #दीये #मशगूल #जमाने़_में #yqbaba #yqhindi #yqdidi

soul search

दो-चार दिन शोक मनाओगे
 फिर अपने रास्ते अपने पैर बढ़ाओगे 
कौन किसके लिए कब रुका है
आखिर तो सबका ही सिर झुका है
 मुकद्दर को अपनी कौन लड़े 
वह देखो लाखों हैं खड़े 
अपनी लड़ाई लड़ते
 जिंदगी की मशगूल बातों में पड़ते 
भूल कर उस दरवाजे को
 जिस को पार करने को 
ना कोई है आतुर जाने को 
पर जानिब क्या कहिए
 बस देखते रह जाओगे 
दो-चार दिन शोक मनाओगे
 फिर अपने रास्ते ,अपने पैर बढाओगे। #मशगूल #मुकद्दर #शोक #बस #जानिब

Pankaj Singh Chawla

कुछ चेहरों के पीछे फरेब छिपा होता है,
रंग बदल लें कब गिरगिट की तरह मालूम न होता है,
भूल जाता है इंसान तब खुद को,
मशगूल जब दूसरों की ज़िंदगी में हो जाता है।। #चेहरा  #फरेब #ज़िंदगी #मशगूल #yqbaba #yqdidi #yqpowrimo #pchawla16

Pankaj Singh Chawla

सोह्निये नी तेरा गरूर वेख के,
दिल होई जाउँदा मशगूल तेरा नूर वेख के,
चुम लवां तेरे माथे नु मैं कोल बैठे के।।  #नूर #yqbaba #yqpaaji
#yqdidi #yqpowrimo #pchawla16 #दिल #मशगूल

Pankaj Singh Chawla

कोई आता ही नही,
रौनक लगाता ही नही,
सब मशगुल है ज़िन्दगी में अपनी,
कोई दो पल साथ निभाता ही नही।। #रौनक #मशगूल  #साथ #yqbaba #yqdidi #yqpaaji #pchawla16 #yqpowrimo

Vishal Dixit

हम तो गर्म एहसासों में मशगूल हो गए थे,
और यह बारिश आज फिर पुराने जज्बातों को नमी दे गई। #पुरानी_यादें #मशगूल #yqbaba #yqdidi

Vishal Dixit

जज्बात बर्फ से हो गये हैं ज़माने के,
दिल जला कर पिघलाने में लोग मशगूल हैं #जज्बात #बर्फ #मशगूल #yqbaba #yqdidi #instawriters #igwriters #igwritersclub

अविनाश पाल 'शून्य'

जनवरी की खुशी में इतना मशगूल हो गया, 
ऐ दिसम्बर अब तूँ बहुत याद आ रहा । #सर्वाधिकारसुरक्षित #स्वरचित ©
#जनवरी #दिसम्बर #मशगूल #खुशी #याद #शून्य

Deepak Giri

के तुमको छोड़ दें तुम खुद में ही मशगूल अच्छे हो
खयाल आया था जब तुमको तुम्ही में उलझा पाया था #उलझन #uljhan #मशगूल #mashgool #awake #nightthoughts
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile