Nojoto: Largest Storytelling Platform

(इज़हार ओ सनम) 🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹 Happy propose day

(इज़हार ओ सनम)
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
Happy propose day

बीत गए कई साल हर बार तुझसे ही प्यार हुआ,
शादी के 20 साल बाद भी तुम से इज़हार हुआ,
माना के वक्त का पहिया चलता रहा बार - बार,
हमारा रिश्ता वक्त की कसौटी पे और गुलज़ार हुआ।

वो मुसीबत के वक्त में मुझको प्यार से सहलाना,
बहते हुए अश्कों को मुस्कुराहट का रूप दिलाना,
याद है मुझे आज भी मेरा हर बात पर मुंह फुलाना,
नए अंदाज से इज़हार  ए  मोहब्बत कर अपनाना।

बस भी करो पिया  अब हमसे यूं यह प्यार जताना,
जवां हो चुके बच्चे हमारे हमारी मोहब्बत का नज़राना,
आज फिर तुमने प्रेम लिप्सा में इज़हार ए इकरार कर,
याद दिला दिया हमें बीती यादो का प्यार भरा ज़माना ।— % & रचना: 2
Happy propose Day
#kkRosySumbria
#collabwithकोराकाग़ज़ 
#जश्न_ए_इश्क़ 
#kkजश्न_ए_इश्क़ 
#इज़हार_ए_इश्क़ 
#विशेषप्रतियोगिता
(इज़हार ओ सनम)
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
Happy propose day

बीत गए कई साल हर बार तुझसे ही प्यार हुआ,
शादी के 20 साल बाद भी तुम से इज़हार हुआ,
माना के वक्त का पहिया चलता रहा बार - बार,
हमारा रिश्ता वक्त की कसौटी पे और गुलज़ार हुआ।

वो मुसीबत के वक्त में मुझको प्यार से सहलाना,
बहते हुए अश्कों को मुस्कुराहट का रूप दिलाना,
याद है मुझे आज भी मेरा हर बात पर मुंह फुलाना,
नए अंदाज से इज़हार  ए  मोहब्बत कर अपनाना।

बस भी करो पिया  अब हमसे यूं यह प्यार जताना,
जवां हो चुके बच्चे हमारे हमारी मोहब्बत का नज़राना,
आज फिर तुमने प्रेम लिप्सा में इज़हार ए इकरार कर,
याद दिला दिया हमें बीती यादो का प्यार भरा ज़माना ।— % & रचना: 2
Happy propose Day
#kkRosySumbria
#collabwithकोराकाग़ज़ 
#जश्न_ए_इश्क़ 
#kkजश्न_ए_इश्क़ 
#इज़हार_ए_इश्क़ 
#विशेषप्रतियोगिता
mrsrosysumbriade8729

Writer1

New Creator