Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best kkRosySumbria Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best kkRosySumbria Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutsmiley face with rosy cheeks, how to get pink rosy lips naturally, how to get rosy lips, rosy and grey, rosy and jerry,

  • 1 Followers
  • 8 Stories

Writer1

Happy valentine's day
❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️

आकुल हृदय में  इश्क़  ए  खुमार  होता,
फिर शब ओ शहर‌ का किसे इंतजार होता,

तुम जागते रहते जुगनू की तरह रात भर,
दिल  में प्यार का  नसीम  ए  बाहर होता,

राह‌  ए  उल्फत  में जीवन- संगिनी  बनती,
गमों के बादल छटकते मौसम ए बहार होता,

अख़्लाक़ ओ तहज़ीब सीख रही हैं फिज़ा भी,
रुखसार को छेड़ने का सिर्फ़ तू ही हकदार होता,

रुह से रूह का बंधन है मेरे हमदम,
हर लिहाज़ जज़्बातों समक्ष तेरे इख्तियार होता,

कायनात की आरज़ू कहां की हैं हमने,
आगोश में बस जुरअत ए इज़हार होता।— % & रचना: 8
#kkrosysumbria
#जश्न_ए_इश्क़
#kkजश्न_ए_इश्क़
#विशेषप्रतियोगिता
#कोराकाग़ज़
#kkvalentineweek2022
अख़्लाक़: शिष्टाचार

Writer1

Happy Kiss Day

देकर चुम्बन ललाट पर मुझे पूर्ण ‌कर दिया,
सालों के रिश्तों को फिर से संजीव कर दिया,

छू कर मेरी रूह को तुमने ख्यालों से भर दिया,
मेरे डगमगाते कदमों को  हौंसले  से  भर  दिया,

इस  कदर असरसार है  तेरी  छवी  साथीया,
भीड़ में भी  तेरी चाह ने  अकेला  कर  दिया।— % & रचना: 7
#kkrosysumbria 
#kkजश्न_ए_इश्क़ 
#collabwithकोराकाग़ज़ 
#जश्न_ए_इश्क़ 
#विशेषप्रतियोगिता 
#कोराकाग़ज़

Writer1

Happy Hug Day

अजनबी का एतिमाद सबब कुछ भी नहीं,
दर्द दुश्मनी की बस झूठी सी,

ना पूछिए अहल ए हुनर रहबर कुछ भी नहीं,
उम्मीद ए साज़ पर बस झूठी सी,

वादा है वसल का दावा असल कुछ भी नहीं,
शब ए  हिज्र आतिश ए इश्क़ झूठी सी,

नाजिर प्यार का नजराना बद- अहद कुछ भी नहीं,
आगोश में ले लो चाहे धड़कनों की चाहत हो झूठी सी।— % & रचना: 6
#kkrosysumbria 
#collabwithकोराकाग़ज़ 
#विशेषप्रतियोगिता 
#kkजश्न_ए_इश्क़ 
#जश्न_ए_इश्क़

Writer1

वादा ओ उम्र

(Happy promise day)
🤝🤝🤝🤝🤝🤝🤝🤝🤝

बंधन दिलों के बंध गए नई मिली मंजिल,
निश्चित  प्रेम‌  छलक हृदय हुआ धवल,

तकाज़े‌ पवित्र नफ़्स के यूं तख्लीक हुए,
अनवरत प्रेमधरा कि मानो हो प्रति फल,

ललाट पर  सजा  सिंदूरी  कुम - कुम,
 प्रेम स्पर्श कर रंगदो मेरा मुस्तकबिल़,

वादा ओ उम्र साथ का कर हमनशी,
बिस्मिल हुई रुह को हो‌ फस्ल ए गुल।— % & रचना: 5
#kkrosysumbria 
#कोराकाग़ज़ 
#collabwithकोराकाग़ज़ 
#kkजश्न_ए_इश्क़ 
#जश्न_ए_इश्क़ #विशेषप्रतियोगिता

Writer1

(Happy Teddy Day)
🧸🧸🧸🧸🧸🧸🧸

तुमसे नज़रें क्या मिली जाने जां,
मेरा हर दिन ही मौसम सुहाना हो गया,
हर दिन बीत रहा था एक जैसा,
 तुझे देख के Rose Day  का बहाना हो गया।

दिल में जज्बात तो ने ली करवट,
भावनाएं मचलने लगी,
दिल से रहा ना गया इज़हार ए इश्क हो गया।
                           (Propose day)

मोहब्बत का कारवां आगे बढ़ा तो,
सोचा कि कुछ उपहार भेंट किए जाए,
पसंद ना आया कोई उपहार तो खुद को मेरा टैडी बना दिया।
                                          (Teddy day)
उफ्फ यह प्यार के उठते हुए वलवले ,
हर नजर हर जगह बस तू ही तू नज़र आए,
इश्क़ में अच्छे भले इंसान को निकम्मा बना दिया।— % & रचना: 4
#kkrosysumbria 
#kkजश्न_ए_इश्क़ 
#collabwithकोराकाग़ज़ 
#विशेषप्रतियोगिता 
#kkvalentinesweek2022 
#कोराकाग़ज़

Writer1

मिठास इश्क़ की
🍫🍫🍫🍫🍫🍫🍫
(हैप्पी चॉकलेट डे)

तेरे प्यार का सिल्की स्पर्श,
चॉकलेटी एहसास हूंँ मैं,

दुनिया की नज़र से बचा के,
कुछ खास हूंँ मैं,

तेरी धड़कनों में बसी प्रेम-ध्वनि,
तेरा आश्वास हूंँ मैं,

तेरे लबों की हसीन सुर्खियां,
तेरी प्यार‌ की मिठास हूँ मैं,

उम्र भर का संबंध हमारा,
अटूट विश्वास हूँ मैं,

रंगभीनी डूबी तेरे प्यार में,
तेरी भावनाओं का लिबास हूँ मैं,

चेतना‌ की मनोवृत्ति तुझ से,
तेरी उम्मीद ओ आस हूँ मैं।— % & रचना: 3
#kkRosySumbria
#collabwithकोराकाग़ज़ 
#जश्न_ए_इश्क़ 
#विशेषप्रतियोगिता 
#kkजश्न_ए_इश्क़ 
#kkvalentinesweek2022 
#कोराकाग़ज़

Writer1

(इज़हार ओ सनम)
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
Happy propose day

बीत गए कई साल हर बार तुझसे ही प्यार हुआ,
शादी के 20 साल बाद भी तुम से इज़हार हुआ,
माना के वक्त का पहिया चलता रहा बार - बार,
हमारा रिश्ता वक्त की कसौटी पे और गुलज़ार हुआ।

वो मुसीबत के वक्त में मुझको प्यार से सहलाना,
बहते हुए अश्कों को मुस्कुराहट का रूप दिलाना,
याद है मुझे आज भी मेरा हर बात पर मुंह फुलाना,
नए अंदाज से इज़हार  ए  मोहब्बत कर अपनाना।

बस भी करो पिया  अब हमसे यूं यह प्यार जताना,
जवां हो चुके बच्चे हमारे हमारी मोहब्बत का नज़राना,
आज फिर तुमने प्रेम लिप्सा में इज़हार ए इकरार कर,
याद दिला दिया हमें बीती यादो का प्यार भरा ज़माना ।— % & रचना: 2
Happy propose Day
#kkRosySumbria
#collabwithकोराकाग़ज़ 
#जश्न_ए_इश्क़ 
#kkजश्न_ए_इश्क़ 
#इज़हार_ए_इश्क़ 
#विशेषप्रतियोगिता

Writer1

फूलों सा महक उठा मेरा दिल का खियाबां
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
(Happy rose day)

लो फिर  सज ‌उठी  महफ़िल तेरा ज़िक्र जो हुआ,
कुछ कहे महताब तो कुछ कहे बादल झुका हुआ,

इंतज़ार में तेरे फूलों सा महक उठे गुलिस्तां मेरा,
उफफ यह इज़हार ओ सनम जुबां‌ पे रूका हुआ,

शाम के साहिलों पर मधुबन में रास रचाए कान्हा,
आस्था दिल  में रख जनू ए इश्क़ मेरा राधा हुआ,

हमेशा महके गुलाब सा तेरे मेरे प्यार का  हसीन मौसम,
हृदय ध्वनि को हर बार तेरे स्पर्श का ही एहसास हुआ,

चल दिल की धड़कनों को अब थाम ले " रोज़ी"
प्यार भरे मौसम में हसीन दिनों का आग़ाज़ हुआ।— % & रचना: 1
Rose Day
#kkRosySumbria
#collabwithकोराकाग़ज़ 
#जश्न_ए_इश्क़ 
#विशेषप्रतियोगिता 
#kkजश्न_ए_इश्क़ 
#valentinesweek2022

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile